J P Gupta
हम हैं जयप्रकाश गुप्ता, प्यार से लोग JP बुलाते हैं. उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. फ़िल्मों का शौक है और फ़िल्मी दुनिया में होने वाली हर हलचल पर नज़र रखते हैं. अक्षय कुमार के फ़ैन हैं और उनकी फ़िल्में मौक़ा मिलते ही देखने की कोशिश करते हैं. किताब पढ़ने और क्रिकेट(देखने) का भी शौक है. समाज से आई प्रेरणादायक ख़बरें और बॉलीवुड से जुड़े दिलचस्प क़िस्से, मुझे मेरे काम में सक्रीय रखने के लिए प्रेरित करते हैं.