एक समय था जब लोगों को ‘क’ से कबूतर पढ़ाया जाता था, लेकिन आज कंडोम पढ़ाया जाता है. कंडोम आपका जिगरी दोस्त है, इसे सदैव अपने साथ रखें. यह कई रोगों से आपको बचाता है. जैसे जीने के लिए भोजन की ज़रूरत है वैसे ही सुरक्षित सेक्स लाइफ़ के लिए कंडोम ज़रूरी है. अपने पार्टनर के साथ सेक्स के दौरान आपका ये सच्चा मित्र होता है. सरकार और समाजिक संस्थान अख़बारों में कंडोम के प्रयोग के लिए हमेशा विज्ञापन देते रहते हैं. देश के युवा इस बात को समझ गए हैं, लेकिन अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं है. सरकार ऐसे क्षेत्रों में ज़मीनी स्तर से लोगों को जागरूक कर रही है. लेकिन इन सब से पहले हमें कंडोम के बारे में जानना चाहिए कि आख़िर ये कौन सी बला है, जिसकी ज़रूरत हर धड़कते युवा को है.

कंडोम पैदा कब हुआ था?

एक शोध के अनुसार 15000 साल पहले कंडोम का जन्म हुआ था. शोधार्थियों का मानना है कि फ्रांस की एक गुफा में कंडोम का आकार बना हुआ पाया गया है.

Source: avoiceformen

सबसे पुराना कंडोम स्वीडन में पाया गया है, सबसे पहले वहां के लोगों ने इसे इस्तेमाल किया

एक सर्वे के अनुसार सबसे ज़्यादा कंडोम का इस्तेमाल दक्षिण अफ्रीका में होता है.

सोची ओलंपिक्स में सबसे ज़्यादा कंडोम की खपत हुई है, इस ओलंपिक विलेज में क़रीब एक लाख कंडोम पहुंचाए गए थे.

आख़िर कंडोम की ज़रूरत क्यों पड़ी

16वीं शताब्दी में फ्रांस में बहुत से लोग सिफलिस नाम के एक गुप्त रोग से ग्रसित थे, जिसे रोकने के लिए कंडोम को अनिवार्य किया गया.

Source:http: jezebel 

कंडोम की कहानी

फ्रांस में मर रहे लोगों को बचाने के लिए गैबरियल फैलोपियो ने कंडोम का अविष्कार किया.

गैबरियल फैलोपियो ने इसे 1100 लोगों पर इस्तेमाल करके देखा.

कंडोम में इस्तेमाल होने वाला मैटीरियल हमेशा से बदलता रहा है.

कभी इसे लेटेक्स से तो कभी जानवरों की आंतों से इन पर प्रयोग किया गया.

इसे बाद में लिनन, स्लिक और लेदर से बनाने तक की कोशिश की जा चुकी है.

Source: bigmamashoneymoonunderpants

कैसे करते हैं कंडोम का इस्तेमाल

शुरूआत में महंगा होने की वजह से एक कंडोम को लोग दो बार इस्तेमाल करते थे.

Source: http: irishexaminer

कंडोम के अन्य इस्तेमाल

ऐसा नहीं है कि कंडोम का इस्तेमाल सिर्फ़ सेक्स क्रियाओं के लिए किया जाता है. वर्तमान समय में कंडोम का इस्तेमाल निम्न चीज़ों के लिए किया जाता है.

Source: realworldsurvivor

कंडोम का इस्तेमाल पानी ले जाने के लिए करते हैं.

राइफ़ल को पानी से बचाने के लिए भी कंडोम का इस्तेमाल किया जाता है.

कहीं आग लगाने के लिए भी कंडोम का उपयोग किया जा सकता है.

कंडोम एक ग्लोबल सबजेक्ट है. ग्लोबलाइज़ेशन के इस दौर में विभिन्न प्रकार के कंडोम मिल जाते हैं. स्वादानुसार और पसंदानुसार कंडोम को आप घर बैठे ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं. जन्नत पाना चाहते हैं तो थोड़ी मेहनत करें…बाज़ार में सुगंधित और मर्यादित कंडोम मौजूद हैं. इसे ख़रीद कर अपने जीवन को मंगलमय करें. 

News Source: Amar Ujala