Bollywood Characters Stayed Same Outfit Throughout The Film: जितना तेज़ गिरगिट अपना रंग नहीं बदलता, उससे तेज़ बॉलीवुड फ़िल्मों में एक्टर कपड़े बदलते हैं. आंख इधर-उधर हुई नहीं कि एक्टर पजामे-कुर्ते से सीधा सूट में नज़र आता है. गाना-वाना घुसेड़ लो तो पलक झपकने से पहले ही हीरो-हीरोइन लाल-पीले से नीले-गुलाबी हो जाते है. हालांकि, इसके बावजूद बॉलीवुड में ऐसी फ़िल्में बनी है, जिनमें क़िरदार एक ही तरह के आउटफ़िट में पूरी मूवी निपटा दिए हैं. (Actors Who Shoot Whole Movie In Same Outfit)

आज हम आपके लिए ऐसी ही फ़िल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. तो चलिए देखा जाए- (Bollywood Interesting Facts)

Bollywood Characters Stayed Same Outfit Throughout The Film

1. वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई – अजय देवगन

मुंंबई अंडरवर्ल्ड पर बनी इस फ़िल्म में अजय देवगन को सफ़ेद रंग से कुछ ज़्यादा ही मोहब्बत रहती है. शायद इसीलिए वो पूरी फ़िल्म में सफ़ेद कपड़े में ही नज़र आते हैं.

2. मुन्ना भाई M.B.B.S. – अरशद वारसी

मुन्ना भाई के काम करने के चक्कर में अपना सर्किट इतना बिज़ी रहा कि पूरी फ़िल्म में कुर्ता ही चेंज ना कर पाया. काले ही कुर्ते में अरशद वारसी ने पूरी फ़िल्म में काम चलाया है.

3. गुलाब गैंग – माधुरी दीक्षित

फ़िल्म गुलाब गैंग की कहानी उन महिलाओं की सच्ची घटना से प्रेरित थी, जो अपने हक की लड़ाई लड़ती हैं. असल में भी महिलाएं गुलाबी साड़ी ही पहनती थी तो पूरी फ़िल्म में माधुरी दीक्षित भी गुलाबी साड़ी में नज़र आई हैं.

4. मिस्टर इंडिया – अनिल कपूर

देखो कायदे से जो आदमी गायब हो सकता है, वो कपड़े ना भी पहने तो कुछ फ़र्क नहीं पड़ता. मगर फिर भी अनिल कपूर ने एक आउटफ़िट तो पहना ही.

5. चमेली – क़रीना कपूर ख़ान

चमेली में क़रीना ने ज़बरदस्त परफ़ॉर्मेंस दी थी. फ़िल्म की पूरी कहानी एक रात का इवेंट थी और करीना सेम ड्रेस में ही नज़र आईं.

6. कौन – उर्मिला मातोंडकर, मनोज वाजपेयी और सुशांत सिंह

‘कौन’ फ़िल्म में उर्मिला मातोंडकर के एक मानसिक रूप से अस्थिर सीरियल किलर बनी थीं. एक ऐसी साइको किलर, जो अपने घर आने वाले किसी भी व्यक्ति की हत्या कर देती है. उनके साथ मनोज वाजपेयी और सुशांत सिंह भी थे. तीनों ने ही एक ही आउटफ़िट में पूरी फ़िल्म की थी.

7. शोले – अमजद ख़ान

अमजद ख़ान इस आइकॉनिक फ़िल्म में खाकी वर्दी में ही नज़र आए थे.

8. आमिर – राजीव खंडेलवाल

ये एक बेहतरीन फ़िल्म थी. राजीव खंडेलवाल ने पूरी फ़िल्म में एक ही सूट पहना हुआ था.