सिनेमा की दुनिया अपनी रंगीनियत के लिए जानी जाती है. विशालकाय पर्दे पर जब रंग फैलते हैं तब देखने वालों की आखें सम्मोहित हो जाती हैं. सिनेमा में ख़ूबसूरती है, रंगों की खूबसूरती. लेकिन ये तब भी उतनी ही ख़ूबसूरत हुआ करती थी, जब इसमें रंग नहीं हुआ करते थे. सफ़ेद और काले रंग की जोड़ी ने भी कई सारे ख़ूबसूरत दृश्य दिखाए हैं. इससे ये बात साबित होती है कि ख़ूबसरती के लिए रंगों का होना ज़रूरी नहीं, वो देखने वालों के आंखों में होती है और चाहे वो किसी भी रंग में हो.

अब इन अभिनेत्रियों को देखते हैं जिनकी ख़ूबसूरती रंगों की मोहताज़ नहीं है. ये ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें उन अभिनेत्रियों की हैं, जिन्होंने भारतीय सिनेमा में ख़ूबसूरती को परिभाषित किया है.

परवीन बॉबी

indiatimes

इस एक तस्वीर को आप परवीन बॉबी की शख़्सियत का दर्पण मान सकते हैं.

सोनम कपूर

wiseshe

आपने इस स्टाइल आइकॉन के कई रूप देखे होंगे. लेकिन इस रूप की बात ही क्या है.

हेमा मालिनी

pinimg

अब समझ आ गया होगा कि इन्हें ड्रीम गर्ल क्यों कहते थे.

लीना चन्दावरकर

twimg

अगर तस्वीर को सिर्फ़ एक शब्द देना हो, तो शब्द होगा ‘सादगी’.

नीतू सिंह

pinimg

सिर्फ़ आठ साल की उम्र में इस पेशे में उतरने वाली इस अभिनेत्री ने सब को अपनी नज़रों का कायल बना लिया था.

माधुरी दीक्षित

pinimg

करोड़ों दिलों की धड़कन, धक-धक गर्ल कही जाने वाली माधुरी दीक्षित एक कंप्लीट पैकेज हैं. डांस, खूबसूरीत और अभिनय माधुरी दीक्षित के भीतर कूट-कूट कर भरा है.

नूतन

blogspot

नूतन की ये तस्वीर जितनी सादगी भरी है, उसमें उनकी काया भी उतनी ही सरल और सादी है.

मधुबाला

pinimg

इनके बारे में क्या ही कहा जा सकता है. ख़ूबसूरती ऐसी कि आज भी देखने वाले इनके प्यार में गिर पड़ते हैं.

मीना कुमारी

cinestaan

जैसी ख़ूबसूरती उससे बढ़कर अदायगी. हर कसौटी पर खरी उतरने वाली अभिनेत्री का नाम मीना कुमारी है.

जया भादुड़ी

pinimg

इनकी सूरत एक आम नारी के चेहरे जैसी ही है, लेकिन इनकी अदायगी कतई आम नहीं थी.

श्रीदेवी

blogspot

सदाबहार श्रीदेवी ने हर उम्र के लोगों को अपना दीवाना बनाया था. एक वक़्त था जब श्रीदेवी की अभिनय और ख़ूबसूरती की तूती बोलती थी.

शबाना आज़मी

assettype

हिन्दी सिनेमा में आर्ट फ़िल्मों की जान कही जाने वाली शबाना आज़मी एक बेबाक शख़्सियत की मालकिन हैं.

रेखा

bollywoodgoogly

बोल्ड और बिंदास ये दो शब्द रेखा के नाम के साथ अपने आप ही जुड़ जाते हैं.

वहिदा रहमान

pinimg

इनके व्यक्तित्व में एक शालीनता है, जो पहली नज़र में ही देखी जा सकती है.

ज़ीनत अमान

jansatta

हिन्दी फ़िल्म इंडस्ट्री में पहली बार बोल्ड होने का तमगा अभिनेत्री ज़ीनत अमान को ही दिया गया था.

स्मिता पाटिल

dmcdn

सादगी की देवी और अभिनय की मूर्ती स्मिता पाटिल. अपनी तमाम ज़िंदगी में इन्होंने सिर्फ़ और सिर्फ़ तारीफ़ें बटोरी और प्यार पाया है.

चाहे तकनीक जितना भी तरक्की कर ले ब्लैक एंड वाइट तस्वीरों की ख़ूबसूरती नहीं खोने वाली.