भारतीय राजनीति में कुछ ही ऐसे नेता हुए जिन्हें राजनीति का दिग्गज कहा गया, जिनमें एक नाम भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी शामिल है. वायपेयी न सिर्फ़ एक अच्छे नेता थे बल्कि ख़ास व्यक्तित्व के भी धनी थे. उनके बारे में कहा जाता था कि उन्हें लोगों को प्रभावित करना अच्छे से आता था. यही वजह थी कि उनके भाषण को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आया करते थे. 

आइये, हम आपको अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन का एक वो अनसुना क़िस्सा सुनाते हैं, जिसे जानने के बाद आप भी यही कहेंगे कि भारत में शायद ही अब ऐसा नेता पैदा हों. लेकिन, उससे पहले आइये जानते हैं अटल बिहारी वाजपेयी जी से जुड़ी कुछ ख़ास बातें.   

भाजपा को फ़र्श से अर्श तक पहुंचाने वाले   

economictimes

अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भाजपा पार्टी को फ़र्श से अर्श तक पहुंचाने का काम किया. वहीं, कहा जाता है कि अपने कार्यकाल में उन्होंने जितना सम्मान इस पार्टी को दिलाया, आज तक कोई प्रधानमंत्री नहीं दिला पाया. वाजपेयी ने ही 2 दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों को मिलाकर एनडीए (National Democratic Alliance) के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाई.    

विपक्ष के नेता भी थे क़ायल    

theprint

वाजपेयी जी के बारे में कहा जाता है कि वो एक प्रभावशाली व्यक्तित्व के इंसान थे. साथ ही इरादों के पक्के. राजनीति में आकर उन्होंने अपने कुछ सिद्धांत बनाए, जिनका पालन उन्होंने हमेशा किया. इसके अलावा, राजनीतिक उतार-चढ़ाव के बीच उन्होंने हमेशा संयम से काम लिया. यही वजह थी कि विपक्ष के कई नेता उनके क़ायल थे.   

एक पत्रकार   

english.newstracklive

बहुत कम लोगों को पता होगा कि राजनीति में आने से पहले अटल बिहारी वाजपेयी एक पत्रकार थे. उन्होंने आरएसएस के विचारक दीनदयाल उपाध्याय पाञ्चजन्य, राष्ट्र धर्म और दैनिक अख़बार स्वदेश और वीर अर्जुन के लिए काम किया था.   

नेहरू भी हुए थे प्रभावित   

sentinelassam

कहते हैं कि अटल जी की विदेशी मामलों में पकड़ अच्छी थी. इस वजह से जवाहर लाल नेहरू भी उनके दीवाने थे. कहते हैं कि जब अटल जी ने लोकसभा में भाषण व सदन की कार्यवाही पर अपना मत रखा, तो नेहरू काफ़ी ज़्यादा प्रभावित हुए थे. वहीं, जब एक बार जब तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री भारत की यात्रा पर आए थे, तो नेहरू ने अटल जी का परिचय बड़े ख़ास अंदाज़ में कराया था. उन्होंने कहा कि ये विपक्ष के उभरते हुए नेता हैं.    

जब भड़क गए थे अटल बिहारी वाजपेयी   

quora

अटल बिहारी वाजपेयी 1977 में विदेश मंत्री बने. वहीं, कार्यभार संभालने के लिए जब वो अपने साउथ ब्लॉक स्थित दफ़्तर पहुंचे, तो उन्हें वहां जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर हटी हुई दिखी. यह देख वो काफ़ी ज़्यादा भड़क गए थे. फिर उन्होंने आदेश देते हुए कहा था कि यहां जल्द से जल्द नेहरू जी तस्वीर लगाई जाए.