Happy Eid Wishes In Hindi: ईद का त्यौहार आते ही सेंवइयों की ख़ुशबू और बिरयानी का तड़के की महक आने लगती है. मुस्लिम ईद के मुबारक़ दिन के लिए एक महीने तक रोज़े रखते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं ताकि उनकी ईद ख़ुशियों से बीते. इस दिन सब लोग नए कपड़े पहनते हैं और दिल खोलकर मेहमानों का स्वागत करते हैं. ईद के दिन दुश्मन को भी गले लगकर दोस्त बना लेते हैं. सुबह-सुबह नमाज़ अदा करके फिर दिनभर रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने का सिलसिला जारी रहता है. ईद के आने से पहले दोस्तों और प्रियजनों की ईद की ख़ासियत और उनकी अहमियत बताना चाहते हैं तो ईद के ये कोट्स और विशेस (Eid Mubarak Wishes) इन्हें ज़रूर भेजें.

thomascook

Eid Wishes In Hindi

ये भी पढ़ें: ईद पर कुर्ते को लेकर कन्फ़्यूज़न है, तो ये 8 स्टाइलिश कुर्ते आपके लिए हैं. कोई भी पसंद कर लो!

इस ईद पर इन 35+ कोट्स, मैसेज्स और विशेस (Eid Wishes In Hindi) को भेजकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद के मुबारक़ दिन को और भी मुबारक़ बना सकते हैं.

ये रहे वो शुभकामनाओं भरे कोट्स और विशेस (Eid Wishes In Hindi): 

1. चांद सा खिले सबका चेहरा, कोई न रहे बेसहारा 

आप सबको मुबारक़ को ईद का त्यौहार प्यारा.

2. ऐ चांद मेरा उनको ये पैग़ाम देना, प्यार का सलाम कहना 

मुलाकात हो तो ख़ुशी का दिन और हंसी की शाम कहना.

3. फ़लक़ पर चांद सितारे निकले हैं 

सब ख़ुशी से मिलने लगे हैं
ईद की मिठास घुलने लगी है
देखो सबके विचार मिलने लगे हैं.
ईद मुबारक़!

4. देखो ईद का त्यौहार आया, जब चांद नज़र आया 

ख़ुशियों की सौगात लाया, ईद-उल-फ़ितर आया.

5. बादल से बादल मिलते हैं तो बरिश होती है

दोस्त से दोस्त मिलते हैं तो ईद होती है.
ईद मुबारक़!

6. इबादत से दिल को आबाद करना

और ग़ुनाहों को दिल से आज़ाद करना
हमारी बस इतनी गुजारिश है
कि हमें भी दुआ में याद करना.
ईद मुबारक़!

7. आज ख़ुदा की हम पर हो मेहरबनी

कर दे माफ़ हम लोगों की सारी न फ़रमानी
ईद के दिन आओ मिलकर करें यही वादा
ख़ुदा की ही राहों पर हम चलेंगे सदा.
ईद मुबारक़!

8. कोई इतना चाहे तो हमें बताना

कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना
ईद मुबारक़ तो हर कोई कह लेगा 
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना.
ईद मुबारक़!

9. सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल

दुनिया के सारे ग़म तुम जाओ भूल
चारों तरफ़ फैलाओ ख़ुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक़ हो ईद!

10. आया है आज का दिन ये मुबारक़

सजी है रंगों की महफ़िल हर तरफ़
ईद है उस ख़ुदा का नायाब तोहफ़ा
आप सब को हमारी तरफ़ से ईद मुबारक़.

ये भी पढ़ें: ईद के मौक़े पर जामा मस्जिद की ये 18 दुर्लभ तस्वीरें देख कर दुआएं मांग लीजिये

11. अल्लाह की रहमत हमेशा आपके परिवार पर बरसे 

हर ग़म आपके परिवार से दूर रहें.
ईद की मुबारक़बाद!

12. चुपके से चांद की रौशनी छू जाये आपको

धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो ख़ुदा से
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको. 
ईद मुबारक़!

13. रमजान में ना मिल सके, 

ईद में नज़रें ही मिला लूं
हाथ मिलाने से क्या होगा
सीधा गले से लगा लूं. 
ईद मुबारक़

14. सूरज की किरणें तारों की बहार

चांद की चांदनी अपनों का प्यार
हर घड़ी हो ख़ुशहाल उसी तरह 
मुबारक़ हो आपको ईद का त्यौहार.

15. ज़िन्दगी का हर पल ख़ुशियों से कम न हो

आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुःख और कोई ग़म न हो.
ईद मुबारक़!

16. मिल के होती थी कभी ईद तो दीवाली 

अब ये हालत है कि डर-डर के गले मिलते हैं.
अज्ञात

17. सभी ग़म भुलाओ

गाओ ख़ुशियों के गीत 
यही पैग़ाम लेकर आई है ईद
ईद मुबारक़!

18. ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे इतना बता दे

क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता
बच्चों के तरह दौड़ के आ सीने से लग जा
ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता.
ईद मुबारक़!

19. चराग़ दिल के जलाओ कि ईद का दिन है

तराने झूम के गाओ कि ईद का दिन है
ग़मों को दिल से भुलाओ कि ईद का दिन है
ख़ुशी से बज़्म सजाओ कि ईद का दिन है.
ईद मुबारक़!

20. मुबारक़ नाम है तेरा मुबारक़ ईद हो तुझको 

जिसे तू देखना चाहे उसी की दीद हो तुझको 
सभी को ईद मुबारक़

21. मौसम मस्त है माहोल ज़बरदस्त है 

ईद की तैयारियों में सब व्यस्त हैं 
सोचा था कॉल कर दूं पर 
इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं 
ईद मुबारक़!

22. जो खो गया हम से अंधेरी रातों में 

उसी को ढूंढने के लिए ईद आई है.
ईद मुबारक़!

23. आपको ईद के मुकद्दस मौके पर 

तमाम ख़ुशियां अता फ़रमाए 
और आपकी इबादत क़ुबूल करे 
Happy Eid!

24. ख़ुदा की रहमत बरसती रहे आप पर 

ईद का दिन लाए ख़ुशहाली आप पर 
ईद मुबारक़!

25. न जुबान से, न दिमाग़ से

न निगाहों से, न गिफ़्ट से 
आपको ईद-उल-फ़ितर मुबारक़ हो 
डायरेक्ट दिल से!

26. हर मंज़िल आपके पास आ जाए

हर दुख-दर्द आपसे दूर हो जाए
इस ईद पर हम करते हैं ये दुआ कि
आप पर ख़ुशियों की बौछार हो जाए 
ईद मुबारक़!

सेंवइंया खाओ, गले मिलो और नए-नए कपड़े पहनकर ईद की ख़ुशियां मानओ और ख़ुशियां फैलाओ.

Designed By: Nidhi Tiwari