त्यौहार (Festival) का नाम सुनते ही चेहरे पर अलग सी ख़ुशी और चमक आ जाती है. त्योहार वाले दिन पूजा-पाठ के साथ ही अच्छे-अच्छे पकवान भी बनते हैं. बस इन्हीं छोटी-छोटी सी चीज़ों से कोई भी दिन एक ख़ुशनुमा फ़ेस्टिवल बन जाता है. हांलाकि, कई जगहों पर त्यौहार का एक दूसरा रूप भी है. कुछ लोगों के लिये फ़ेस्टिवल ख़ुशियों की नहीं, बल्कि दर्द की सौगात लेकर आता है. हम ऐसा इसलिये कह रहे हैं, क्योंकि दुनिया के कई हिस्सों में अजीबो-ग़रीब त्यौहार भी मनाये जाते हैं.
इन त्यौहारों में मिठाइयों और पार्टी की जगह भयंकर चीज़ें की जाती हैं, जिसे देख कर किसी की भी रूह कांप जाये.
ये भी पढ़ें: एक गांव, जहां मुसलमान लेते हैं ‘रथ यात्रा’ में हिस्सा और हिन्दू मनाते हैं मुस्लिम त्यौहार
1. बेबी जंपिंग फ़ेस्टिवल (स्पेन)
स्पेन (Spain) में ये फ़ेस्टिवल आज से नहीं, बल्कि 17वीं शताब्दी से मनाया जाता आ रहा है. इस त्यौहार में नवजात बच्चों को ज़मीन पर लिटाया जाता है. इसके बाद पुरुष उनके ऊपर से छलांग लगाते हैं. ऐसे करके बच्चों को बुरी शक्तियों से बचाया जाता है.
2. वेजीटेरियन फ़ेस्टिवल (थाईलैंड)
वेजीटेरियन फ़ेस्टिवल (Vegetarian Festival) में 9 देवताओं को प्रसन्न करने के लिये वहां के लोग ख़ुद के प्राणों की आहूती देने के लिये तैयार हो जाते हैं. तस्वीर देख कर आप त्यौहार के दर्द को महसूस कर सकते हैं.
3. मछरों का फ़ेस्टिवल (टेक्सास)
ये अजीबोग़रीब त्यौहार टेक्सास के क्लूट में आयोजित किया जाता है, जिसमें 3 दिन तक बेहद बेतूके और विचित्र खेल खेले जाते हैं.
4. बोलस दे फुएगा (साल्वाडोर)
साल्वाडोर के इस त्यौहार में लोग एक-दूसरे के ऊपर आग (Fire) के गोले फेंकते हैं. मतलब सीधे तौर पर मौत को दावत देते हैं.
5. कैट फूड फ़ेस्टिवल (पेरू)
पेरू में आयोजित इस त्यौहार बिल्लियों का मांस खाने का चलन है.
6. थिमिथि (तमिलनाडु)
तमिलनाडु में ये त्यौहार दिवाली से एक हफ़्ते पहले ही मनाया जाता है. त्यौहार में महिला और पुरुष द्रौपदी मां का आर्शीवाद लेने के लिये आग के अंगरों पर चलते हैं.
7. थाईपुसम (तमिलनाडु)
दक्षिण भारत में मनाये जाने वाले इस त्यौहार में भक्त अपने देवताओं को ख़ुश करने के लिये नुकीली चीज़ें शरीर में चुभाते हैं.
8. बुल्स रनिंग (स्पेन)
इस त्यौहार में सड़कों पर इंसानों के पीछे बैल दौड़ रहे होते हैं और लोग उनसे जान बचाने के लिये भाग रहे होते हैं.
ये भी पढ़ें: बिना पटाखों के दिवाली मनाने के 9 तरीके, क्योंकि दीपावली पटाखों का नहीं, रौशनी का त्योहार है
बाबा रे बाबा ऐसे भी क्या त्यौहार, जो इंसान की जान ही ले लें.