टेक्नोलॉजी के इस दौर में दुनिया के हर देश को अपनी सुरक्षा के लिए कई तरह के हथियारों की ज़रूरत होती है. दुश्मन को मार गिराने के लिए फ़ाइटर जेट से लेकर लेटेस्ट बंदूकें, तोप, मिसाइल आदि की ज़रूरत पड़ती है. युद्ध नीति के तहत आप किसी भी दुश्मन देश पर इन हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं सिवाय परमाणु हमले के, लेकिन इन सभी हथियारों में से मुझे जो पसंद है वो है फ़ाइटर जेट. इस आधुनिक हथियार का कोई तोड़ नहीं है. लड़ाकू विमान के लिए ये कहना ग़लत न होगा कि ‘न दुश्मन के वार से, न गोलियों की बौछार से, न लैंड्समाइन के प्रहार से, न ही भारी बमों की हुंकार से‘. लड़ाकू विमान इन सभी चीज़ों की परवाह किये बगैर दुश्मन को भनक लगने से पहले उसके इरादों को नेस्तनाबूत कर देता है.

ये भी पढ़ें- ये हैं भारतीय सेना के 10 मोस्ट पावरफ़ुल हथियार, जो किसी भी देश की सेना को कर सकते हैं तहस-नहस

aerotime

आज हम आपको दुनिया के 10 सबसे महंगे और पावरफ़ुल फ़ाइटर जेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी क़ीमत सुनकर आप चौंक जायेंगे-

10- Lockheed Martin F-16 Block 70/72

इस फ़ाइटर जेट को F-15 के किफ़ायती विकल्प के तौर पर पेश किया गया है. इसे एक नई तकनीक के साथ हल्के और पैंतरेबाज़ी फ़ाइटर जेट के तौर पर बनाया गया है. इसके पुराने वेरिएंट की क़ीमत 64 मिलियन डॉलर (4,82 करोड़ रुपये) के क़रीब है. ये अपने समकालीन फ़ाइटर जेट की तुलना में बेहद सस्ता, लेकिन सबसे पावरफ़ुल हथियार है.

aerotime

9- Boeing F/A-18E/F Super Hornet

F/A-18 सुपर हॉर्नेट 90 के दशक के अंत में आया था, जिसने A, B, C और D वेरिएंट के पुराने हॉर्नेट को बदल दिया था. मूल रूप से ये एक Carrier Based Aircraft है. F/A-18 का नवीनतम अपग्रेड, ब्लॉक III कॉन्फ़िगरेशन, एवियोनिक्स और हथियार प्रणालियों में व्यापक सुधार पेश हुआ है. नवीनतम 4.5 जेनेरेशन के फ़ाइटर जेट विमान के तौर पर मशहूर इस सुपर हॉर्नेट की क़ीमत 67.4 मिलियन डॉलर (5,08 करोड़ रुपये) के क़रीब है. 

aerotime

8- Lockheed Martin F-35A

अमेरिकन F-35 फ़ाइटर जेट इतिहास के सबसे महंगे जेट के तौर पर जाने जाते हैं. लॉकहीड मार्टिन इस बार F-35 सीरीज़ के लेटेस्ट फ़ाइटर जेट F-35A की क़ीमत 80 मिलियन डॉलर से भी कम करने में कामयाब रहा है. F-35A की क़ीमत 77.9 मिलियन डॉलर (5,87 करोड़ रुपये) के क़रीब है. अन्य अमेरिकी फ़ाइटर जेट के मुक़ाबले इसकी क़ीमत काफ़ी कम है. इसे ख़रीदना तो आसान है, लेकिन इसका रखरखाव बेहद महंगा है.

aerotime

7- Saab JAS 39E/F Gripen

स्वीडिश JAS 39 Gripen के वेरिएंट C और D सबसे सस्ते 4 या 4.5 जेनेरेशन फ़ाइटर जेट्स के तौर पर विख्यात हैं. इनकी लागत 30 मिलियन डॉलर प्रति जेट है, लेकिन इसके लेटेस्ट JAS 39E/F Gripen फ़ाइटर जेट की क़ीमत 85 मिलियन डॉलर (6,41 करोड़ रुपये) के क़रीब है. जबकि साल 2012 में नई पीढ़ी के JAS 39 की लागत 100 मिलियन डॉलर से अधिक होने की उम्मीद थी.

