Who Is Sangram Singh Who Rejected Films And Ads: संग्राम सिंह पॉपुलर रेस्लर, मोटिवेशनल स्पीकर, कोच, और एक्टर हैं. जिनकी लोकप्रियता बिग बॉस में आने के बाद और भी ज़्यादा बढ़ी. अगर आप उनके सोशल मीडिया के ओर नज़र डालें, तो आपको उनके बहुत से व्यायाम के वीडियो और राजनीति से जुड़े सामाजिक कार्यों की तस्वीरें शेयर करते दिखाई देंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि संग्राम सिंह ने टॉप एक्टर आमिर खान और करोड़ों की Ad डील ठुकराई थी. नहीं विश्वास? जानिए इसके पीछे के कारण बताते हैं (Who Is Sangram Singh?).

आइए बताते हैं कौन हैं संग्राम सिंह जिन्होंने करोड़ों की फ़िल्म और विज्ञापन ठुकराए-

संग्राम सिंह बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने ग्लैमर की दुनिया से खुद को बहुत अलग कर लिया था. हरियाणा से आने वाले संग्राम सिंह ने अपनी करियर में अपनी वजह से बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. पेशे से वो एक रेस्लर हैं. इसीलिए जब उन्होंने एंटरटेनमेंट जगत में पैर रखा, तो उन्होंने अपने लिए कई नियम तय कर लिए थे. उन्होंने ये अपने इंटरव्यू में बताया था कि वो कभी नेगेटिव रोल नहीं करेंगे.

संग्राम सिंह का जन्म 21 जुलाई 1985 को रोहतक (हरियाणा) में हुआ था. जिसके बाद उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भी जीत हासिल की है. लेकिन उन्होंने कई इंटरव्यू में बताया है कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी. जिसकी वजह से उन्होंने बिग बॉस 13 जॉइन किया, ताकि वो अपना लोन चुका पाएं. उनके पास US सॉफ़्ट ड्रिंक ब्रांड का भी बहुत बड़ा ऑफर आया था.

उन्होंने बताया, “हां, कोला ब्रांड मेरे मैनेजर के साथ बातचीत कर रहा था. जब मुझे पता चला कि ये एक कोला ब्रांड है तो बातचीत कभी आगे नहीं बढ़ी. केवल इसलिए कि मैं निश्चित रूप से जानता हूं कि ये कुछ ऐसा है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और मैं इसे अपने वास्तविक जीवन में भी नहीं पीता हूं.”

उन्होंने बताया, “मैं समय से पहले पैदा हुआ बच्चा था और पहले गठिया रोग से पीड़ित था. स्वास्थ्य एक ऐसी चीज़ है, जिसे मैं बहुत प्रिय मानता हूं. तो मैं जान बूझकर किसी ऐसी चीज़ का कैसे विज्ञापन कर सकता हूं, जिससे लोगों के स्वास्थ्य को खतरा होगा. एक सेलिब्रिटी के रूप में यह लोगों के प्रति मेरी ज़िम्मेदारी है कि मैं किसी भी चीज़ का समर्थन न करूं जो हानिकारक हो .”

इसके अलावा उन्होंने नेगेटिव रोल करने से भी मना कर दिया था. उन्होंने बताया कि उन्हें आमिर खान की सुपरहिट फ़िल्म ‘दंगल’ भी ऑफर की गई थी. लेकिन उसमें एक सीन में कुश्ती हारते हुए सीन था. जो संग्राम देख नहीं पाए. इसीलिए उन्होंने करोड़ों की फ़िल्म मना कर दी.

ये भी पढ़ें: चमत्कार से कम नहीं ये कहानी, समुद्र में बह गया 14 साल का बच्चा, फिर 26 घंटे बाद ज़िंदा लौटा