एक पानी की धारा ऊपर से देखने पर शांत नज़र आती है, मगर अंदर ही अंदर बड़े-बड़े पत्थरों का वजूद ख़त्म कर देती है. वक़्त भी ऐसा ही है. दुनिया में ऐसी कोई चीज़ नहीं बनी, जिस पर वक़्त ने अपनी छाप न छोड़ी हो. हमारे आसपास सड़ती-ग़लती चीज़ें, जंग लगे सामान वगैरह सब समय की शक्ति के सुबूत के तौर पर मौजूद हैं. 

आज हम ऐसी ही चीज़ों की तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन पर गुज़रे वक़्त की छाप साफ़ दिखाई देती है. इन्हें देखने के बाद आप भी कहेंगे कि समय से बलवान और कुछ भी नहीं है. 

1. जिस जगह पर भिक्षु रोज़ प्रार्थना करता था, वहां उसके पैरों के निशान ही बन गये.

brightside

2. समुद्री लहरों ने पत्थर को दीवार सा आकार दे दिया. 

brightside

3. गुज़रते वक़्त के साथ बहुत कुछ बदल जाता है.

brightside

4. पॉवरवॉशिंग से पहले और बाद का न्यूयॉर्क. जब ये शहर कोयला प्लांट्स से चलता था, तब हर तरफ़ सिर्फ़ कालिख नज़र आती थी.

brightside

5. वक़्त के साथ धीरे-धीरे कारों को निगलता जंगल.

6. 30 साल का अंतर दो एक जैसी चीज़ों में कितना बदलाव ला देता है.

brightside

7. इंसान आते-जाते रहे और पीछे निशान छोड़ते गए.

brightside

8. एक पुराना गिटार.

9. ग्रेट वॉल ऑफ़ चाइना की सीढ़ियां.

brightside

10. एक नये और 40 पुराने तकिये के कवर का अंतर देख लीजिए.

brightside

11. इन नये-पुराने चाकुओं को देखकर समझा जा सकता है कि महज़ 3 साल में एक रेस्टोरेंट में चाकू का कितना इस्तेमाल होता होगा.

brightside

12. ये शख़्स 28 साल से डिलीवरी ट्रक चला रहा है. उसके चेहरा का एक हिस्सा सूरज की गर्मी से ऐसा हो गया. 

pinterest

13. इस सीढ़ी पर हज़ारों-लाखों इंसानों के पैरों की छाप पड़ी है.

14. ये पार्किंग एरिया कभी घर हुआ करता था, पुरानी फ़र्श आज भी मौजूद है.

brightside

15. दीवार गिर गई मगर पेड़ ने उसके पत्थरों को नहीं छोड़ा.

brightside

16. 30 साल तक जब कोई एक ही जगह सायकिल खड़ा करे.

brightside

17. 1914 में युद्ध पर गए एक लड़के ने अपनी सायकिल को एक पेड़ से जंजीर से बांधकर छोड़ दिया था.

brightside

ये भी पढ़ें: इन 17 तस्वीरों में प्रकृति के अनोखे रंग देख आप ख़ुद कहेंगे, ‘कुदरत से बड़ा जादूगर कोई नहीं’

सबसे ज़्यादा किस तस्वीर को देखकर आपको आश्चर्य हुआ, हमें कमंट्स में बताएं.