‘ऑफ़िस’ वो जगह है जहां हम अपनी ज़िंदगी का आधा हिस्सा गुज़ार देते हैं. नौकरी हमारे मन की हो, तो लाइफ़ की आधी उलझने ऐसे ही सॉल्व हो जाती हैं और काम करने मज़ा तब और भी दोगुना हो जाता है, जब हमारे साथ काम करने वाले लोग हमसे भी ज़्यादा मज़ेदार हो.
अगर आप भी नौकरी-पेशा हैं, तो ऑफ़िस में बॉलीवुड के इन कैरेक्टर्स से पाला तो ज़रूर पड़ा होगा :
1. गीत (जब वी मेट)
वो लड़की जो हमेशा बक-बक करती रहती है और उसका ध्यान काम से ज़्यादा, कौन क्या रहा है इस पर रहता है.
2. हरप्रीत सिंह (रॉकेट सिंह – सेल्स मैन ऑफ़ द ईयर)
ऑफ़िस का वो बंदा जो अपने काम से सबका दिल जीत लेता है.
3. अली (धूम)
जिसे ऑफ़िस की हर लड़की से प्यार हो जाता है.
4. राहुल (कुछ कुछ होता है)
ऐसा लड़का जो आसानी से हर किसी का दोस्त बन जाता है.
5. नूर (नूर)
वो लड़की जिसे अपनी नौकरी से तमाम शिकायतें हैं.
6. न्यूटन कुमार (न्यूटन)
वो शख़्स जिसे ग़लत काम बिल्कुल बर्दाशत नहीं होता.
7. सोनू (सोनू के टीटू की स्वीटी)
ऑफ़िस का लव गुरू.
8. सर्किट (मु्न्ना भाई एमबीबीएस)
इसके पास हर बात जुगाड़ का होता है.
9. राज मलहोत्रा (एतराज़)
वो शख़्स जिस पर बॉस की कुछ ज़्यादा ही कृपा रहती है.
10. अर्जुन (ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा)
वो बंदा जिसे काम के आगे कुछ और नहीं दिखता.
अगर आपके ऑफ़िस में भी इस तरह के प्राणी पाए जाते हैं, तो कमेंट में उन्हें टैग करना न भूलें.