Dhanteras 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानि धनतेरस इस बार 23 अक्टूबर को है. इस दिन धन के देवता कुबेर, मां लक्ष्मी, यमराज और धन्वंतरि जी की पूजा की जाती है. इस दिन घर में सोना, चांदी, बर्तन आदि ख़रीदना शुभ होता है. मान्यता है कि, पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना करने से घर परिवार में सुख-समृद्धि और सुकून बना रहता है. त्यौहारों का मतलब ही होता है कि, उनकी रौशनी से पूरी दुनिया रौशन हो, जिसे हमारा कैंपन #JagFirSeJagmag पूरी तरह से समर्थन देता है. हम भी चाहते हैं कि इस बार लक्ष्मी मां, विघ्नहर्ता गणेश जी और कुबेर देवता आपके घर में धन और धान्य की वर्षा करें.

Dhanteras 2022
Image Source: thequint

इस बार त्रयोदशी तिथि 22 और 23 अक्टूबर दोनों दिन है इसलिए आप दोनों दिन खरीदारी कर सकते हैं. जानिए, धनतेरस (Dhanteras 2022) की शुभ मुहूर्त और समय, सामग्री, पूजन-विधि और क्या चीज़ें घर न लेकर आएं?

Dhanteras 2022

शुभ मुहुर्त और समय

धनत्रयोदशी या धनतेरस पर इस बार सर्वार्थ सिद्ध योग बन रहा है, जिसे सबसे बड़ा मुहूर्त माना जाता है और ये सोना-चांदी खरीदने के लिए सबसे उचित मुहूर्त होता है. इस साल सर्वार्थ सिद्धि योग 23 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर दोपहर 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा, लक्ष्मी पूजा को प्रदोष काल के दौरान किया जाना चाहिए जो कि सूर्यास्त के बाद प्रारम्भ होता है. इसका शुभ मुहूर्त 5 बजकर 44 मिनट से 8 बजकर 16 मिनट तक रहेगा.

इसके अलावा कहा जा रहा है कि, त्रयोदशी तिथि दो दिन होने से मुहूर्त भी दो हैं तो धनतरेस इस बार 22 अक्टूबर 2022 को शाम 6 बजकर 3 मिनट से शुरु होगी और त्रयोदशी तिथि का समापन 23 अक्टूबर 2022 को शाम 6 बजकर 4 मिनट पर होगा.

Dhanteras 2022
Image Source: siasat

धनतेरस पर क्यों होती है कुबेर देवता की पूजा और कैसे करें पूजा?

ऐसी मान्यता है कि, धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी हाथ में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे इसलिए इस दिन शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने और विधि-विधान से कुबेर देवता की पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में स्थायी रूप से वास करती हैं.

Dhanteras 2022
Image Source: zeenews

पूजा करते समय पूर्व दिशा की ओर बैठें. सबसे पहले लाल कपड़ा बिछाएं फिर माता लक्ष्मी, भगवान कुबेर और धनवंतरी भगवान की फ़ोटो या मूर्ति स्थापित करें. इसके बाद, हल्दी, चावल, फूल, माला, धूप, दीप, नैवेद्य लेकर पूजा करें और दीपक जलाएं भोग लगाएं. साथ ही, जो भी खरीद कर लाए हैं उसे भगवान के समक्ष रखें उसमें रोली का टीका करें. इसके बाद, कुबेर जी की आरती और प्रणाम करके अपनी सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें.

Dhanteras 2022
Image Source: dmcdn

धनतेरस के दिन ये चीज़ें भूल कर भी घर में न लाएं

1. लोहा ना खरीदें

धनतेरस के दिन लोहा खरीदने से शनि दोष लगता है इसलिए इस दिन लोहा खरीदने से बचें.

Dhanteras 2022
Image Source: dmcdn

2. आर्टिफ़ीशियल ज्वैलरी से बचें

मां लक्ष्मी को नकली ज़ेवर चढ़ाने से घर में दरिद्रता आती है इसलिए नकली ज्वैलरी खरीदने के बजाया छोटी ही मगर असली सोने-चांदी की ज्वैलरी खरीदें.

Dhanteras 2022
Image Source: lbb

3. कार और घर खरीदने से बचें

धनतेरस के दिन कार और घर भी न खरीदें और अगर खरीदना चाहते ही हैं तो उसकी पेमेंट एक दिन पहले कर दें.

Dhanteras 2022
Image Source: dnaindia

4. प्लास्टिक का सामान न खरीदें

धनतेरस के दिन प्लास्टिक चीज़ें इसलिए नहीं खरीदी जाती क्योंकि प्लास्टिक के सामान में बोग नहीं लगाया जाता है. और धनतेरस पर जो भी सामान खरीदा जाता है उसे मां लक्ष्मी के समक्ष ज़रूर रखा जाता है.

Dhanteras 2022
Image Source: jdmagicbox

इस धनतेरस, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता आपके घर सुख-समृद्धि लेकर आएं.