Most Successful Directors of Bollywood: बॉलीवुड फ़िल्मों की सफ़लता अच्छी कहानी, बेहतरीन म्यूज़िक, बड़े स्टार्स और उनकी ज़बरदस्त एक्टिंग से जुड़ी होती है. लेकिन इस प्रक्रिया में एक और शख़्स भी होता है जिस पर फ़िल्म को हिट कराने की ज़िम्मेदारी होती है. वो है फ़िल्म के दिल, जान और धड़कन कहे जाने वाले डायरेक्टर साहब. यही वो शख़्स है जिसके हाथों में अच्छी सी अच्छी फ़िल्म को फ़्लॉप कराने और बुरी सी बुरी फ़िल्म को हिट, सुपरहिट, ब्लॉकबस्टर बनाने की कला होती है. एक अच्छे डायरेक्टर साधारण सी कहानी को भी बेहतरीन फ़िल्म में बदल सकता है. उदाहरण के तौर पर एस. एस. राजामौली को ही देख लीजिए.

ये भी पढ़िए: सच्ची घटनाओं पर आधारित बॉलीवुड की वो 10 बेहतरीन फ़िल्में, जिन्हें आप OTT पर देख सकते हैं

Timesofindia

आज हम आपको वर्तमान दौर के उन बॉलीवुड डायरेक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज़्यादा हिट, सुपरहिट, ब्लॉकबस्टर और सुपर ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं.

1- डेविड धवन

डेविड धवन (David Dhawan) हिंदी सिनेमा के एकमात्र निर्देशक हैं, जिन्होंने सबसे अधिक 17 (हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर) फ़िल्में दी हैं. ऑल टाइम हिट काउंट डायरेक्टर्स की लिस्ट में डेविड धवन नंबर 1 पर बने हुए हैं. बॉक्स बॉक्स ऑफ़िस इंडिया के मुताबिक़, डेविड धवन अब तक 2 ब्लॉकबस्टर, 6 सुपरहिट और 9 हिट फ़िल्में दे चुके हैं.

Cinestaan

2- रोहित शेट्टी

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के नाम बॉक्स ऑफ़िस पर अब तक कुल 10 सफ़ल फ़िल्में हैं. रोहित ने साल 2003 में ज़मीन फ़िल्म से बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर औसत रही थी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो अब तक 4 ब्लॉकबस्टर, 2 सुपरहिट और 4 हिट फ़िल्में दे चुके हैं.

Jagran

3- प्रियदर्शन

कॉमेडी फ़िल्मों के बादशाह प्रियदर्शन (Priyadarshan) के नाम 7 सफ़ल फ़िल्में हैं. बतौर निर्देशक उनकी पहली पहली हिंदी फ़िल्म मुस्कराहट थी. प्रियदर्शन अब तक 1 सुपरहिट और 6 हिट फ़िल्में दे चुके हैं. इसके अलावा उनकी ‘हेरा फेरी’, ‘हंगामा’, ‘चुप चुप के’, ‘ढोल’ और ‘दे दना दन’ भी क़रीब क़रीब हिट ही थीं.

Behindwoods

4- संजय लीला भंसाली

बतौर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की पहली फ़िल्म ख़ामोशी: द म्यूजिकल थी. इसके बाद वो अब तक हम दिल दे चुके सनम (हिट), देवदास (हिट), गोलियों की रासलीला राम-लीला (हिट), बाजीराव मस्तानी (हिट), गंगूबाई काठियावाड़ी (हिट), पद्मावत (ब्लॉकबस्टर) जैसी सफ़ल फ़िल्में दे चुके हैं.

Timesofindia

5- राजकुमार हिरानी

राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) बॉलीवुड के सबसे सफ़ल निर्देशक हैं. उनकी आजतक कोई भी फ़िल्म फ़्लॉप नहीं हुई है. हिरानी ने साल 2003 में हिट फ़िल्म मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस से बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने लगे रहो मुन्ना भाई (ब्लॉकबस्टर), 3 इडियट्स और पीके (ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर), संजू (सुपर ब्लॉकबस्टर) सफ़ल फ़िल्में दी. हिरानी की अपकमिंग फ़िल्म डंकी है.

GQIndia

6- इंद्र कुमार

इंद्र कुमार (Indra Kumar) अपनी ज़बरदस्त कॉमेडी मूवीज़ के लिए जाने जाते हैं. वो कई सफल फ़िल्में दे चुके हैं. इंद्र कुमार की बेटा (ब्लॉकबस्टर), राजा (ब्लॉकबस्टर), इश्क़ (सुपर हिट), मस्ती (हिट), ग्रैंड मस्ती (सुपर हिट), टोटल धमाल (हिट) सफ़ल रही थीं. इसके अलावा ‘मन’, ‘धमाल’ और ‘डबल धमाल’ भी क़रीब क़रीब हिट ही थीं.

Timesofindia

7- राकेश रोशन

राकेश रोशन (Rakesh Roshan) एक्टर के साथ-साथ बॉलीवुड के सफ़ल निर्देशक भी हैं. बतौर निर्देशक राकेश रोशन की पहली फ़िल्म किंग अंकल थी. इसके बाद वो अब तक करन अर्जुन (सुपर ब्लॉकबस्टर), कहो न प्यार है (सुपर ब्लॉकबस्टर), कोई मिल गया (सुपर हिट), क्रिष (ब्लॉकबस्टर), क्रिष 3 (ब्लॉकबस्टर) सफ़ल फ़िल्में दे चुके हैं.

Mid-day

8- अनीस बज़्मी

अनीस बज्मी (Anees Bazmee) भी कई सफ़ल फ़िल्में दे चुके हैं. वो अब तक 15 से अधिक फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. इनमें प्यार तो होना ही था (सुपर हिट), नो एंट्री (सुपरहिट), वेलकम (सुपरहिट), सिंह इज़ किंग (सुपरहिट), रेडी (ब्लॉकबस्टर), भूल भुलैया 2 (ब्लॉकबस्टर) फ़िल्में शामिल हैं.

Governancenow

ये भी पढ़िए: पेश हैं साउथ की वो 10 सुपरहिट फ़िल्में, जिन्होंने पहले दिन वर्ल्डवाइड की थी सबसे ज़्यादा कमाई