Unreleased Movies of Bollywood Stars: भारत में हर साल अलग-अलग भाषाओं की क़रीब 2000 फ़िल्में बनती हैं. लेकिन इनमें सबसे अधिक बॉलीवुड से होती हैं. आज OTT की वजह से फ़िल्मों और वेब सीरीज़ की संख्या भी काफ़ी बढ़ गई है. क़रीब एक दशक पहले तक बॉलीवुड में छोटे बजट की फ़िल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज़ करना बेहद मुश्किल काम हुआ करता था, लेकिन आज OTT ने इसे बेहद आसान बना दिया है. आज अगर कोई फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो पाती तो वो OTT पर रिलीज़ हो जाती है. लेकिन बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) की कई फ़िल्में ऐसी भी रहीं जो अपने सब्जेक्ट, कॉन्ट्रोवर्सी और बजट की कमी के कारण कभी रिलीज़ ही नहीं हो पाई.

ये भी पढ़िए: बॉलीवुड की इन 7 एक्ट्रेसेस को हीरो नहीं विलेन से हो गया था प्यार, दिलचस्प है इनकी लव स्टोरी

News18

आज हम आपको अमिताभ बच्चन से शाहरुख़ ख़ान तक, बॉलीवुड के कुछ ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कुछ फ़िल्में सिनेमाघरों में कभी रिलीज़ ही नहीं हो पाई.

1- अक्षय कुमार (Gorkha)

अक्षय कुमार ने अक्टूबर 2021 में ‘गोरखा’ फ़िल्म की घोषणा की थी, लेकिन साल 2023 में इस प्रोजेक्ट को बंद करना पड़ा. ये फ़िल्म भारतीय सेना की ‘गोरखा रेजिमेंट’ के Major General Ian Cardozo के जीवन पर आधारित थी. फ़िल्म में अक्षय 1962, 1965 और 1971 के युद्धों में लड़ने वाले भारतीय सेना के दिग्गज इयान कार्डोजो की भूमिका में नज़र आने वाले थे. संजय पूरन सिंह चौहान डायरेक्ट, जबकि आनंद एल राय इसे प्रोड्यूस करने वाले थे.

2- सलमान ख़ान (Dus)

सलमान ख़ान और संजय दत्त स्टारर इस फ़िल्म का ‘सुनो ग़ौर से दुनिया वालो’ गाना काफ़ी पॉपुलर हुआ था. फ़िल्म की 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी कर ली गई थी, लेकिन फ़िल्म के डायरेक्टर मुकुल आनंद की आकस्मिक मौत के बाद इसे बंद कर दिया गया. मुकुल आनंद को श्रद्धांजलि देने के लिए साल 2005 में निर्देशक अनुभव सिन्हा ने इसी नाम से संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन और जायद ख़ान को लेकर एक फ़िल्म बनाई थी.

3- अजय देवगन (Power)

इस एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अनिल कपूर, संजय दत्त, सोहेल ख़ान, कंगना रनौत और अमीषा पटेल नज़र आने वाले थे, लेकिन साल 2013 में संजय दत्त को आर्म एक्ट के तहत जेल की सजा मिलने और डायरेक्टर व प्रोड्यूसर के बीच क़ानूनी झगडे के चलते इसका केवल मुहूर्त ही हो पाया था. राजकुमार संतोषी इसे डायरेक्ट जबकि साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस करने वाले थे.

4- आमिर ख़ान (Time Machine)

साल 1992 में शेखर कपूर द्वारा निर्देशित साइंस-फ़िक्शन फ़िल्म ‘टाइम मशीन’ की तीन-चौथाई शूटिंग पूरी हो चुकी थी, लेकिन आर्थिक तंगी और शेखर कपूर के अमेरिका में बसा जाने के कारण इस फ़िल्म को बंद कर दिया गया था. इस फ़िल्म में आमिर ख़ान, रवीना टंडन, रेखा, नसीरुद्दीन शाह सरीखे कलाकार थे.

5- संजय दत्त (Taalismaan)

मिताभ बच्चन, संजय दत्त और अभिषेक बच्चन स्टारर ये फ़ैंटेसी एडवेंचर फ़िल्म फ़ाइनेंशियल कारणों के चलते इसे बंद हो गई थी. राम माधवानी द्वारा डायरेक्ट साल 2009 में बनने वाली इस फ़िल्म के प्रोमोशनल शॉट्स शूट हो चुके थे. इसे विधु विनोद चोपड़ा प्रोड्यूस करने वाले थे.

6- शाहरुख़ ख़ान (Kisi Se Dil Laga Kar Toh Dekho)

शाहरुख़ ख़ान आयशा जुल्का और मधु स्टारर फ़िल्म ‘किसी से दिल लगा कर तो देखो’ की घोषणा 1996 में की गई थी, लेकिन अज्ञात कारणों से ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कभी रिलीज़ नहीं हो पाई. फ़िल्म का निर्देशन कल्पतरु ने किया था. इसमें राजेश रोशन ने म्यूज़िक दिया था.

7- सलमान ख़ान (Ran Kshetra)

सूरज बड़जातिया की ‘मैंने प्यार किया’ फ़िल्म के बाद बॉलीवुड की इस लोकप्रिय जोड़ी ने साथ में रण क्षेत्र नाम की एक और फ़िल्म साइन की, लेकिन भाग्यश्री ने शादी कर ली और फ़िल्म बंद हो गई. इसके बाद दर्शक सलमान और भाग्यश्री की आइकॉनिक जोड़ी को दोबारा कभी नहीं देख पाये.

8- अमिताभ बच्चन (Mehrunnisha)

साल 2013 में अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, अभिषेक बच्चन रणबीर कपूर और विद्या बालन स्टारर इस रियलिस्टिक रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म का केवल मुहूर्त ही हुआ था. लेकिन फ़ाइनेंशियल कारणों के चलते इसे बंद करना पड़ा. सुधीर मिश्रा द्वारा डारेक्ट इस फ़िल्म को निखिल आडवाणी प्रोड्यूस करने वाले थे.

ये भी पढ़िए: 10 बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने अपनी ज़बरदस्त फ़िटनेस से Old Men की परिभाषा ही बदल दी