Akanksha Tiwari
मैं बहुत फ़न लविंग और बिंदास ज़िंदगी जीने में विश्वास रखती हूं. मेरा ज़िंदगी जीने का एक ही फंडा है. ख़ुश रहो यार और दूसरों को भी ख़ुश रहने दो. इसलिये मैं ज़्यादातर पॉज़िटिव और एंटरटेनिंग स्टोरीज़ करती हूं. मुझे घूमना-फिरना और क्लबिंग बहुत पसंद है. टाइम पास करने के लिये मैं घंटों बातें भी कर सकती हूं और हां टीवी की दुनिया से भी मुझे बहुत लगाव है. कभी हार न मानने वाले लोग मुझे ज़्यादा प्रेरित करते हैं. ज़िंदगी से इतना ही कहना अंबानी जैसे एक घर दिला दो यार...