‘चुटकी का मज़ा चुटकी में..’ हम सभी को माउथ फ़्रेशनर खाना पसंद है. खाने के बाद दो चुटकी फांक लो तो मौज आ जाती है. यही वजह है कि मार्केट में तमाम अलग-अलग नाम से 1-2 रुपये के माउथ फ़्रेशनर के पाउच मिल जाते हैं. हालांकि, इन सभी माउथ फ़्रेशनर्स में से एक हमारे दिल के बेहद क़रीब है, जिसका नाम है ‘चुटकी’. (Who Is Chutki Mouth Freshner Girl Anita Damelo)

चुटकी गर्ल

Who Is Chutki Girl: जी हां, बचपन में चुटकी में लेकर चुटकी खाने में अलग ही लुत्फ़ आता था. दशक चाहें 80 का हो या 90 का या फिर 2000 का, चुटकी इन तीनों ही जेनरेशन की फ़ेवरेट रही है. दरअसल, चुटकी माउथ फ्रेशनर को 1970 में लॉन्च किया गया था. इसके एड के साथ एक चीज़ जिसने सभी का ध्यान खींचा, वो थी इसके रैपर पर छपी एक लड़की की तस्वीर. मगर क्या आप जानते हैं कि चुटकी के रैपर पर छपी लड़की कौन है?

अगर नहीं मालूम तो कोई बात नहीं, क्योंकि, आज हम आपको चुटकी की इसी मिस्ट्री गर्ल के बारे में बताने जा रहे हैं-

चुटकी के पैकेट पर बनी तस्वीर किसकी है?

Chutki Girl Anita Damelo: नीलें रंग का छोटे से पैकेट में चुटकी माउथ फ़्रेशन लॉन्च हुआ था. बीच में एक अंडाकर घेरे के अंदर एक लड़की की तस्वीर बनी थी. इस चुटकी गर्ल का नाम था अनीता दमेलो (Anita Damel’o).

अनीता ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. साल 1968 में उन्होंने मिस इंडिया कांटेस्ट में भाग लिया था लेकिन वो टॉप 20 में भी जगह नहीं बना पायीं. न तो मॉडलिंग और न ही एक्टिंग में उन्हें कुछ ख़ास सफलता मिल पाई. इस वजह से वो काफ़ी निराश हो गईं. अपनी ज़िंदगी का गुज़र-बसर करने के लिए मॉडलिंग के छोटे मोटे काम करके वो रहने-खाने का जुगाड़ करने लगीं.

चुटकी गर्ल

चुटकी ने किया देश भर में फ़ेमस

अनीता दमेलो का करियर डांवाडोल ही था. मगर उनकी ज़िंदगी में चुटकी माउथ फ़्रेशनर टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ. जब 1970 में इसे लॉन्च किया गया तो कंपनी को एक चेहरे की तलाश थी, जो चुटकी के पैकेट पर नज़र आए. अलग-अलग मॉडल्स को ऑडिशन के लिए बुलाया गया.

अनीता को भी जानकारी हुई तो वो ऑडिशन देने पहुंची. फ़ोटोशूट के बाद उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया. उसके बाद तो अनीता की ज़िंदगी ही बदल गई. वो गुमनाम मॉडल से मशहूर चेहरा बन गईं. चुटकी के पैकेट पर आकर वो छा गईंं. लोग भले ही उनका नाम न जानते हों, मगर उनके चेहरे से सभी वाकिफ़ हो गए.

चुटकी गर्ल

बता दें, चुटकी गर्ल बनने के बाद अनीता ने ब्राज़ील के एक NRI से शादी कर ली. उसके बाद वो इंडिया छोड़ कर वहीं बस गईं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीता दमेलो अब इस दुनिया में नही हैं. बता दें, आजकल मार्केट में नकली चुटकी भी बिक रही है जिस पर किसी दूसरी मॉडल की फ़ोटो है, जिसका नाम दीप्ति भटनागर है.

ये भी पढ़ें: जानते हो अमूल के Logo में मौजूद ‘अमूल गर्ल’ कौन है? दिलचस्प है इसके बनने की कहानी