The Scindia School of Gwalior: भारत में एक से बढ़कर एक आइकॉनिक स्कूल हैं. इनमें से कुछ स्कूल अपनी महंगी फ़ीस तो कुछ देश के सबसे पुराने स्कूल के तौर पर मशहूर हैं. चेन्नई का St George’s Anglo Indian Higher Secondary School भारत का सबसे पुराना स्कूल माना जाता है. इस स्कूल की स्थापना सन 1715 में हुई थी. भारत में आज भी कई स्कूल ऐसे हैं जो 100 से 300 सालों पुराने हैं. ये पहले जितने मशहूर थे आज भी उतने ही मशहूर हैं. देश के इन्हीं आइकॉनिक स्कूलों में से एक ग्वालियर का The Scindia School भी है.

ये भी पढ़िए: क्या आप जानते हैं ये स्कूल भारत का ही नहीं, बल्कि दुनिया का भी सबसे बड़ा स्कूल है?

Twitter

मध्य प्रदेश का ये वही स्कूल है जहां से भारत के अरबपति बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी, बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान समेत देश के कई दिग्गजों ने पढ़ाई की है. इस स्कूल में पढ़ाई करने का सपना हर किसी का सपना होता है, लेकिन यहां से पढ़ाई कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. इस स्कूल की 1 महीने की फ़ीस जानकर आप दंग रह जाएंगे. ग्वालियर के सिंधिया स्कूल की गिनती भारत के सबसे महंगे स्कूलों (Most Expensive School in India) में होती है.

Schoolconnects

आइए जानते हैं आख़िर सिंधिया स्कूल इतना मशहूर क्यों है? यहां से कौन कौन से सेलेब्रिटी पढ़ाई कर चुके हैं और इसकी फ़ीस कितनी है?

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में स्थित ‘सिंधिया स्कूल’ की स्थपना सन 1897 में महाराजा माधवराव सिंधिया (I) ने की थी. ये एक बॉय बोर्डिंग स्कूल है. सिंधिया स्कूल ग्वालियर के एक 1000 साल पुराने फ़ोर्ट में बना हुआ है. इस स्कूल में 6वीं, 7वीं और 8वीं क्लास में एडमिशन ले सकते हैं. छात्रों की उम्र 11 से लेकर 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए. लेकिन सीट खाली होने पर मेधावी छात्रों को 9वीं और 11वीं क्लास में एडमिशन मिल सकता है.

Wikipedia

क्या है एडमिशन की प्रक्रिया

सिंधिया स्कूल में दो एप्टीट्यूड टेस्ट कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट (CAA) और सिंधिया स्कूल एप्टीट्यूड असेसमेंट (SAA) के माध्यम से छात्रों को एडमिशन दिया जाता है. एप्टीट्यूड असेसमेंट में गणित, अंग्रेज़ी, हिंदी/सामान्य जागरूकता शामिल है. CAA हर साल जुलाई से शुरू होने वाले सत्र के लिए नवंबर के तीसरे शनिवार को आयोजित किया जाता है. जबकि SAA हर साल जनवरी/फ़रवरी में आयोजित किया जाता है.

Wikipedia

ये भी पढ़िए: गहमर गांव: भारत में स्थित एशिया के इस सबसे बड़े गांव से जुड़ी वो 12 बातें जो इसे ख़ास बनाती हैं

कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट (CAA) और सिंधिया स्कूल एप्टीट्यूड असेसमेंट (SAA) के बाद शॉर्टलिस्टेड छात्रों को स्कूल में स्पोर्ट्स, को-करिकुलर एक्टिविटीज़ और फ़ैकल्टी के साथ इंटरैक्टिव सेशन के लिए बुलाया जाता है. इस फ़ेज़ में छात्र और उनके माता-पिता Scindian Life का अनुभव करते हैं. CAA का फ़ाइनल रिज़ल्ट आमतौर पर 20 जनवरी तक और SAA का फ़ाइनल रिज़ल्ट 15 अप्रैल तक घोषित किया जाता है.

Educationworld

सिंधिया स्कूल में फीस कितनी है?

अगर सिंधिया स्कूल में कोई विदेशी छात्र एडमिशन लेना चाहता है तो उसे 15,30,700 रुपये सालाना फ़ीस देनी होती है. भारतीय छात्रों को एडमिशन फ़ीस के तौर पर 5 लाख रुपये जमा करने पड़ते हैं. इसके बाद स्कूल फ़ीस के तौर पर 8.25 लाख रुपये जमा करने पड़ते हैं, जो नॉन रिफ़ंडेबल होते हैं. इस तरह से छात्रों को कुल सालाना फ़ीस 13.25 लाख रुपये चुकाने पड़ते हैं. वहीं भारतीय सुरक्षा बल कर्मियों के बच्चों के लिए सालाना फ़ीस 8.50 लाख रुपये है.

Scindia

ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से पढ़ाई कर चुकीं हैं ये मशहूर हस्तियां-

बॉलीवुड सेलेब्स

सलमान ख़ान (एक्टर)
अरबाज़ ख़ान (एक्टर)
कुशल टंडन (एक्टर)
राज जुत्सी (एक्टर)
जलाल आग़ा (एक्टर)
विकास कालंत्री (एक्टर)
सूरज बड़जात्या (निर्देशक)
अनुराग कश्यप (निर्देशक)
अभिनव कश्यप (निर्देशक)
नितिन मुकेश (सिंगर)
अमीन सयानी (रेडिया जॉकी)
मीत ब्रदर्स (म्यूज़िशियन)

भारतीय राजनेता

भारत वीर वांचू (गोवा के राज्यपाल)
जॉर्ज जीवाजीराव सिंधिया (ग्वालियर राज्य के राज्यपाल)
जितेंद्र सिंह (केंद्रीय मंत्री)
नटवर सिंह (पूर्व केंद्रीय मंत्री)
माधवराव सिंधिया (कांग्रेस नेता)
पुसापति अशोक गजपति राजू (पूर्व केंद्रीय मंत्री)
वीर विक्रम सिंह बीजेपी नेता)
पवन वर्मा, जेडीयू नेता

भारतीय सेना के जवान

थल सेना
फ़ील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा
मेजर जनरल जगदीश नारायण
मेजर जनरल सुरिंदर सिंह
लेफ़्टिनेंट जनरल मोती धर
लेफ़्टिनेंट जनरल समीर पाल सिंह ढिल्लों
लेफ़्टिनेंट जनरल अशोक हांडू
लेफ़्टिनेंट जनरल सामी ख़ान
लेफ़्टिनेंट जनरल विजय कुमार

वायुसेना
एयर चीफ़ मार्शल प्रताप चंद्र लाल
वायु सेना प्रमुख ओम प्रकाश मेहरा
एयर मार्शल दुष्यंत सिंह

जल सेना
रियर एडमिरल एम हसन अली ख़ान
वाइस एडमिरल सरवर जहां निज़ाम

Educationworld

वर्तमान में The Scindia School के चेयरमैन केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता Jyotiraditya Scindia हैं.

ये भी पढ़िए: ब्रिटिश शासन के विरोध में आज भी इस स्कूल में Sunday को होती है पढ़ाई, Monday को रहता है बंद