aerotime

6- Sukhoi Su-35 Flanker E

रूस का लड़ाकू विमान Sukhoi सस्ता होने के साथ-साथ बेहद पावरफ़ुल भी माना जाता है. लेकिन Sukhoi Su-35 Flanker E पावरफ़ुल ही नहीं, बल्कि बेहद महंगा भी है. इसका निर्यात मूल्य रूस 5th जेनेरेशन के लड़ाकू Sukhoi Su-57 से अधिक है. ये अब तक Sukhoi Su-35 सीरीज़ का सबसे महंगा रूसी फ़ाइटर जेट है. इसकी क़ीमत 85 मिलियन डॉलर (6,41 करोड़ रुपये) के क़रीब है. 

aerotime

ये भी पढ़ें- भारतीय सेना की आन-बान-शान हैं ये 20 वाहन, दुश्मन के छक्के छुड़ाने में करते हैं मदद

5- McDonnell Douglas F-15EX Strike Eagle

अमेरिकन F-15 फ़ाइटर जेट बेहद महंगे माने जाते हैं इसका लेटेस्ट वर्ज़न F-15EX से ये साफ़ पता चलता है. लेकिन 5th जेनेरेशन फ़ाइटर जेट की तुलना में इसकी क़ीमत शानदार है. इसकी क़ीमत 87.7 मिलियन डॉलर (6,61 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

aerotime

4- Chengdu J-20

इस चायनीज़ 5th जेनेरेशन फ़ाइटर जेट के बारे में ज़्यादा जानकारी तो नहीं है, लेकिन चीन की ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी वायु सेना’ कई बार इसकी तारीफ़ें कर चुकी है. फ़िलहाल चीन का J-20 फ़ाइटर जेट बिक्री के लिए तैयार नहीं है, लेकिन इसकी क़ीमत 100 मिलियन डॉलर (7,54 करोड़ रुपये) के क़रीब बताई जा रही है.

aerotime

3- Dassault Rafale

डासौल्ट राफ़ेल (Dassault Rafale) फ़्रांस का सबसे ताक़तवर हथियार माना जाता है. इस फ़ाइटर जेट की मदद से फ़्रांस कई बार अपने दुश्मन को पटखनी दे चुका है. ये दुनिया के टॉप 3 फ़ाइटर जेट में शुमार है. फ़्रांस अब तक क़रीब 237 राफ़ेल फ़ाइटर जेट बना चुका है. भारत ने पिछले साल राफ़ेल विमान निर्यात किये थे. वर्तमान में भारत के पास 26 राफ़ेल विमान हैं. 1 राफ़ेल विमान की कीमत 115 मिलियन डॉलर (8,67 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

aerotime

2- Eurofighter Typhoon

ब्रिटेन, जर्मनी, फ़्रांस, इटली और स्पेन के कोलैबरेशन से बने Eurofighter Typhoon भी दुनिया के सबसे ताक़तवर फ़ाइटर जेट में से एक माना जाता है. इसकी कीमत 124 मिलियन डॉलर (9,35 करोड़ रुपये) के क़रीब है. लेकिन ‘यूरोपियन यूनियन’ को ये फ़ाइटर जेट केवल 50 मिलियन डॉलर में मिल जाता है. ‘यूरोपियन यूनियन’ ने साल 2018 में भारत को Eurofighter Typhoon ख़रीदने के लिए 138 मिलियन डॉलर का ऑफ़र दिया था.

aerotime

1- Lockheed Martin F-35B और F-35C

अमेरिकी F-35 दुनिया के सबसे महंगे और पावरफ़ुल फ़ाइटर जेट माने जाते हैं. हालांकि, पिछले कुछ सालों में इनकी क़ीमत में गिरावट आई है, लेकिन आज भी F-35B दुनिया का सबसे महंगा फ़ाइटर जेट है. इसकी क़ीमत 135.8 मिलियन डॉलर (1,024 करोड़ रुपये) के क़रीब है. जबकि F-35C फ़ाइटर जेट की क़ीमत 117.3 मिलियन डॉलर (8,84 करोड़ रुपये) के क़रीब है.

aerotime

बताइये इनमें से आपको सबसे बेहतरीन ‘फ़ाइटर जेट’ कौन सा लगा?

ये भी पढ़ें- सुपरफ़ास्ट ‘कल्याणी M4’ होगा भारतीय सेना का नया हथियार, इसकी ये 10 विशेषताएं भी जान लीजिए