Famous Hanuman Mandir In India: हनुमान जी को भगवान शिव का अवतार माना जाता है. वो प्रभु राम के सबसे बड़े भक्त हैं. हिंदू धर्म में बजरंग बली की बहुत मान्यता है. यही वजह है कि भारत में भगवान हनुमान के कई बड़े और मशहूर मंदिर बने हैं. (Hanuman Temples In India)

हम आज आपको हनुमान जी के कुछ सबसे फ़ेमस मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं- (Hanuman Mandir Significance)

भारत के मशहूर हनुमान मंदिर (Famous Hanuman Mandir In India)-

1. संकट मोचन हनुमान मंदिर, वाराणसी

tripadvisor

ये हनुमान मंदिर (Sankat Mochan Hanuman Temple) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अस्सी नदी के तट पर स्थित है. इसकी स्थापना गोस्वामी तुलसीदास ने 16वीं शताब्दी की शुरुआत में की थी. “संकट मोचन” का अर्थ है “मुसीबतों से छुटकारा दिलाने वाले.” इस मंदिर में भगवान हनुमान, भगवान राम के सामने खड़े हैं.

2. हनुमान मंदिर CP, दिल्ली

myoksha

ये हनुमान मंदिर दिल्ली के कनॉट प्लेस (Hanuman Mandir CP) में है. मान्यता है कि ये मंदिर महाभारत के दिनों में पांडवों द्वारा बनाए गए पांच मंदिरों में से एक है. इस मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति को “श्री हनुमान जी महाराज” के रूप में पूजा जाता है. इस मंदिर का दरवाज़ा चांदी से मढ़वाया गया है और महाकाव्य रामायण की कहानी के दृश्यों के साथ उकेरा गया है.

3. बालाजी हनुमान मंदिर, मेहंदीपुर

dham-yatra

बालाजी हनुमान मंदिर (Balaji Hanuman Temple) करौई जिले और दौसा जिले मेहंदीपुर की सीमा पर स्थित है. यहां भगवान हनुमान को बालाजी के रूप में जाना जाता है. ये भारत के सबसे प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में से एक है, खासकर उत्तरी भारत में. ये मंदिर आनुष्ठानिक उपचार, बुरी आत्माओं को भगाने और काले जादू के लिए प्रसिद्ध है.

4. कष्टभंजन हनुमान मंदिर, सलंगपुर

gujrattourism

कष्टभंजन हनुमानजी मंदिर (Kashtbhanjan Hanuman Mandir) गुजरात के सालंगपुर में स्थित है. ये मंदिर कष्टभंजन का अर्थ है “दुःखों को नष्ट करने वाले”. यहां भगवान हनुमान की मूंछ वाली मूर्ति है, जो एक राक्षसी को अपने पैर के नीचे कुचल रही है.

5. श्री हनुमान मंदिर, जामनगर

gosahin

ये हनुमान मंदिर (Shri Hanuman Mandir) जामनगर में रणमाई झील के दक्षिण-पूर्वी किनारे पर स्थित है. यहां 1964 से “श्री राम, जय राम, जय जय राम” मंत्र का 24 घंटे जप होता है. इसलिए गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इसे शामिल किया गया है. मंदिर में हर साल हज़ारों श्रद्धालु आते हैं. इसे जामनगर में बने सबसे पुराने मंदिरों में से एक माना जाता है.

6. सालासर हनुमान मंदिर, सालासर

templeconnect

सालासर हनुमान मंदिर (Salasar Hanuman Mandir) को आमतौर पर सालासर बालाजी मंदिर के रूप में जाना जाता है. मंदिर राजस्थान में चूरू जिले के सालासर टाउन में स्थित है. यहां हर साल चैत्र और आश्विन के महीनों में आयोजित होने वाले मेलों में भाग लेने के लिए पूरे भारत से लोग आते हैं.

7. हनुमान धारा, चित्रकूट

tourmyindia

हनुमान धारा (Hanuman Dhara) भगवान हनुमान को समर्पित सबसे फ़ेमस मंदिरों में से एक है. ये राम घाट से लगभग 5 किमी दूर चित्रकूट की जंगली पहाड़ियों में स्थित है. भगवान हनुमान की मूर्ति के ऊपर बहने वाली एक कोमल जलधारा के कारण इस स्थान को हनुमान धारा के नाम से जाना जाता है. इस मूर्ति का निर्माण लाल पत्थर के संगमरमर से किया गया है. इस तक सीढ़ियों के माध्यम से पहुंचा जा सकता है. मंदिर के अंदर सीता रसोई नाम की एक छोटी सी संरचना भी है. पर्यटकों के लिए भी यह एक प्रमुख आकर्षण है.

