बाइक्स के शौक़ीन लोगों को रोज़ किसी न किसी नई बाइक से प्यार हो जाता है. उनका सबसे बड़ा सपना भी बाइक लेने का ही होता है. चलिए, ऐसे ही शौक़ीन लोगों को मिलवाते हैं दुनिया की सबसे बड़ी बाइक से.

कितनी बड़ी?

इतनी बड़ी!

दुनिया की ये सबसे बड़ी बाइक है जर्मनी के Zillah में और इसे बनाने वाले Tilo Niebel का कहना है कि उसने सोवियत की शेल कार और रशियन टैंक T55 का इंजन लगा कर इसे बनाया है.

इसका पहिया देख रहे हो?

सोच कर भी हैरानी होती है कि कोई इतनी बड़ी बाइक कैसे बना सकता है!

जब इसका इंजन स्टार्ट होता होगा, तो पूरा गांव हिल जाता होगा.

 

इसके लिए Beast वर्ड सही होगा.

इसे ले जाने वाला ट्रक भी इसके सामने छोटा लग रहा है.

किसी Celebrity से कम नहीं!

इस मोटरसाइकिल को बनाने वाले के बारे में एक और अजीब बात पता चली. ये भाई साहब इस मोटरसाइकिल को असेम्बल करते कच्चा मांस खाते रहे और एक फ़ेमस जर्मन हार्ड रॉक बैंड है Rammstein, उसको सुनते रहे.