Khait Parvat Uttarakhand: देश के कई प्रमुख धार्मिक स्थल होने की वजह से उत्तराखंड (Uttarakhand) देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है. धर्म, संस्कृति और शास्त्र की नगरी हरिद्वार उत्तराखंड के साथ ही देश का प्रमुख तीर्थ स्थल है. लेकिन उत्तराखंड इसके अलावा भी अपनी कई प्राचीन चीज़ों के लिए भी मशहूर है. इन्हीं में से एक कुल देव की पूजा भी है. उत्तराखंड को वैसे भी देवी देवताओं का वास स्थल भी माना जाता है. इसीलिए यहां के लोग आज भी देवी देवताओं में काफ़ी विश्वास रखते हैं. उत्तराखंड में आज भी कई जगहें ऐसी भी हैं जो रहस्यों से भरी हुई हैं. इन्हीं में से एक जगह खैट पर्वत (Khait Parvat) भी है. 

ये भी पढ़िए: सिंगोड़ी: उत्तराखंड की वो लजीज़ मिठाई, जिसके पत्ते वाले स्वाद ने इसे बनाया सबका ख़ास

theruraltales

आज हम उत्तराखंड (Uttarakhand) के टिहरी गढ़वाल में स्थित इसी रहस्यमयी खैट पर्वत (Khait Parvat) के बारे में बात करने जा रहे हैं. मान्यता है कि खैट पर्वत पर आंछरी अर्थात परियां वास करती हैं. उत्तराखंड के गढ़वाल में परियों को आंछरी कहा जाता है. इसीलिए इस पर्वत को परियों का देश भी कहा जाता है.

Pardaphash

खैट पर्वत (Khait Parvat) समुद्र तल से करीब 10000 फ़ीट की ऊंचाई पर है. ये पर्वत रहस्यमयी घंनसाली इलाक़े में स्थित थात गांव से क़रीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. खैट पर्वत किसी जन्नत से कम नहीं है. कहते हैं यहां आज भी लोगों को अचानक से परियों के दर्शन हो जाते हैं. स्थानीय लोगों की मान्यता है कि, खैट पर्वत की परियां ही गांव की रक्षा करती हैं.

Devbhoomidarshan

खैट उत्तराखंड का रहस्यमयी पर्वत

खैट पर्वत (Khait Parvat) इसलिए भी रहस्यमयी माना जाता है क्योंकि यहां पर सालभर फल और फूल खिले रहते हैं. इन फल और फूलों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने पर ये तुरंत ख़राब हो जाते हैं. लेकिन सबसे हैरत की बात तो ये है कि इस वीरान पर्वत पर स्वत ही अखरोट और लहसुन की खेती पनप जाती है. अखरोट के बागान लुकी पीड़ी पर्वत पर बने मां बराडी के मंदिर के गर्भ ज़ोन गुफ़ा के क़रीब ही हैं. 

Devbhoomidarshan

रहस्यमयी खैटखाल मंदिर

खैट पर्वत इलाक़े में स्थित थात गांव से 5 किमी की दूरी पर खैटखाल मंदिर है, जिसे रहस्यमयी शक्तियों का केंद्र भी कहा जाता है. स्थानीय लोग इसे परियों या आछरियों के मंदिर के रूप में भी पूजते है. यहां प्रतिवर्ष जून माह में मेला लगता है. कहा जाता है कि परियों को चटकीला रंग, शोर और तेज़ संगीत पसंद नहीं है. इसलिए यहां इन बातों की मनाही है. इस इलाक़े में जीतू नाम के एक व्यक्ति की कहानी भी काफ़ी चर्चित है. कहते हैं जीतू की बांसुरी की तान पर आकर्षित होकर परियां उसके सामने आ गईं और उसे अपने साथ ले गईं.

Nareshsehgal

अमेरिका की मैसासयुसेट्स विश्वविद्यालय ने इस पर्वत पर एक शोध किया था. इस शोध में उन्होंने पाया कि, यहां कुछ ऐसी शक्ति है, जो अपनी ओर आकर्षित करती है. मान्यता है कि, इस पर्वत पर 9 परियां रहती हैं. जिन्हें स्थानीय भाषा में आछरियां कहते हैं. सबसे आश्चर्यजनक बात या है कि, यहां अनाज कूटने वाली ओखलियां जो समतल पर बनी होती है, खैट पर्वत पर ये ओखलियां दीवारों पर बनी हैं.

Navbharattimes

खैट पर्वत से जुड़ी कहानी है प्रचलित 

सदियों पहले टिहरी गढ़वाल के चौदाण गांव में राजा आशा रावत का राज हुआ करता था. राजा की छह पत्नियां थी, लेकिन उनका कोई पुत्र नहीं था. राजा इससे बेहद बहुत परेशान रहने लगे थे. राजा की परेशानी देखकर उनकी पहली पत्नी ने कहा कि आप राजा हो तो आप 7वां विवाह कर सकते हो. इसके बाद राजा आशा रावत पास ही के थात गांव गए तो वहां दीपा पवार नाम के एक शख़्स ने उनकी ख़ूब खातिरदारी की.

दीपा पवार ने जब राजा साहब से थात गांव आने का कारण पूछा तो राजा ने कहा, मैं आपकी छोटी बहन देवा से शादी करना चाहता हूं. ये सुन कर पूरा गांव उत्साहित हो उठा. इसके बाद राजा का विवाह देवा से हो गया और देवा चौदाण रानी बन गईं. इसके कुछ समय बाद रानी देवा ने एक के बाद एक पूरे 9 बच्चों को जन्म दिया, जिनका नाम राजा ने कमला रौतेली, देवी रौतेली, आशा रौतेली, वासदेइ रौतेली, इगुला रौतेली, बिगुल रौतेली, सदेइ रौतेली, गरादुआ रौतेली और वरदेइ रौतेली रखा था. 

Thehiddenhimalaya

राजा आशा रावत और रानी देवा की ये बेटियां आम बच्चों की तरह नहीं थी, बल्कि चमत्कार से कम नहीं थीं. 12 वर्ष की उम्र तक सभी बेहद सुंदर दिखने लगी थीं. कहा जाता है कि एक रात सभी बहनें गहरी नींद में सोई हुई थीं इस दौरान उनके सपने में सेम नागराज आए और उन्होंने सभी बहनों को अपनी रानी बना लिया. लेकिन जब सुबह उठते ही सभी बहनें जल स्रोत गईं तो उन्होंने देखा कि उनके गांव में अंधेरा पसरा पड़ा है जबकि ऊंचे पर्वतों पर धूप खिली हुई है. सूरज की इसी तलाश में जब सभी बहनें खैट पर्वत पहुंचीं तो आंछरी (परियां) बन गईं. स्थानीय लोगों की मान्यता है कि ये आज भी खैट पर्वत पर परियां बनकर घूमती हैं. 

दरअसल, उत्तराखंड में कुल देवता को प्रसन्न करने की पूजा विधि के दौरान भी राजा आशा रावत और रानी देवा की बेटियों का आंछरी (परियां) बनाने की ये कहानी उल्लेखित होती है. इसलिए भी इस कहानी को सच माना जाता है और खैट पर्वत को परियां का देश कहा जाता है. 

ये भी पढ़िए: Winter Food Of Uttarakhand: ठंड के मौसम में उत्तराखंड के ये 6 विंटर फ़ूड ज़रूर ट्राय करें