इराक़ की राजधानी बगदाद दुनिया के सबसे पुराने देशों में से एक है. इराक़ युद्ध और आतंकवादियों के लगातार हमले की वजह से आज बगदाद अपने सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक कलाकृतियों को ईंट दर ईंट जोड़ने में लगा हुआ है. मगर एक समय ऐसा भी था बगदाद में जब जीवन इस हर रोज़ के आतंकी डर के माहौल से अलग़ था. शांत था. लोग सड़कों पर ख़ुल क्र चल सकते थे. हम बात कर रहे हैं 1932 की जब इराक़ ब्रिटिशर्स की हुक़ूमत से आज़ाद हो गया था. आइए, आपको तस्वीरों के ज़रिए दिखाते हैं वो बगदाद.   

1. नींबू पानी और ब्रेड विक्रेता वाले  

wp

2. हैदर ख़ाना मस्ज़िद का निचला हिस्सा, मुअज़्ज़िन (Muezzin – जो प्रार्थना के लिए मुसलमानों को मस्ज़िद बुलाता है) प्रार्थना के लिए बुलाते हुए 

wp

3. कटह ब्रिज

wp

4. एक पुराना क़िला  

wp

5. एक व्यस्त गली का नज़ारा

wp

6. आधुनिक मस्ज़िद और स्कूल. गुम्बद को नीली रंग की टाइलों के साथ कवर किया गया है

wp

7. कटह ब्रिज के पास एक गली

wp

8. इराक संग्रहालय

wp

9. मौड पुल के पास नई सड़क

wp

10. मिदान मस्ज़िद

wp

11. एक मस्ज़िद से शहर का नज़ारा

wp

12. तांबे की दुकान

wp

ये भी पढ़ें: ये 12 तस्वीरें बताएंगी कि कैसा होता है नॉर्थ कोरिया में आम लोगों का जीवन