Common Characters From Ramayana And Mahabharata: अगर हिंदू पौराणिक कथाओं में आपकी रुचि है तो आपने गौर किया होगा कि ऐसे कई क़िरदार हैं, जो रामायण और महाभारत दोनों में ही नज़र आते हैं. दिलचस्प ये है कि ये दोनों ही महाकाव्य अलग-अलग समय से ताल्लुक रखते हैं, फिर भी इनमें समान पात्र मिल जाते हैं.

आज हम आपको हिंदू पौराणिक कथाओं के ऐसे ही 12 क़िरदरों के बारे में बताएंगे, जो रामायण और महाभारत दोनों ही जगह नज़र आते हैं.

Common Characters From Ramayana And Mahabharata

1. जाम्बवंत

postoast

रामायण में जाम्बवंत राम की वानर सेना का हिस्सा हैं, उन्होंने हनुमान को अपनी ताकत और शक्ति का एहसास कराया था, जिसे हनुमान श्राप के कारण भूल गए थे. वहीं, महाभारत में वो भगवान कृष्ण के ससुर हैं. कहते हैं कि जाम्बवंत और कृष्ण के बीच 3-4 सप्ताह तक लड़ाई चल रही थी, जब जाम्बवंत थक गए तो उन्हें पता चला कि कृष्ण के असली रूप का पता चला. उन्होंने कृष्ण और उनकी बेटी जाम्बवती को रत्न दिया, जो भगवान कृष्ण की पत्नी में से एक हैं.

2. महर्षि दुर्वासा

postoast

रामायण में दुर्वासा को उनके क्रोध के लिए जाना जाता है. उन्हीं के कारण भगवान राम के भाई लक्ष्मण को अयोध्या छोड़नी पड़ती है. वहीं, महाभारत में उन्हें ऋषि के रूप में वर्णित किया गया है, जो किसी के प्रसन्न होने पर आसानी से वरदान दे देते हैं. कुंती को उन्होंने अथर्ववेद मंत्र सिखाया था, जिससे 3 पांडव हुए.

3. नारद मुनि

postoast

नारद मुनि दोनों महाकाव्यों में अपने गपशप के कारण जाने जाते हैं. रामायण में उन्होंने वाल्मीकि को रामायण लिखने के लिए प्रोत्साहित किया. वहींं, महाभारत में वो उन ऋषियों में से एक थे, जिन्होंने हस्तिनापुर में कृष्ण की शांति वार्ता में भाग लिया था.

4. वायु देव

postoast

वायु देव, जिन्हें वायु के देवता के रूप में भी जाना जाता है, हनुमान और भीम दोनों के पिता हैं. हनुमान को पवनपुत्र और भीम को वायुपुत्र के नाम से जाना जाता है।. उन्हें सौतेले भाई के रूप में जाना जाता है.

5. शक्ति महर्षि

postoast

रामायण में भगवान राम और लक्ष्मण के गुरु वशिष्ठ थे. उनका विवाह अरुंधति से हुआ था और उनका एक पुत्र शक्ति थे. महाभारत में पराशर के पिता के रूप में शक्ति का उल्लेख है, जो विष्णु पुराण के लेखक भी हैं.

Common Characters From Ramayana And Mahabharata

6. मयासुर

postoast

रामायण काल में रावण की पत्नी मंदोदरी के पिता मायासुर थे. वहीं, महाभारत में पांडवों के भवन का निर्माण मायासुर ने ही किया था. इस भवन का नाम मयसभा रखा गया था.

7. महर्षि भारद्वाज

postoast

रामायण में, भगवान राम और सीता ने वनवास की यात्रा की शुरुआत में उनके आश्रम में उनसे मुलाकात की थी. महर्षि ने राम से अपने साथ रहने का अनुरोध किया, लेकिन बहुत विनम्रता से राम ने मना कर दिया और जंगलों में जाने का फैसला किया. वहीं, महाभारत में वो कौरवों और पांडवों के शिक्षक द्रोण के पिता थे.

8. कुबेर

postoast

रामायण में कुबेर को धन के देवता के रूप में जाना जाता है. वे रावण के सौतेले भाई हैं. महाभारत में कुबेर को प्रजापति पुलस्त्य का पुत्र बताया गया है. कहा जाता है कि उनका जन्म गाय से हुआ है.

9. परशुराम

postoast

रामायण में परशुराम का उल्लेख राम-सीता स्वंयवर में मिलता है. वहीं महाभारत में भीष्म पितामह, द्रोणाचार्य और कर्ण के गुरु परशुराम ही थे. 

10. हनुमान

postoast

त्रेता युग में जहां भगवान राम के कार्यों को पूरा कराने में हनुमान जी का बहुत योगदान था. वहीं द्वापर युग में पांडवों का जब वनवास काल चल रहा था, तब एक जंगल में भीम को हनुमान जी मिलते हैं. जंगल में राह चलते भीम का पैर हनुमान जी की पूंछ पर पड़ जाता है. भीम उनसे पूंछ हटाने को कहते हैं तो हनुमान जी ने कहा कि तू तो शक्तिशाली है तू ही मेरी पूंछ हटा दे लेकिन भीम अपनी पूरी शक्ति लगाने के बाद भी पूंछा नहीं हटा पाए. भीम समझ जाते हैं ये वानर स्वयं हनुमान जी हैं.

Common Characters From Ramayana And Mahabharata

11. विभीषण

postoast

रामायण में विभीषण रावण का छोटा भाई है और भगवान राम का सच्चा भक्त था, इसलिए उसने अपने भाई के खिलाफ राम की मदद की. वहीं, महाभारत में उल्लेख है कि विभीषण ने युधिष्ठिर के राजसूय यज्ञ में रत्न भेजे थे.

12. अगस्त्य ऋषि

postoast

ये भी पढ़ें: मरने से पहले रावण ने लक्ष्मण को दी थीं ये सीख, आपका जीवन भी बदल सकती हैं

रामायण में अगस्त्य ऋषि, रावण से युद्द के पहले भगवान राम को दिव्य धनुष और बाण सौंपते हैं और उन्हें रावण के बुरे स्वभाव के बारे में बताते हैं. वहीं, महाभारत में वो विंध्य पर्वत को ऊंचा होने से रोकते हैं, ताकि सूर्य, चंद्रमा और सभी जीवित प्राणी उसे आसानी से पार कर सकें.