Interesting Facts About Adipurush Lord Ram: भगवान राम से करोड़ों हिंदुओं की आस्था जुड़ी है. श्रीराम को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. वो एक ऐसे आदर्श हैं, जिनसे हर शख़्स प्रेरणा लेता है. दुनिया उन्हें ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) बुलाती है. यूं तो भगवान राम से जुड़ी कहानियां घर-घर में मशहूर हैं, मगर फिर कुछ ऐसी बाते हैं, जिन्हें लोग नहीं जानते होंगे. ऐसे में हम आपको भगवान राम से जुड़े कुछ बेहद दिलचस्प तथ्य बताने जा रहे हैं. (Lord Ram Facts)

आइए जानते हैं आदिपुरुष भगवान श्रीराम से जुड़े दिलचस्प फ़ैक्ट्स- (Interesting Facts About Adipurush Lord Ram)

1. भगवान राम का नामकरण रघुवंशियों के गुरू महर्षि वशिष्ठ ने किया था.

2. राम शब्द दो बीजाक्षरों से मिलकर बना है. रा – ‘अग्नि बीज’ और म – ‘अमृत’. ये अक्षर दिमाग, शरीर और आत्मा को शक्ति प्रदान करते हैं.

3. वाल्मीकि रामायण में श्रीराम को एक उत्तम पुरुष के रूप में चित्रित किया गया है, जबकि रामचरित मानस में तुलसीदास जी ने श्रीराम को भगवान माना है.

4. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भगवान शिव भी ध्यानावस्था में भगवान राम के नाम का ही उच्चारण करते हैं.

5. वनवास के दौरान लक्ष्मण ने नींद का त्याग कर दिया था. वो 14 वर्ष तक बिना सोए रहे. इसलिए उन्हें ‘गुडाकेश’ भी कहा जाता है. यानि जिसने नींद पर विजय हासिल कर ली हो. लक्ष्मण के बदले उनकी पत्नी उर्मिला 14 वर्षों तक राजभवन में सोती रहींं.

6. भगवान राम का जन्म ‘इक्ष्वाकु’ वंश में हुआ था, जिसकी स्थापना भगवान सूर्य के पुत्र ‘राजा इक्ष्वाकु’ ने की थी. इसी कारण भगवान राम को ‘सूर्यवंशी’ भी कहा जाता है.

7. एलोरा के शिव मंदिर के पत्थरों पर भी भगवान राम की कहानी नज़र आती है. इसमें भगवान राम का अयोध्या से जाना, भरत का उन्हें वापस लौटने के लिए मनाना, शूर्पणखा के वन दृश्य, रावण द्वारा देवी सीता का अपहरण, भगवान राम का हनुमान से मिलना, हनुमान द्वारा लंका पहुंचने के लिए समुद्र पार करना, अशोक वाटिका, रावण के दरबार का दृश्य, और वानर सेना द्वारा लंका तक पहुंचने के लिए पत्थरों से एक पुल बनाने का दृश्य शामिल है.

8. भगवान राम को आदिपुरुष कहते हैं. क्योंकि, भगवान विष्णु के 10 अवतारों में भगवान राम से पहले जो भी अवतार हुए, उन्होंने सृष्टि को स्थापित और व्यवस्थित करने का काम किया था. मगर राम अवतार में मनुष्यों के लिए आदर्श व्यवस्था और मानवीय मूल्यों की आधारशीला रखी थी. इसलिए भगवान राम को भी वर्तमान समाज में आदिपुरुष की संज्ञा दी जाती है. भगवान राम को वह आरंभिक पुरुष माना जाता है, जिन्होंने सभ्य समाज किसे कहा जाता है इसकी व्याख्या की.

9. भगवान श्रीराम ने अपने प्रिय भक्त हनुमान जी को मारने के लिए ब्रह्मास्त्र चलाया था. दरअसल, एक बार नारद मुनि के बहकावे में आकर हनुमान जी ने विश्वामित्र का सत्कार नहीं किया. क्रोधित विश्वामित्र ने राम जी से वचन लिया कि वो हनुमान को मृत्युदंड दें. गुरु के वचन के आगे मजबूर राम जी ने हनुमान पर तीर चलाए. मगर उनका कुछ असर नहीं हुआ. ब्रह्मास्त्र भी काम नहीं किया. क्योंकि, हनुमान जी लगातार भगवान राम का नाम जप रहे थे. उस वक़्त नारद भी समझ गए कि राम का नाम, श्रीराम से भी शक्तिशाली है.

10. भगवान राम ने सरयू नदी में जल समाधि लेकर पृथ्वीलोक का परित्याग किया था.

आपको भगवान राम की सबसे अच्छी बात या उनसे जुड़ा हुआ कौन सा क़िस्सा सबसे ज़्यादा पसंद है?

ये भी पढ़ें: बचपन से ही क्यूट और डैशिंग हैं ‘आदिपुरुष’ एक्टर प्रभास, ये 15 फ़ोटोज़ देख कर आप भी यही कहेंगे