अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा(NASA) ग्रहों से जुड़ी कुछ अमेजिंग तस्वीरें और जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. #EarthDay आने वाला है. इस मौक़े पर नासा ने नीले ग्रह यानी पृथ्वी की कुछ अद्भुत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. 

साथ ही उसने ऐलान किया कि जो लोग पृथ्वी की कुछ शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करेंगे उन्हें आने वाले #EarthDay जो कि 22 अप्रैल को है वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करेंगे.

नासा के ये ट्वीट करने भर की देर थी कि दुनियाभर के लोगों ने पृथ्वी की कुछ अद्भुत तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दीं. पृथ्वी के कोने-कोने से आई इन तस्वीरों को देख आप इसकी सुंदरता की सराहना करने से ख़ुद को रोक नहीं पाएंगे. ये देखिए: 

1. यूगांडा 

2. स्कॉटलैंड 

ये भी पढ़ें: ये 15 फ़ोटोज़ प्रगति मैदान बनने की पूरी गाथा बता रही हैं

3. डेनवर 

ये भी पढ़ें: पहले विश्व युद्ध में शामिल भारतीय सैनिकों की 12 तस्वीरें, जिनमें सिर्फ़ वीरता की झलक दिख रही है

4. Pyrenees Mountain Range

5. यूके

6. कैलिफ़ोर्निया

7. मुंबई

8. नॉर्वे

9. जंजीरा फ़ोर्ट महाराष्ट्र

10. वरमोंट यूके

11. अफ़्रीका

12. पैंगोंग लेक लद्दाख़

13. एक सनसेट की शानदार तस्वीर

14.  रात को ली गई एक खेत की तस्वीर

15. पेरू

आपके पास भी पृथ्वी की ख़ूबसूरती को बयां करती कोई तस्वीर हो तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर शेयर करना.