बॉलीवुड को हर साल ‘सिंगिंग रियलिटी शो’ से कई युवा सिंगर मिलते हैं. इस दौरान शो जीतने वाले कंटेस्टेंट को बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिलता है, लेकिन जो कंटेस्टेंट दूसरे या तीसरे नंबर पर आते हैं वो गुमनामी की ज़िंदगी जीने पर मज़बूर हो जाते हैं. हालांकि, इनमें से कुछ सिंगर ऐसे भी हैं जो ‘सिंगिंग रियलिटी शो’ तो नहीं जीत पाये, लेकिन कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने ने न केवल बॉलीवुड फ़िल्मों में अपने सिंगिंग के सपने को पूरा किया, बल्कि वो आज बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान भी बना चुके हैं. इनमें से कुछ सिंगर तो आज बॉलीवुड के नंबर 1 मेल और फ़ीमेल सिंगर भी हैं. Bollywood Singers

ये भी पढ़ें: कोई Btech डिग्री होल्डर तो किसी ने किया है BBA, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं ये 8 साउथ सुपरस्टार्स

चलिए जानते हैं ये कौन-कौन से बॉलीवुड सिंगर (Bollywood Singers) हैं-

1- अरिजीत सिंह  

वर्तमान में बॉलीवुड के नंबर 1 सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) को हिट मशीन के नाम से भी जाना जाता है. अरिजीत ने साल 2006 में सिंगिंग रियलिटी शो Fame Gurukul में भाग लिया था. इस दौरान वो तीसरे नंबर पर रहे थे. लेकिन आज अरिजीत को ‘King of Playback Singing’ के तौर पर जाना जाता है. अरिजीत अपनी शानदार सिंगिंग के लिए 1 ‘नेशनल अवॉर्ड’ समेत रिकॉर्ड 6 ‘फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स’ चुके हैं.

pinterest

2- नेहा कक्कड़  

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkad) ने साल 2005 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘Indian Idol’ सीज़न 2 में भाग लिया था, लेकिन वो टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाई थी. इस दौरान शो के जज अनु मालिक ने उन्हें ‘माता रानी’ के भजन गाने में ही ध्यान देने की सलाह दी थी. लेकिन नेहा ने हर किसी को ग़लत साबित करते हुए बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई. वो आज बॉलीवुड की नंबर वन फ़ीमेल सिंगर हैं. Bollywood Singers

bollyhollybaba

3- जुबिन नौटियाल  

पिछले कुछ सालों में जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiya) ने अपनी शानदार सिंगिंग से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. जुबिन ने साल 2011 में सिंगिंग रियलिटी शो X Factor में भाग लिया. इस दौरान वो टॉप 25 कंटेस्टेंट में शामिल थे. आज वो बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में शुमार होते हैं. जुबिन साल 2015 में ‘Rising Musical Star Award’ का ख़िताब जीत चुके हैं. Bollywood Singers

.hindipcduniya

4- मोनाली ठाकुर  

बॉलीवुड की सुरीली सिंगर्स में से एक मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने साल 2005 में में सिंगिंग रियलिटी शो ‘Indian Idol’ सीज़न 2 में भाग लिया था. इस दौरान वो टॉप 10 में शामिल रही थीं. बावजूद इसके मोनाली ने ‘संवार लूं’, ‘ज़रा ज़रा टच मी’, ‘ख़्वाब देखे’, ‘ख़ुदाया ख़ैर’, ‘लव मी थोड़ा’, ‘तू मोहब्बत है’, ‘दरबदर’, ‘मेरी जानिए’ जैसे सुपरहिट गाने गाकर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई.

