बॉलीवुड और हॉलीवुड फ़िल्मों में यूं तो कई समानताएं हैं, बॉलीवुड का नाम तक, हॉलीवुड की तर्ज पर रखा गया है. लेकिन, दोनों फ़िल्म हॉलीवुड और बॉलीवुड में कई सारे अन्तर भी हैं, जो इनकी पहचान और ट्रेडमार्क बन गए हैं. अगर आप हॉलीवुड और बॉलीवुड, दोनों के शौक़ीन हैं, तो यकीनन ये अंतर आपने भी महसूस किये होंगे.

ये हैं वो 11 अन्तर, जो एक हॉलीवुड फ़िल्म को, बॉलीवुड फ़िल्मों से अलग करते हैं.

1. आमतौर पर हॉलीवुड में हल्के रंग का प्रयोग किया जाता है. वहीं, बॉलीवुड में Costume से लेकर सेट्स तक, सबकुछ एकदम रंगीन और भड़कीला होता है.

Bookmyshow

2. हॉलीवुड में पारंपरिक चीज़ें नहीं दिखाई जातीं, सबकुछ आधुनिक अंदाज़ में दिखाया जाता है. इसके उलट, बॉलीवुड में शादी से लेकर गोदभराई तक, दीपावली से लेकर होली तक, सबकुछ पारंपरिक अंदाज़ में ही दिखाया जाता है.

Pinterest

3. जहां हॉलीवुड, अपनी फ़िल्म को भव्य बनाने के लिए तकनीक पर ज़ोर देता है, वहीं बॉलीवुड में भव्यता के नाम पर महंगे कपड़े और हसीं वादियां दिखाई जाती हैं.

Pinterest

4. बॉलीवुड में इमोशनल सीन में, कलाकार खुल कर अपनी भावनाएं दिखाते हैं. जबकि हॉलीवुड में कलाकार अपने चेहरे पर बहुत ज़्यादा भाव नहीं लाते.

Blogspot

5. हॉलीवुड में गानें बैकग्राउंड में बजते हैं, लेकिन बॉलीवुड में ये कहानी का हिस्सा होते हैं, जिन पर फ़िल्म में सब नाचना शुरू कर देते हैं.

Bollywoodonstage

6. हॉलीवुड की कॉमेडी फ़िल्म में, मुख्य किरदार की लाइफ़ में होने वाली अजीबोगरीब घटनाएं दिखा कर हंसाया जाता है, तो दूसरी तरफ़ बॉलीवुड फ़िल्मों की कॉमेडी Loud होती है. यहां पर चुटकुलों और कलाकारों के आपसी संवाद के माध्यम से दर्शकों को हंसाने की कोशिश की जाती है.

Filmsa

7. हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों इन्डस्ट्री में बनने वाली साइन्स फ़िक्शन फ़िल्मों में काफ़ी अन्तर होता है. हॉलीवुड की सुपरहीरो वाली फ़िल्म, तकनीकी तौर पर काफ़ी बेहतर होती हैं. वहीं बॉलीवुड की साइन्स फ़िक्शन फ़िल्में, बचकाने कॉस्ट्यूम और बेकार विज़ुअल इफ़ेक्ट्स के कारण कॉमेडी फ़िल्म ज़्यादा लगती हैं.

Designbolts

8. हॉलीवुड फ़िल्म में Couple का एक-दूसरे को छोड़ देना आम बात होती है. बॉलीवुड फ़िल्मों में ऐसा नहीं होता है, बॉलीवुड में हीरो और हीरोइन को सिर्फ़ मौत ही जुदा कर सकती है.

Youtube

9. हॉलीवुड फ़िल्मों की अभिनेत्रियां पतली, लम्बी और फ़िट होती हैं. उनका शरीर बिल्कुल परफ़ेक्ट होता है. लेकिन बॉलीवुड की अभिनेत्रियां ज़ीरो साइज़ में विश्वास नहीं करती हैं. इनका ज़्यादा फ़ोकस चेहरे की सुन्दरता पर होता है.

Pinterest

10. हॉलीवुड में फ़िल्म मशहूर होती हैं. बॉलीवुड में फ़िल्म स्टार मशहूर होते हैं. हॉलीवुड में अगर फ़िल्म अच्छी है, तो उस फ़िल्म के अभिनेता भी मशहूर होते हैं और स्टार बन जाते हैं. जबकि बॉलीवुड में दर्शक तभी फ़िल्म देखने जाते हैं, जब फ़िल्म में कोई स्टार हो.

DNA

11. हॉलीवुड फ़िल्में आमतौर पर जो Message देना चाहती हैं, उसका संकेत भर देती हैं. उसके बाद दर्शक अपने आपको Message से जोड़ लेते हैं. जबकि बॉलीवुड फ़िल्में में मेसेज काफ़ी क्लियर होता है.

Patheos

अगर देखा जाए तो हॉलीवुड की फ़िल्में हमारे दिमाग़ से बात करती हैं, जबकि बॉलीवुड फ़िल्में सीधे दिल को छूती हैं. हर इन्डस्ट्री और फ़िल्म का अपना एक दर्शक वर्ग होता है. भारत को इस मामले में काफ़ी धनी कहा जा सकता है, क्योंकि यहां पर हर तरह सिनेमा और संस्कृति को पसंद करने वाले लोग रहते हैं. बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों फ़िल्म इन्डस्ट्री अपने आप में बेहतरीन हैं.