8. लेटे हनुमान मंदिर, प्रयागराज

trawell

श्री लेटे हनुमान जी (Lete Hanuman Mandir), जिन्हें आमतौर पर बड़े हनुमान जी के नाम से जाना जाता है, भारत के प्रयागराज में इलाहाबाद किले के बगल में त्रिवेणी संगम के पास स्थित है. ये भारत में भगवान हनुमान के प्राचीन मंदिरों में से एक है. इस मंदिर में मूर्ति को वीर-मुद्रा में रखा गया है, इसलिए इसे लेटे हनुमान जी के नाम से जाना जाता है. ये सोई हुई स्थिति में भगवान हनुमान की एकमात्र मूर्ति है.

9. जाखू मंदिर, हिमाचल प्रदेश

shimlatourism

जखू या जाखू मंदिर (Jakhoo Temple) हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थित भगवान हनुमान का एक प्राचीन मंदिर है. ये शिमला की सबसे ऊंची चोटी यानी जाखू हिल पर स्थित है. मंदिर परिसर में मौजूद श्री भगवान हनुमान जाखू की मूर्ति को दुनिया में सबसे ऊंची मूर्तियों में से एक माना जाता है. रामायण महाकाव्य के अनुसार, ये वो स्थान है, जहां भगवान हनुमान लक्ष्मण को पुनर्जीवित करने के लिए संजीवनी बूटी की खोज करते समय विश्राम के लिए रुके थे.

10. महावीर मंदिर, पटना

jagran

बिहार के पटना में महावीर मंदिर (Mahavir Mandir), भगवान हनुमान को समर्पित पवित्र मंदिरों में से एक है. हर साल पूरे भारत से लाखों श्रद्धालु इस मंदिर के दर्शन करने आते हैं. ये प्रसिद्ध मंदिर भक्ति और भावना का प्रतीक है.

11. हनुमानगढ़ी, अयोध्या

webdunia

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि के पास स्थित इस मंदिर (Hanumangarhi) का निर्माण 10वीं शताब्दी में हुआ था. निर्माणाधीन राम मंदिर के बाद ये अयोध्या के सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक है. इसे 10वीं शताब्दी में बनाया गया था. राम मंदिर जाने से पहले हनुमान गढ़ी जाने की प्रथा या रस्म है.

12. पंचमुख अंजनेयर स्वामी जी, कुंभकोणम

wordpress

तमिलनाडु के कुंभकोणम में स्थित ये स्थान (Panchmukh Anjaneyar Swami Ji) पौराणिक रूप से रामायण महाकाव्य से संबंधित है क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि अहि रावण ने भगवान राम और लक्ष्मण को पाताल लोक में क़ैद कर लिया था और पांच दीपक जलाए थे. इसलिए, भगवान राम की रक्षा के लिए, भगवान हनुमान ने पाताल लोक में प्रवेश किया और दीपक बुझाने के लिए पंचमुख रूप धारण किया. इसलिए इसे पंचमुख हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है.

13. बेट द्वारका हनुमान मंदिर, गुजरात

divyadwarika

आमतौर पर दांडी हनुमान मंदिर के रूप में जाना जाता है. ये द्वारका (श्री कृष्ण के राज्य) में बेट या बेत द्वारका (Bet Dwarka Hanuman Temple) के मुख्य श्री कृष्ण मंदिर से पांच किलोमीटर पूर्व में स्थित है. मूल रूप से दंडी हनुमान आनंदित हनुमान का प्रतीक हैं. इस मंदिर में भगवान हनुमान और श्री मकरध्वज की मूर्ति रखी गई है, जो उनके हर्षित और खुश मिजाज़ रूप को दर्शाती है.

14. कर्मघाट हनुमान मंदिर, तेलंगाना

telangana

कर्मघाट हनुमान मंदिर (Karmanghat Hanuman Mandir) हैदराबाद में भगवान हनुमान के सबसे पुराने और सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है. ये संतोषनगर के पास कर्मघाट में स्थित है. इस मंदिर के मुख्य देवता भगवान हनुमान हैं. हैदराबाद में भक्तों के बीच ये मंदिर बहुत लोकप्रिय है.

15. तिरुपति बालाजी, आंध्र प्रदेश

wikimedia

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित तिरुपति के पास पहाड़ी शहर तिरुमाला में एक वैदिक हनुमान मंदिर है. ये (Tirupati Balaji) दुनिया के सबसे फ़ेमस तीर्थ स्थलों में से एक है. इस मंदिर को भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. वेंकटेश्वर का अर्थ है “भगवान, जो हमें हमारे सभी पापों से मुक्त करता है.” पूरी दुनिया में ये सबसे अमीर मंदिर कहा जाता है.

ये भी पढ़ें: हिंदू पौराणिक कथाओं के 12 पात्र जो रामायण और महाभारत दोनों ही काल में मौजूद थे