
आइए आज हम आपको इतिहास के उन फ़ेमस भारतीय पेंटर्स की तस्वीर (Famous Indian Painters Photos) दिखाते हैं, जिनके नाम तो आपने क़िस्से-कहानियों या अपनी क़िताबों में ज़रूर पढ़ें होंगे. लेकिन उनकी तस्वीर दिमाग़ में शायद धुंधली या ग़ायब हो गई होगी.
Famous Indian Painters Photos
1. मक़बूल फ़िदा हुसैन को एम एफ़ हुसैन के नाम से भी जाना जाता है. उनका सबसे फ़ेमस आर्टवर्क ‘मदर इंडिया‘, जिसमें उन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व एक महिला के रूप में दर्शाया है.

2. राजा रवि वर्मा ने यूरोपीय-भारतीय चित्रों के अपने अद्वितीय फ्यूज़न के माध्यम से एक बड़ा सम्मान प्राप्त किया है. उनकी कला के उत्कृष्ट टुकड़ों में आम तौर पर गहरे छिपे हुए सामाजिक मुद्दे शामिल हुआ करते थे.

ये भी पढ़ें: नाम तो हर कोई जानता है, आप हिंदी साहित्य के इन 12 फ़ेमस लेखकों की तस्वीरें देखिए
3. तैय्यब मेहता भारत के सबसे शानदार आधुनिकतावादी चित्रकारों में से एक थे, जो परंपरागत राष्ट्रीय विषयों, शक्तिशाली अभिव्यक्तिवादी शैली और ज्वलंत रंगों के अपने मज़बूत उपयोग के लिए प्रसिद्ध थे. उनको साल 2007 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था.

4. अमृता शेरगिल को 20वीं सदी की शुरुआत की अग्रणी महिला कलाकारों में से एक के रूप में जाना जाता है. शेरगिल की पेंटिग्स अपने समय से बहुत आगे थीं और आज भारतीय महिला चित्रकारों में सबसे अधिक क़ीमत वाली हैं.

5. सय्यद हैदर रज़ा की सबसे फ़ेमस कलाकृतियों में ‘बिंदु‘ और ‘सौराष्ट्र’ शामिल हैं. उनकी पेंटिंग्स को ख़ूब सराहा गया था.

6. जामिनी राय ने बतौर पोर्ट्रेट पेंटर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपनी पेंटिंग्स के माध्यम से इस बात पर जोर दिया कि आम लोग सरकारों की तुलना में समाज का अधिक प्रतिष्ठित हिस्सा हैं, क्योंकि वे उनकी कला का प्रतिनिधित्व करते हैं.

ये भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिए भारत के 13 प्रसिद्ध कवियों को, जिनका हम सिर्फ़ नाम ही सुनते आ रहे हैं
7. फ्रांसिस न्यूटन सूजा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त करने वाले एक नए स्वतंत्र भारत के शुरुआती कलाकारों में से एक थे. उनकी सबसे अच्छी पेंटिंग्स में ज्यादातर लैंडस्केप और अभिव्यक्तिवादी पेंटिंग को गिना जाता है.

इन आर्टिस्ट ने भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व भर में अपना लोहा मनवाया है.