दिवाली का त्यौहार आते ही बाज़ारों में जगमगाती रौशनी और सजावट दिखने लगती है. दियों का ये त्यौहार मन के साथ-साथ दुनिया के भी सारे अंधेरे को दूर कर सारे जहां में रौशनी कर देता है. रौशनी के इस त्यौहार में ख़ुशियां तभी दोगुनी होती हैं जब दोस्त और फ़ैमिली दोनों उसे साथ में बांटते हैं. और उन्हें साथ लाने के लिए दिवाली की Quotes और Wishes अच्छा माध्यम तो कोई और है ही नहीं.
Source: indiagift इसलिए इस दिवाली अपने दोस्तों और प्रियजनों को ये Quotes और Wishes भेजकर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दें और ख़ुशियां बांटे.
Source: patrika 1. रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लेके साथ सीता मैया को राम जी हैं आये
हर शहर लगे मानो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे
हम दीप जलाएं !!
Wishing u very Happy Diwali
2. दीवाली है रौशनी का त्यौहार
लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृद्धि की बहार
समेट लो सारी खुशियां
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार.
Source: parade 3. इस दिवाली पर हमारी कामना है
आपका हर सपना पूरा हो और आप
सफलता के ऊंचे मुक़ाम पर पहुंचे
दीपावली की शुभकामनाएं
4. दीपावली का दीया जलता रहें
आपको ढेरों ख़ुशियां मिलती रहें.
हैप्पी दिवाली
6. आज से आपके यहां
धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का वास हो
संकटों का नाश हो
हर दिल पे आपका राज हो
उन्नती का सर पे ताज हो
Wish you a very Happy Diwali
7. दीप जगमगाते रहें
सबका घर झिलमिलाते रहे
साथ हों सब अपने
सब यूं ही मुस्कुराते रहें
दिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं!
Source: indianculture 8. इस दिवाली जलाना हज़ारों दीपक
ख़ूब करना उजाला ख़ुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना ज़रुर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए.
9. श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें
दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी और अनार
आपके घर को रौशन करें
रौशनी के दिये
आपकी ज़िंदगी में खुशियां लाएं
Happy Diwali!
11. दिपावली का ये पावन त्यौहार
जीवन में लाये ख़ुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
12. दिवाली पर्व है
ख़ुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का
इस दिवाली आपकी ज़िंदगी ख़ुशियों से भरी हो
दुनिया उजालों से रोशन हो
घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो
Happy Diwali!
Source: tosshub 13. पूजा की थाली, रसोई में पकवान
आंगन में दिया, ख़ुशियां हों हज़ार
हाथों में फुलझड़ियां, रौशन हो जहां
मुबारक़ हो आपको दीवाली का त्यौहार
Happy Diwali
14. धन लक्ष्मी से भर जाए घर हो वैभव अपार
ख़ुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार
आंगन आए बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार
मन आंगन में उजाला भर दे दीपों का त्यौहार
16. दिवाली हो ख़ुशियों वाली तुम्हारी
और ये ख़ुशियां हो प्यारी प्यारी.
एक दिया मेरे नाम का जला लेना
अगर तुम्हें याद आये हमारी
दीपावली की शुभकामनाएं
17. हर दम ख़ुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ़ से
विश यू हैप्पी दिवाली
Source: shubhtithi 18. दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज़
सूरज की किरणें, ख़ुशियों की बौछार
चन्दन की ख़ुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक़ हो आप को दीवाली का त्यौहार
19. पल-पल से बनता है एहसास
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते हैं रिश्ते
और रिश्ते से बनता है कोई ख़ास
Happy Diwali
21. दीवाली के इस मंगल अवसर पर
आप सभी की मनोकामना पूरी हों
ख़ुशियां आपके कदम चूमे
इसी कामना के साथ
आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई.
22. ख़ुशियों का बाग़ लगे आंगन में
वो रात भी क़िस्मत वाली हो
दीपों से चमकता घर हो सारा
ऐसी मुबारक़ आपकी दिवाली हो
Source: amarujala 23. पल पल सुनहरे फूल खिलें
कभी ना हो कांटों का सामना
ज़िंदगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना..!
24. दोस्ती होगी जहां, वहीं अपनी दीपावली होगी
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियां होंगी
मिलेंगे जब यारों से सब यार तभी तो
दीपावली पर ख़ुशियां ही ख़ुशियां होंगी.
27. घर-घर हो ख़ुशहाली
हर कोई मनाये दिवाली
गले मिलकर सबको कहो
हैप्पी दिवाली
28. लक्ष्मी जी के आगमन में है
सबने दीपों की माला सजाई
दिवाली के इस पावन अवसर पर
आपको कोटि-कोटि बधाई
Source: dnaindia 29. मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी ख़ुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना और
प्यार से दिवाली मनाना
दिवाली की शुभकामनाएं!
30. खुशियां हो overflow
मस्ती कभी भी ना हो Low
धन और शोहरत की हो बौछार
ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार.
32. आई आई दिवाली आई
साथ मां कितनी ख़ुशियां लायी
धूम मचाओ मौज मनाओ
आप सभी को दिवाली की बधाई
शुभ दीवाली
33. दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफ़ाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
Source: wikimedia 34. दिवाली की Light
करे सब को Delight
पकड़ो मस्ती की Flight
धूम मचाओ All Night!
35. आशीर्वाद मिले बड़ों से
सहयोग मिले अपनों से
ख़ुशियां मिले जग से
दौलत मिले रब से
यही दुआ करते हैं हम दिल से
Happy Diwali
37. लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का हृदय में निवास हो
आपके जीवन में ख़ुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो.
हैप्पी दिवाली
38. तमाम जहां जगमगाएगा
फिर से त्यौहार रोशनी का आया
कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई
इसलिए ये पैग़ाम ए मुबारक़
सबसे पहले हमने भिजवाया
दिवाली मुबारक़
39. अंधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ
आंखें खोलो, एक मैसेज आया है
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है.
41. सोने का रथ चांदी की पालकी
बैठ कर जिसमें मां लक्ष्मी आई
देने आपको और आपके परिवार को
दीवाली की बधाई
42. पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
ज़िंदगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना.
44. होठों पे हंसी दिलों में ख़ुशी,
ग़म का कभी नाम न हो
आपको दुनिया की सारी ख़ुशियां मिले
उन ख़ुशियों का कभी कमी न हों
शुभ दीपावली
45. ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं
मन के तम को दूर भगाएं
दीप जलाएं सबके घर पर
जो नम आंखें उनके घर पर
हर मन में जब दीप जलेगा
तभी दिवाली पर्व मनेगा
Happy Diwali!
47. लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे
बना रहे अपना प्यार
मुबारक़ हो तुम्हें
ये रोशनी का त्यौहार
48. अपनों से रहकर दूर
बॉर्डर पर मना रहे हैं दिवाली
दुआ करता हूं महालक्ष्मी से
सभी फ़ौजियों के घर आए ख़ुशहाली
Happy Diwali to Soldiers
50. घर पर बैठा परिवार कर रहा है इंतज़ार
ये फ़ौजी सरहद पर मना रहे हैं
अपना दिवाली का त्यौहार
हम सबकी तरफ़ से भी आप सभी को दिवाली की ढेरों की शुभकामनाएं!