इतिहास के क़िस्से और बातें हमेशा से ही लोगों को आकर्षित करती आई हैं. इतिहास में दिलचस्पी रखने वाले लोग उसके बारे में जितना जानें उन्हें कम लगता है. इसलिये हम भी बार-बार आपके लिये इतिहास से जुड़ी बातें और तथ्य लेकर आ जाते हैं. इतिहास की इस लंबी-चौड़ी लिस्ट में आज हम बात करेंगे मुग़ल शासक जहांगीर की.

अक़बर के बाद उनके बेटे सलीम को ही राजकाज की कमान सौंपी गईं थी, जिन्हें लोग जहांगीर के नाम से जानते हैं. जहांगीर उन शासकों में से थे, जो किसी के साथ भी अन्याय होता नहीं देख सकते थे. इसलिये उन्हें न्याय की जंजीर भी कहा जाता था. कई लोगों के लिये शायद नई बात हो सकती है. इसलिये आज हम आपसे जहांगीर से जुड़ी वो बातें शेयर करेंगे, जिससे आप अब तक वाकिफ़ नहीं होंगे.

1. सूफ़ी संत शेख़ सलीम के नाम पर अक़बर ने अपने बेटे का नाम सलीम रखा था.  

wikipedia

2. जहांगीर चौथे मुग़लबादशाह थे, जिन्हें वैज्ञानिक सम्राट के रूप में भी जाना जाता है.

asianreviewofbooks

3. जहांगीर एक नेचर लवर भी थे और इसी प्रेम की वजह से उन्होंने कश्मीर में शालीमार बाग का निर्माण कराया था. 

mintageworld

4. 1605 के आस-पास जहांगीर ने जनता के लिये कई क़ानूनों में बदलाव करवाये. इसके साथ ही नाक, कान काटने जैसी सजायें भी माफ़ करवा दीं. 

quora

5. जहांगीर के शासनकाल में ही हॉकिंस और सर टॉमस जैसे यूरोपीय यात्रियों ने भारत की यात्रा की थी.  

georgiaencyclopedia

6. जहांगीर को कांगड़ा किले के ज्वालामुखी मंदिर को नष्ट करने का दोषी भी माना जाता है. 

holidayrider

7. जहांगीर के शासनकाल को चित्रकला का स्वर्णकाल भी कहा जाता है. कहते हैं कि वो चित्रकारी के शौक़ीन थे.  

bloomsbury

8. नूरजहां द्वारा जहांगीर के मक़बरे का निर्माण कराया गया था. 

culturalindia

तो ये थीं जहांगीर से जुड़ी वो बातें जो शायद आप में से अधिक लोगों को न पता हों. हो सकता है कि कुछ लोग जानते भी हों. ख़ैर, जैसा भी हो अपनी राय ज़रूर बताइयेगा.