Barish Quotes And Shayari: मई-जून की चिलचिलाती गर्मी के बाद जब बारिश का मौसम आता है, तब किसान से लेकर बच्चे-बूढ़े-जवान सभी के चेहरों पर मुस्कान ले आता है. लोग अकसर कहते हैं, बारिश अपने साथ कई प्रकार की ख़ुशियां, आशाएं, उत्साह, उमंग, प्रेरणा और अवसर ले के आती हैं. बारिश के मौसम में प्यार की एक अलग ही अनुभूति होती है. बारिश के इस मौसम में कोई प्यार के रंग में डूब जाता है, तो कोई दिल टूटने से अपने आंसुओं को छिपाता है.
जब हम छोटे थे तब बिना किसी झिझक के बारिश के पानी में भीगते थे, कागज़ से बनाई अपनी नाव को बारिश के पानी में चलाते थे. तब ऐसा लगता था कि पूरे जहां की खुशियां हमें बारिश के बूंदों से मिल गई. पर जब हम बड़े हो जाते हैं और ज़िम्मेदारियां आ जाती हैं, तब उसी बारिश में भीगने से डरते हैं कि कहीं बीमार न पड़ जाएं.

इस आर्टिकल में हम आपके लिए बारिश शायरी, बारिश स्टेटस, बारिश लव शायरी, Barish Shayari in Hindi, Barish Status in Hindi, Barish Quotes in Hindi, Barish Love Shayari, Rain Shayari in Hindi, Raining Shayari in Hindi, Barsat Shayari आदि पेश करेंगे जिन्हें आप अपने करीबियों के साथ शेयर कर सकते हैं. 

तो आइये बढ़ते Barish Quotes And Shayari की ओर- 

बारिश कोट्स और शायरी – Barish Quotes And Shayari In Hindi   

1. बूंदे बारिश की यूं जमीन पर आने लगीं, 

सोंधी सी महक़ माटी की जगाने लगीं, 
हवाओं में भी जैसे मस्ती छाने लगी, 
वैसे ही हमें भी आपकी याद आने लगी

2. आज मेरी पूरी हुई ख़्वाहिश, 

दिल ख़ुश करने वाली हुई बारिश. 

3.

4. बारिश के मौसम में किसान खुश होता है, 

अगर उससे उसके खेतों की सिंचाई होती है, 
भले बारिश से उसके घर की छत टपकती है.

5. सड़कों पर जमा पानी देखकर, 

शहर की बारिश का पता चलता है, 
जब गांव में बारिश होती है, 
तब बाग़-बगीचों और खेतों में, 
हरियाली ही हरियाली नज़र आती है.

6.

7. ज़मीन जल चुकी है, आसमान बाकी है, 

सूखे कुएं तुम्हारा इम्तहान बाकी है, 
बादलों बरस जाना समय पर इस बार, 
किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी है.

8. सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में, 

ज़्यादा भीगना मत, 
अगर धुल गयी सारी ग़लत फ़हमियां, 
तो बहुत याद आएंगे हम.

9.

बारिश कोट्स – Barish Quotes In Hindi   

10. उस जहां में ग़ुनाह की सज़ा कुछ और है, 

बिन मौसम के बारिश का मज़ा कुछ और है.

11. समझ में नहीं आया बारिश की वो बूंद ख़ुश है या दुखी है, 

जो देखने में बड़ी ख़ूबसूरत लगती है पर पत्तों पर रुकी है.

ये भी पढ़ें: बारिश के मौसम में जो सौंधी सी ख़ुशबू आती है, वैसी ही महक आएगी बारिश पर लिखे इन 14 शेरों से

12.

13. ऐ बारिश, तुझसे शुक्रिया इन कलियों ने कहा है, 

एक तुझसे मिलने के लिए सूरज की गर्मी को सहा है.

14. रास्तों में सफ़र करने का मज़ा आ जाता है, 

जब बारिश का सुहाना मौसम हो जाता है.

15.

16. तुझसे अब बात तक करने को तरस गए हैं हम, 

बिन मौसम हुई बारिश की तरह बरस गए हैं हम.

17. इस तरह बरस जाए ईमान की बारिश, 

लोगों के ज़मीर पर धूल बहुत है.

ये भी पढ़ें:  ये हैं वो 10 ख़याल जो बारिश का नाम सुनते ही आपके दिमाग़ में सबसे पहले आते हैं…

18.

19. अपने रास्ते को कभी भी अपनी मंज़िल मत समझिए,

सिर्फ़ इसलिए कि अभी तूफ़ान चल रहा है,
इसका मतलब ये नहीं कि आप रौशनी की तरफ़ नहीं बढ़ रहे हैं.

20. उन्हें हम किस तरह ग़ुलाब का फूल दें, 

जिसके आने से पहले मानसून ही गुलाबी हो जाए.

बारिश पर शायरी – Shayari On Barish In Hindi   

21.

22. न जाने कहां गई वो हमारे बचपन की अमीरी, 

वो समय था जब बरख़ा के पानी में,
हमारे भी जलपोत चला करते थे.

23. जब बरसात होती है बाहर बैठ लिया करो, 

सोई हुई क़िस्मत खुल जाएगी. 

ये भी पढ़ें: बारिश की बूंदे पड़ते ही इस फूल का रंग बदलने लगता है

24.

25. आज भीगी हैं पलकें किसी की याद में, 

आसमां भी सिमट गया अपने आप में, 
ऐसे गिरी है ओस की बूंदे ज़मीन पर, 
मानो चांद भी रोया है उसकी याद में.

26. बरसात की बूंदे भले ही छोटी-छोटी हों, 

मगर उनके निरंतर बरसने से बड़ी नदियां बन जाती हैं, 
ठीक इसी तरह जीवन में छोटे-छोटे, 
प्रयास बड़े परिवर्तन ला देते हैं.

27.

28. सीज़न है बरसात का, याद आती है आपकी, 

बारिश की हर बूंद में आवाज़ आती है तुम्हारी, 
तेज पवन के चलने से जान हमारी जाती है, 
मौसम है हत्यारा याद तुम्हारी आती है.

29. आज मौसम कितना ख़ुश गंवार हो गया, 

ख़त्म सभी का इंतज़ार हो गया, 
बारिश की बूंदें गिरी इस तरह से, 
लगा जैसे आसमान को ज़मीन से प्यार हो गया.

30.

आशा करते हैं, बारिश पर बने इन ख़ूबसूरत कोट्स और शायरी (Barish Quotes And Shayari In Hindi) को पढ़ने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान आई होगी. 


 Designed By: Nidhi Tiwari