छठ का त्यौहार यूपीबिहार सहित पूर्वांचल में रहने वाले और यहां से देश और दुनिया में जा बसे लाखों करोंड़ों लोग मनाते हैं. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी होने वाला छठ का त्यौहार दिवाली के बाद चार दिन तक चलता है. इस दौरान पहले दिन नहाय खाय से छठ का त्यौहार शुरु होता है. इसके बाद दूसरे दिन खरना और आख़िर में पानी में खड़े होकर डूबते सूरज और फिर उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. छठ पर्व में परिवार के सभी लोगों का योगदान ख़ूब देखने को मिलता है. इसीलिए घर से दूर रहने वाले लोग भी छठ के ये 4 दिन अपने घर पर परिवार के साथ रहते हैं और छठी मइया की पूजा पूरी श्रद्धा के साथ करते हैं.

छठ के इस त्यौहार को अपने प्रियजनों और परिवारवालों के साथ मनाकर इसकी ख़ुशियों को दोगुना करें और उन्हें ये प्यार भरे कोट्स और विशेज़ भेजें:

ये भी पढ़े: Diwali 2021: अपने दोस्तों और प्रियजनों को ये 40+ Diwali Quotes और Wishes भेजकर दें शुभकामनाएं

1. सूरज देव घूमें देश-विदेश 

भक्तों पर रहे कृपा सदा इनकी 
जो ध्यावे इनको मन से सदैव

3. मन में जितनी आस हो पूर्ण करेंगी छठी मैया 

मन विचार को शुद्ध करके जो बोले जय छठी मैया

5. भास्कर कहूं या दिनकर कहूं 
दिवाकर कहूं कि रवि कहूं 
जितने भी नाम लेता 
सब में तेरी छवि है दिखती 
जय छठी मैया के लाल

ये भी पढ़ें: इन 15 मधुर लोकगीतों में समायी है छठ की महिमा, घर से लेकर घाट तक सबकी ज़ुबां पर होते हैं ये गीत

7. उगता हुआ सूरज 

भक्तों के भाग्य खोल जाता है 
कुछ ना रहती आशा 
फिर सब कुछ मिल जाता है

9. ठेकुआ का स्वाद हो 

गन्ने की मिठास हो 
मिले जो आशीष मैया का 
तब कोई ना उदास हो

11. व्यक्ति का विश्वास 

छठी मैया के साथ जोड़ देता है 
जो अपनी अनुकंपा से उसके 
सभी मनोकामना की पूर्ति करती है

13. जो भी माता षष्ठी से याचना करता है 

अपना विश्वास रखता है 
उसे अनोखी दिव्य शक्ति प्राप्त होती है 
जो सभी कार्य को सफ़ल बनाती है

14. सूर्य देव अपने भक्तों के आह्वान से 

कुछ विशेष परिस्थितियों का निर्माण करते हैं 
जो अनोखी शक्तियों से परिपूर्ण होती हैं

16. जो कोई दीन-दुखी विश्वास और आस्था से 

मां षष्ठी के द्वार आता है 
वो खाली हाथ कभी नहीं जाता है

17. जिन वस्तु की प्राप्ति की इच्छा आप करते हैं 

उसके लिए पूरे तन मन से प्रार्थना करते हैं 
विश्वास रखते हैं वो आपको अवश्य मिलता है 
जय मां छठी देवी की

19. कितना ही दिन दुखी क्यों ना हो 

मां छठी के आशीर्वाद से वो 
सुख समृद्धि वैभव को प्राप्त कर ही लेता है

20. चिंता परेशानी समस्या से घिरा हुआ व्यक्ति भी 

माता को याद कर उससे मुक्ति पा जाता है
ऐसे छठी मैया को बारंबार प्रणाम
जय छठी मैया

22. इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो

हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रौशन हो
कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा
छठ पूजा मुबारक़ हो

23. पालनहार है जो विश्व का 

साथ घोड़ों की करते हैं जो सवारी 
न कभी झुकें न ही कभी रुकें 
ऐसे सूर्य देव आपको सुख समृद्धि दें

25. त्याग ही जीवन का प्रथम तीर्थ है 

कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है 
सूर्य देव को प्रार्थना अर्पित कीजिये 
छठ पर्व की शुभकामना हमसे ले लीजिए

26. छठ पूजा के महापर्व पर

छठ मैया की जय हो
धन -धन समृद्धि से भरा रहे घर
हर काम में आपकी विजय हो

28. सदा दूर रहो गम की परछाईयों से

सामना न हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

29. देखी मैंने नयी नयी दुनिया

देखी मैंने नयी नयी खु़शियां 
दिवाली जब जाता दुःख तब होता है
फिर आती है ख़ुशियां हज़ार
छठ पूजा खुशियां लती है बेशुमार

31. चिड़िया बाग़ में जब चचाहती है

गुलशन गुलशन हो जाती है
कोयल जब गीत सुनाती है
हर दिल मधुर हो जाती है
छठ मां जब प्यार बरसाती है
सबके जीवन में ख़ुशियां खिल जाती हैं

32. नदी किनारे आये जब सूरज की लाली

सब होते खड़े लिए हाथ में थाली
आग्रह देते सब सूर्य देव को
भोग लगते सब छठी मइया को
छठ का तयोहार मुबारक़ हो सबको

34. पूरे हो आपके सारे Aim

सदा बढती रहे आपकी Fame
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती
और मिले A Lot of Fun & Masti
आपको और आपके पूरे परिवार की मेरी तरफ] से

35. कोई दुःख ना हो, कोई ग़म ना हो

कोई आंख भी नम ना हो
कोई दिल किसी का तोड़े ना
कोई साथ किसी का छोड़े ना
बस प्यार के दरिया बैठा हो
काश इस बार छठ पूजा ऐसी हो

37. छठ का आज है पावन दिन

मिलके मनाए प्यारा ये पर्व
आज करें सूर्य देवता की पूजा
हैप्पी छठ पूजा

38. गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू

खीर,अनारसर, निम्बू, और कद्दू
छठी मैया करे, हर मुराद पूरी
बांटे घर-घर लड्डू 
जय हो छठी मैया शुभ छठ पूजा

40. ख़ुशियों का त्यौहार आया है

सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान
छठ पूजा की शुभकामनाएं

Sawan Kumari

Designed By: Sawan Kumari