Durga Puja Pandal in West Bengal: पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा अपने पूजा अनुष्ठान के साथ-साथ अपने पंडालों के लिए भी विश्व प्रसिद्ध है. नवरात्र के अंतिम तीन दिन यानी सप्तमी, अष्टमी और नवमी में पूजा पंडालों को देखने की धूम मची रहती है. छोटे पंडालों से अलग यहां बड़े-बड़े दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal) विशेष थीम या किसी ख़ास इमारत की रेप्लिका के रूप में तैयार किये जाते हैं. वहीं, ऐसे पंडालों को बनाने में हज़ारों-लाखों रुपये ख़र्च किये जाते हैं.

रात में इन पंडालों की सैर देखते ही बनती है. यही वजह ही इन पंडालों की सैर के लिए पश्चिम बंगाल के लोग निकलते हैं. आइये, इसी क्रम में हम आपको पश्चिम बंगाल के कुछ ख़ास Durga Puja Pandal की सैर कराते हैं. इन तस्वीरों में आपको पश्चिम बंगाली की राजधानी कोलकाता के अलावा दुर्गापुर और कल्यानी शहर के आकर्षक पंडाल देखने को मिलेंगे.

तो चलिये, क्रमवार नज़र डालते हैं Durga Puja Pandal in West Bengal पर.

1. ये पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर शहर के ‘फुलझड़’ नामक स्थान का पूजा पंडाल है.

Durga puja pandal
Durga puja pandal
Durga puja pandal

2. ये दुर्गापुर शहर के ‘मार्कोनी’ नामक जगह का दुर्गा पूजा पंडाल है. ये पूरा पंडाल मिट्टी की हांडियों से बनाया गया है.

Durga puja pandal
Durga puja pandal

3. ये दुर्गापुर के ‘भिरंगी’ नामक स्थल का पूजा पंडाल है. यहां पंडाल के पास बड़े मेले का भी आयोजन किया जाता है.

Durga puja pandal
Durga puja pandal
Durga puja pandal

4. ये दुर्गापुर शहर के ‘डेविड मोड़’ नाम की जगह का पंडाल है. पंडाल छोटा है, मगर काफ़ी क्रिएटिव तरीक़े से बनाया गया है.

Durga puja pandal

5. ये डेविड मोड़ के पास ही ‘काशीराम’ नाम की जगह का दुर्गा पूजा पंडाल है. ये कुछ बौद्ध मंदिर की तरह बनाया गया है.

Durga puja pandal

6. ये भी दुर्गापुर में मौजूद आकर्षक पूजा पंडाल है.

durga puja pandal

7. ये भी दुर्गापुर का एक ख़ूबसूरत पूजा पंडाल है.

durga puja pandal

ये भी देखें: बीते कुछ सालों में पश्चिम बंगाल में बने वो 15 दुर्गा पंडाल जो कलाकारी और सीख का सटीक उदाहरण हैं

8. कोलकाता का ये पंडाल फ़ेमस पेंटर Van Gogh की पेंटिग पर आधारित है.

durga puja pandal
Image Source: Twitter

9. कोलकाता के इस पूजा पंडाल (Bakul Bagan, Bhowanipore) की थीम भी Van Gogh की पेंटिग पर आधारित है.

Durga puja pandal
Image Source: Twitter

10. कोलकाता के श्री भूमि स्पोर्टिंग क्लब ने St. Peter’s Basilica की रेप्लिका बनाई है.

durga puja pandal
Image Source: twitter

11. ये भी कोलकाता में बना एक आकर्षक पूजा पंडाल है.

Durga puja pandal
Image Source: Facebook
Durga puja pandal
Image Source: Facebook
Durga puja pandal
Image Source: Facebook

12. पश्चिम बंगाल के कल्याणी शहर में मलेशिया के Twin Tower पर आधारित पूजा पंडाला बनाया गया है.

durga puja pandal
Image Source: twitter

उम्मीद करते हैं पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal 2022) आपको अच्छे लगे होंगे.