(Companies Existed Before 1947): भारत के लिए 1947 बहुत ही महत्वपूर्ण समय था. जिस दौरान बहुत सी अहम घटनाएं हुई थी. आज़ादी मिलने के साथ-साथ भारत-पाकिस्तान का विभाजन, हिन्दू-मुस्लिम का पंजाब में मुठभेड़ जैसी कई अन्य घटनाएं भी हुई थी. लेकिन भारत-पाकिस्तान के विभाजन से पहले अखंड भारत हुआ करता था. जहां बहुत सी कंपनियां थी, जिनका अस्तित्व 1947 से पहले था. आज भारत को आज़ाद हुए पूरे 75 साल बीत चुके हैं. लेकिन ये कंपनियां आज भी हैं. तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको भारत की उन कंपनियों के बारे में बताएंगे, जिनका अस्तित्व 1947 से पहले से था और आज भी है.

ये भी पढ़ें- Horlicks: जानें कैसे World War के सैनिकों का एनर्जी बूस्टर बना भारतीयों का फ़ेवरेट हेल्थ ड्रिंक

चलिए नज़र डालते हैं इन कंपनियों के नाम ऊपर (Companies Existed Before 1947)-  

1- इलाहाबाद बैंक (1865)

2- नेस्ले (1866)

3- शालीमार पेंट कलर एंड वार्निश कंपनी (1902)

4- कनेरा बैंकिंग कॉर्पोरेशन (1906)

Image Source- Wikipedia

5- टाटा स्टील लिमिटेड (1907)

6- इम्पीरियल तंबाकू (1910)

7- नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड (1920)

8- रेमंड लिमिटेड (1925)

9- बाटा इंडिया लिमिटेड (1931)

10- सिप्ला लिमिटेड (1935)

11- इंडियन ओवरसीज़ बैंक (1937)

12- देना बैंक (1938)