बुर्ज खलीफ़ा, डेज़र्ट सफ़ारी, सोना (गोल्ड), धाओ क्रूज़, मिरेकल गार्डन, डांसिंग फ़ाउंटेन और ख़ूबसूरत इमारतें, दुबई सिर्फ़ इन्हीं चीज़ों के लिये नहीं जाना जाता. ये देश ख़ूबसूरती के साथ-साथ कड़े नियम और क़ानून के लिये भी जाना जाता है. अगर आप भी जल्द ही दुबई जाने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले ये ज़रूरी चीज़ें जान लें.
1. पब्लिक प्लेस पर नहीं कर सकते डांस
वैसे अमूनन लोग डांस करने से पहले जगह नहीं देखते, लेकिन दुबई में ऐसा बिल्कुल नहीं है. यहां डांस करने के लिये सिर्फ़ दो जगहें हैं. पहला अपना घर, दूसरा क्लब. यही नहीं, दुबई में तेज़ म्यूज़िक चलाने पर भी सज़ा का प्रावधान है.
2. सार्वजनिक जगह पर शराब पी तो जाओगे जेल
दुबई में सार्वजनिक जगह पर शराब पीना दंडनीय अपराध है, जिसके लिये आपके जुर्माना सहित जेल भी भेजा सकता है.
3. ड्रग्स के सेवन पर हो सकती है उम्रभर की जेल
अगर आपके बल्ड या यूरिन में ड्रग्स की ज़रा सी मात्रा भी पाई गई, तो आपको उम्रभर के लिये जेल की सज़ा सुनाई जा सकती है. यही नहीं, इस जुर्म के लिये फ़ांसी भी हो सकती है.
4. पब्लिक प्लेस पर गले मिलना अपराध है
अब ज़्यादातर लोगों के साथ क्या होता सड़क पर दोस्त को देखते ही ख़ुशी से गले लगा लेते हैं, लेकिन दुबई में ख़ुशी को कंट्रोल करना पड़ता है. क्योंकि ऐसा करते पाये गए, तो इसके बाद सीधे जेल में ही नज़र आओगे.
5. रमज़ान के दौरान पब्लिक प्लेस पर कुछ नहीं खा सकते
अनुच्छेद 313 के तहत, रमज़ान के महीने में पब्लिक प्लेस पर कुछ खाना-पीना अपराध की श्रेणी में आता है.
6. इस्लाम और रूलिंग परिवार की बुराई करने पर मिलेगी सज़ा
दुबई में रह कर अगर इस्लाम या फिर वहां शासन कर रहे परिवार की बुराई करते पाए, तो कहना काफ़ी मुश्किल है कि क्या हाल होगा.
7. अरब की दिशा में जूता दिखाना है गुनाहा
इस देश में कहीं भी पैर क्रॉस करके बैठने से पहले अपने जूतों पर ध्यान दें कि वो अरब की ओर न हों.
8. Thumbs Up करना पड़ सकता है मंहगा
हमारे यहां अच्छे काम के लिये Thumbs Up करके लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है, पर दुबई में इसे मिडिल फ़िंगर की तरह लिया जाता है.
9. Ok साइन को भी माना जाता है बुरा
अगर आप Ok साइन दिखा कर किसी चीज़ की तारीफ़ करना चाह रहे हैं, तो कृपया दुबई में ऐसा मत करिएगा.
10. हाथों से अश्लील इशारे करने पर हो सकती है जेल
अगर किसी पर गुस्सा आ रहा है, तो गहरी लंबी सांस लेकर उसे शांत कर लें. वरना गुस्से में ग़लत इशारे करने पर भारी ज़ुर्माना या फिर जेल जाना पड़ सकता है.
11. मर्ज़ी के बिना किसी तस्वीर लेना ज़ुर्म है
दुबई में बिना किसी से पूछे उनकी तस्वीर खींचना दंडनीय अपराध है.
12. खाने के लिये बाएं हाथ का उपयोग अशुद्ध माना जाता है
अगर आप सारा काम बाएं हाथ से करते हैं, तो दुबई में आपको इसके लिये थोड़ी दिक्कत हो सकती है.
13. कुछ बोलने से पहले सोचें
अगर आप जल्दबाज़ी में कुछ भी बोल जाते हैं, तो ज़रा संभल कर. क्योंकि 2016 में एक आदमी को सिर्फ़ इसलिये कोर्ट आना पड़ा था, क्योंकि उसने WhatsApp पर अपने एक सहकर्मी की कसम खाई थी.
14. Cross-Dressing पर जा सकते हैं जेल
दुबई में पुरुष महिलाओं के कपड़े नहीं पहन सकते और ऐसा करने पर सज़ा भुगतने के लिये तैयार रहें.
भाई दुबई जा रहे हो, तो इन बातों ध्यान रखना वरना लेने के देने पड़ जाएंगे.