आजकल देश में कुछ बढ़ रहा हो या नहीं, एक चीज़ है जो रुकने का नाम ही नहीं ले रही – वो है पेट्रोल और डीज़ल के दाम. जिस रफ़्तार से इसके दाम बढ़ रहें हैं, लगता है अब ये छप्पर फाड़ कर आसामान में सूराख करके ही मानेगा.  

बढ़ते दामों का विरोध करने के लिए लोगों ने एक अनोखी तरक़ीब निकाली है, जो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल भी हो रही है – #ThankYouModiJiChallenge. जी हां, लोग पेट्रोल पंप पर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाने के लिए धन्यवाद दे रहें, वो भी दोनों हाथ जोड़ कर.  

लोगों के इस व्यंग्यात्मक विरोध को सोशल मीडिया पर ट्रेंड बनने में देर भी नहीं लगी. लोगों ने दिल के अरमां और महंगाई के ग़म – सबकुछ फ़िल्मी स्टाइल में सोशल मीडिया पर बहा दिए.  

₹ 100 से लेकर 110 रुपये लीटर पेट्रोल भरवाने वाली जनता ने इस ‘उपलब्धि’ के लिए अपने ‘प्रिय’ मोदी जी को कुछ ऐसे धन्यवाद दिया:

ये भी पढ़ें: कहानी उस हिन्दुस्तानी की जिसकी वजह से पूरी दुनिया का शैम्पू से परिचय हुआ था 

तालियां बजती रहनी चाहिए.