इतिहासकाल में कई रानियां-महारानियां ऐसी हुई हैं जो सुंदर दिखने के लिये तमाम प्रयत्न करती थीं. जंवा और ख़ूबसूरत रहने के लिये वो किसी भी तरह का दर्द सहने के लिये तैयार रहती थीं. इन्हीं रानियों में से एक किलियोपैट्रा (Cleopatra) भी थीं. किलियोपैट्रा मिस्त्र की रानी थी, जो कि बेहद ख़ूबसूरत दिखती थीं. माना जाता है कि इतिहास की ये रानी जितनी हसीन थीं, उतनी ही रहस्यमयी भी.

इतिहास की ख़ूबसूरत रानी की विचित्र कहानी
कहते हैं कि किलियोपैट्रा हर वक़्त सबसे अलग और सुदंर दिखना चाहती थी. चमकती और ग्लोइंग त्वचा के लिये वो स्किन पर गधी का दूध यूज़ करती थी. आपको सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है. जानकारी के अनुसार, किलियोपैट्रा हर दिन 700 गधी का दूध मंगाया करती थी और इसके बाद उसी से नहाती. गधी के दूध से उसकी त्वचा हमेशा ख़ूबसूरत बनी रहती थी.

क्या सच में गधी का दूध फ़ायदेमंद है?
तुर्की के एक अध्यन के अनुसार, गाय के दूध के मुक़ाबले गधी के दूध में कम वसा होती है. इसलिये उस गाय के दूध से बेहतर बताया गया है.

बुद्धिमान और चतुर शासक
मिस्त्र की ये रानी जितनी ज़्यादा ख़ूबसूरत थी, उससे कई ज़्यादा बुद्धिमान और चालाक थी. वो लोगों से संपर्क बनाने में माहिर थी, जिससे मिलती जल्द ही उसके सारे राज़ जान लेती. वो राजनीति और उससे जुड़े बदलावों में भी निपुण थी.
ADVERTISEMENT

रहस्यमयी हालात में हुई मौत
कहते हैं 39 साल की उम्र में मिस्त्र की रानी का निधन हो गया था, लेकिन उसकी मौत कैसे हुई ये आज तक रहस्य बनी हुई है. कोई कहता है कि उसने संप से डंक मरवाकर सुसाइड कर ली थी. वहीं किसी कहना है कि रानी की मौत ज़हर खाने से हुई. अब असली सच क्या है ये तो ख़ुदा जाने.

वैसे किलियोपैट्रा अकेली ऐसी रानी नहीं है, जो सुंदर दिखने के लिये विचित्र काम करती थी. इसी क्रम में रानियों की लिस्ट लंबी है, जिसे बाद में बतायेंगे.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़