सड़क के सफ़र का अलग ही मज़ा है. खाली सड़कें और हवा से बातें करती हुई गाड़ियां. दोस्त या परिवार के साथ कार में किया गया सफ़र लाजवाब होता है. लेकिन इन हाई-वे पर चलते वक़्त कभी आपने गौर किया है कि दूरी बताने वाले पत्थरों के रंग अलग क्यों होते हैं? कभी ये आपको पीली पट्टी के साथ देखने को मिलते हैं, तो कई बार ये रंग बदल कर हरा हो जाता है. इसका क्या कारण है इसके बारे में आपने कभी नहीं सोचा होगा, लेकिन इन बदलते रंगों के पीछे भी एक कारण है, जिसे जान कर आपको भी पता चलेगा कि आप किस सड़क पर सफ़र का मज़ा ले रहे हैं.

तो अब देर किस बात की जल्दी से बैग पैक कीजिए और निकल जाइये एक लंबे सफ़र पर.

Art By: Rashi Khandelwal