शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती: शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh) का नाम देश के उन क्रांतिकारियों में शामिल है जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बग़ैर अंग्रेज़ी हुक़ूमत के ख़िलाफ़ जंग छेड़ दी थी. आज भी जब हम शहीद भगत सिंह का नाम सुनते हैं तो आंखों के सामने एक ऐसे योद्धा की तस्वीर नज़र आती है जो देश की ख़ातिर कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता था. उन्होंने मात्र 23 साल की उम्र में वतन के लिए अपनी जान क़ुर्बान कर दी थी. भगत सिंह आज भी देश के युवाओं के दिलों में बसते हैं. देश की आज़ादी को अपनी दुल्हन मानने वाले भगत सिंह हमेशा नौजवानों के ‘यूथ आइकन’ बने रहेंगे.