filmymedia

5- विशाल मिश्रा  

विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) वर्तमान में बॉलीवुड के उभरते सिंगर्स में सबसे आगे हैं. विशाल ने साल 2014 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘Indian Idol’ में भाग लिया था. इस दौरान वो टॉप 10 में जगह बनाने के बाद शो से बाहर हो गये थे. ‘प्यार हो’, ‘नहीं लगदा’, ‘कैसे हुआ’, ‘पहला पहला प्यार’ और ‘आज भी’ जैसे सुपरहिट सॉन्ग गाकर विशाल आज बॉलीवुड के बड़े सिंगर्स में शुमार हो चुके हैं. Bollywood Singers

youtube

6- मोहम्मद इरफ़ान  

मोहम्मद इरफ़ान (Mohammed Irfan) भी बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर्स में शुमार हैं. इरफ़ान ने साल 2007 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘Amul STAR Voice of India’ में भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने ‘टॉप 10‘ में तो जगह बनाई, लेकिन ‘टॉप 5’ की रेस से बाहर हो गये थे. इसके बाद इरफ़ान ने ‘फिर मोहब्बत’, ‘बारिश’, ‘दर्द दिलों के’, ‘बंजारा’ और ‘तू ही तू’ जैसे सुपरहिट गाये. वो हिन्दी के अलावा तमिल, कन्नड़, उड़िया, तेलुगु, बंगाली और मराठी में भी कई हिट सॉन्ग दे चुके हैं.

wikipedia

7- तोशी साबरी  

तोशी साबरी (Toshi Sabri) का बॉलीवुड में नाम ही काफ़ी है. वो बतौर सिंगर और म्यूज़िक डायरेक्टर ‘माही माही’, ‘सैयां वे’, ‘कान्हा’, ‘प्यार की मां की’, ‘मैं भी शराबी’ जैसे कई सुपरहिट सॉन्ग दे चुके हैं. तोशी साबरी ने साल 2007 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘Amul STAR Voice of India’ में भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने ‘टॉप 10’ में तो जगह बनाई, लेकिन ‘टॉप 5’ की रेस से बाहर हो गये थे.

hire4event

8- राहुल विद्या  

राहुल विद्या (Rahul Vaidya) आज किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं. राहुल ने भले ही कम बॉलीवुड सॉन्ग गाये हों, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं. राहुल ने साल 2004 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘Indian Idol’ के पहले सीज़न में भाग लिया था. इस दौरान वो तीसरे नंबर पर रहे थे. इसके बाद वो साल 2008 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘Jo Jeeta Wohi Super Star’ और साल 2009 में ‘Music Ka Maha Muqqabla’ के विजेता बने. 

facebook

9- सचेत टंडन  

सचेत टंडन (Sachet Tandon) भी बॉलीवुड के उभरते हुये सिंगर्स में से एक हैं. वो अब तक ‘बेख़याली’, ‘मेरे सोणिया’, ‘सुबह की ट्रेन’, ‘साइको सईयां’, ‘सचियां मोहब्बतां’, ‘मैया मैनु’, ‘मेहरम’ और ‘जिंद मेरिये’ जैसे सुपरहिट सॉन्ग के ज़रिये दर्शकों के बीच अपनी एक ख़ास पहचान बना चुके हैं. सचेत ने साल 2015 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘The Voice India’ में भाग लिया था. इस दौरान वो टॉप 5 में रहे थे. Bollywood Singers

femina

10- भूमि त्रिवेदी  

बॉलीवुड सिंगर भूमि त्रिवेदी (Bhoomi Trivedi) ने साल साल 2005 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘Indian Idol’ सीज़न 5 में भाग लिया था. इस दौरान वो 1st रनरअप रही थीं. बावजूद इसके भूमि ने ‘राम चाहे लीला’ सॉन्ग के ज़रिए बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. इसके बाद उन्होंने ‘उड़ी उड़ी जाए’, ‘हुस्न परचम’ और ‘आख़िरी शाम’ जैसे हिट सॉन्ग दे चुकी हैं. Bollywood Singers

hotfridaytalks

बताइये इनमें से आपका फ़ेवरेट सिंगर कौन है?  

ये भी पढ़ें: 8 Unknown बॉलीवुड कपल्स जो रील लाइफ़ ही नहीं, रियल लाइफ़ में भी हैं पति-पत्नी