शुक्रवार को चीन के Conservation and Research Centre में अलग-अलग उम्र और साइज़ के 36 Baby Pandas लाये गए हैं. ये इतने क्यूट हैं कि इन्हें देख कर किसी का भी दिन बन जायेगा.

Sichuan प्रांत के Bifengxia Base में इन Baby Pandas की तस्वीरें ली गयीं, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. चीन ने 1955 में Pandas की संख्या कम होने के बाद Captive Breeding Programmes की शुरुआत की थी. इस साल यहां 42 Panda Cubs ने जन्म लिया.

Captive Breeding पर काम कर रहे साइंटिस्ट्स ने बताया कि प्राकृतिक प्रजनन कम होने के कारण Captive Breeding के प्रयास किये जा रहे हैं. कई Pandas प्रजनन में दिलचस्पी खो चुके होते हैं, तो कुछ को पता ही नहीं होता कि ये कैसे करना है.

Baby Pandas बहुत नाज़ुक होते हैं और उन्हें बहुत केयर की ज़रूरत होती है. पिछले 10 सालों में उनकी संख्या में Captive Breeding के कारण इज़ाफ़ा हुआ है. अब वो Endangered प्रजातियों में भी नहीं गिने जाते. इस दशक में उनकी संख्या में 17% तक बढ़त हुई है.