Interesting Facts About Border Security Force: सीमा सुरक्षा बल (BSF) भारत का पहला ‘लाइन ऑफ़ डिफ़ेंस’ है. इसे विश्व का सबसे बड़ा ‘सीमा रक्षक बल’ भी कहा जाता है. बीएसफ़ का गठन 1 दिसंबर, 1965 को हुआ था. आज ही के दिन ‘सीमा सुरक्षा बल’ के ‘पंजाब फ्रंटियर’ के पहले सेक्टर की स्थापना जालंधर में हुई थी. ये देश का इकलौता ऐसा ‘केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल’ है, जिसके पास एक स्वतंत्र एयर विंग, प्रभावी तोपखाना रेजिमेंट, समर्पित समुद्री डिवीज़न और एक विशेष ख़ुफ़िया शाखा है.

आज सीमा सुरक्षा बल (BSF) अपना 58वां स्थापना दिवस मना रहा है. जबकि स्थापना दिवस की परेड 4 दिसंबर को गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (अमृतसर) में होगी. ऐसा पहली बार होगा, जब स्थापना दिवस की परेड पंजाब में होगी. चलिए इस ख़ास मौके पर आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल (BSF) के बारे दिलचस्प तथ्य बताएंगे.

ये भी पढ़ें- Lady Death: वो ख़तरनाक ‘महिला स्नाइपर’, जिसने हिटलर के 300 से ज़्यादा सैनिकों को उतारा मौत के घाट

1- सीमा सुरक्षा बल (BSF) का नारा- जीवन पर्यंत कर्त्तव्य (Duty Unto Death) है.

commons.wikimedia

2- ‘सीमा सुरक्षा बल’ के पास अपना ‘ऊंट और डॉग विंग’ है, जिसकी मदद से अनहोनी को पहले से जान लेते हैं.

Timesofindia

3- ‘सीमा सुरक्षा बल’ के पास वर्तमान में 192 बटालियन और 2 लाख से ज़्यादा कर्मी है. जो उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा ‘सीमा सुरक्षा बल’ बनाता है.

4- ‘सीमा सुरक्षा बल’ के संस्थापक BSF के पहले जनरल खुसरो फारामर्ज़ रुस्तमजी जी थे. जो आईपीएस (IPS) में अपनी सेवा देते थे.

zoroastrians

5- सन 1965 तक पाकिस्तान के साथ भारत की सीमा पर राज्य सशस्त्र पुलिस बटालियन तैनात थी. लेकिन 9 अप्रैल, 1965 में पाकिस्तान ने कच्छ के सरदार पोस्ट सहित 2 और जगहों पर हमला कर दिया. जिसके बाद सरकार को महसूस हुआ कि नियंत्रित सीमा सुरक्षा बल की आवश्यकता है. जो पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सशस्त्र रहे.

scroll

6- सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पास एक टियर स्मोक यूनिट (TSU) भी है. ये यूनिट मध्यप्रदेश के टेकनपुर में 1976 से है.

twitter

7- सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पास एक ‘स्पेशल बल’ है. जिसका नाम ‘क्रीक कमांडो फ़ोर्स’ है. इस स्पेशल यूनिट को कच्छ के क्रीक इलाक़ों में तैनात किया गया है.

Quora

8- सीमा सुरक्षा बल (BSF) ही है, जो भारत-पाक सीमा से भारतीय पक्ष के ‘वाघा बॉर्डर’ पर समारोह आयोजित करता है.

Tribuneindia

9- साल 2003 में BSF ही थी, जिसने 2001 में भारतीय संसद भवन पर अटैक के मास्टरमाइंड आतंकी ‘ग़ाज़ी बाबा’ को श्रीनगर में मार गिराया था.

shmgroup

10- सीमा बल होने के बावजूद, इसमें 7,500 से अधिक महिलाएं बल में सेवा दे रही हैं.

shethepeople

जय हिन्द!