Bollywood Box Office Clashes: बॉलीवुड में फ़िल्मों में ख़ास मौकों पर रिलीज़ करने का चलन है. हर बॉलीवुड स्टार दीपावली, ईद और क्रिसमस के मौके पर फ़िल्में रिलीज़ करना चाहता है, लेकिन हर किसी को इन ख़ास मौकों पर फ़िल्म रिलीज़ करने का मौका नहीं मिल पाता है. सलमान, शाहरुख़, आमिर, अक्षय, अजय और रितिक की फ़िल्में ही इन ख़ास मौकों पर रिलीज़ हो पाती हैं. बाकी एक्टर इन स्टार्स की फ़िल्मों के साथ अपनी फ़िल्में रिलीज़ करने से भी कतराते हैं. लेकिन कभी कभी ऐसा भी हो जाता है कि दो बड़े स्टार्स की फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ हो जाती हैं.

bollywoodlife

आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ फ़िल्मों के बारे में बताने जा रह हैं, जो एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हुईं और बॉक्स ऑफ़िस पर हिट भी रहीं.

1- दिल – घायल (1990)

आमिर ख़ान की फ़िल्म ‘दिल’ और सनी देओल की फ़िल्म ‘घायल’ 22 जून 1990 को एक साथ रिलीज़ हुई थीं. इस दौरान ये दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट साबित हुई थीं. आमिर की ‘दिल’ ने 10 करोड़ रुपये और सनी की ‘घायल’ ने 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

cinestaan

ये भी पढ़ें- वो 10 बॉलीवुड स्टार्स जो पाकिस्तानी फ़िल्मों में भी आ चुके हैं नज़र, कई बड़े नाम हैं इसमें शामिल

2- घातक – राजा हिंदुस्तानी

सनी देओल की फ़िल्म ‘घातक’ और आमिर ख़ान की फ़िल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ ने 15 नवंबर 1996 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. ये दोनों फ़िल्में भी बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट साबित हुई थीं. इस दौरान ‘घातक’ ने 44 करोड़ रुपये, जबकि ‘राजा हिंदुस्तानी’ ने 43 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

rvcj

3- कुछ कुछ होता है – बड़े मियां छोटे मियां (1998)

शाहरुख -काजोल की ‘कुछ कुछ होता है’ और अमिताभ-गोविंदा की जोड़ी वाली ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फ़िल्में 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज़ हुई थीं. इस दौरान ‘कुछ कुछ होता है’ ने बॉक्स ऑफ़िस 46.87 करोड़ रुपये, जबकि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने 42 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

rvcj

4- गदर – लगान (2001) 

ये तीसरा मौक़ा था जब सनी देओल और आमिर ख़ान ‘गदर और ‘लगान’ फ़िल्मों के ज़रिए 15 जून 2001 को एक ही दिन बॉक्स ऑफ़िस पर भिड़े थे. इस दौरान ‘गदर’ ने 112 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि ‘लगान’ ने 46 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

rvcj

5- वीर ज़ारा – ऐतराज़ (2004) 

शाहरुख ख़ान स्टारर ‘वीर ज़ारा’ और अक्षय कुमार स्टारर ‘ऐतराज़’ 12 नवंबर 2004 को रिलीज़ हुई थीं. इस दौरान ‘वीर ज़ारा’ ने 41.86 करोड़ रुपये की कमाई, जबकि बेहद कम बजट में बनीं ‘ऐतराज’ ने 16 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

rvcj

6- तारे ज़मीन पर – वेलकम (2007) 

आमिर ख़ान की फ़िल्म ‘तारे ज़मीन पर’ और अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘वेलकम’ 21 दिसंबर 2007 को एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थीं. इस दौरान ने ‘वेलकम’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर 70 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि ‘तारे ज़मीन पर’ ने भी 61.83 करोड़ रुपये कमाये थे.

bollywoodlife

ये भी पढ़ें- आर्यन ख़ान से लेकर फ़रदीन ख़ान तक, ड्रग्स के चक्कर में बदनाम हो चुके हैं ये 9 बॉलीवुड स्टार किड्स

7- जब तक है जान – सन ऑफ़ सरदार (2012) 

शाहरुख ख़ान स्टारर ‘जब तक है जान’ और अजय देवगन स्टारर ‘सन ऑफ़ सरदार’ फ़िल्म 13 नवंबर 2012 को सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ हुई थीं. इस दौरान ‘जब तक है जान’ ने 120.65 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि ‘सन ऑफ़ सरदार’ ने 105.03 करोड़ रुपये कमाये.

rvcj

8- ए दिल है मुश्किल – शिवाय (2016) 

रणबीर कपूर स्टारर ‘ए दिल है मुश्किल’ और अजय देवगन की फ़िल्म ‘शिवाय’ 28 अक्टूबर 2016 को एक ही दिन रिलीज़ हुई थीं. इस दौरान ‘ए दिल है मुश्किल’ ने 112.14 करोड़ रुपये, जबकि ‘शिवाय’ ने 100.33 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

bollywoodlife

9- रईस – काबिल (2017) 

शाहरुख ख़ान स्टारर ‘रईस’ और ऋतिक रोशन स्टारर ‘काबिल’ 25 जनवरी 2017 को सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ हुई थीं. इस दौरान बॉक्स ऑफ़िस पर ‘रईस’ ने 139.21 करोड़ रुपये जबकि काबिल ने 103.84 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

bollywoodlife

10- बैंग बैंग – हैदर  

ऋतिक रोशन स्टारर ‘बैंग बैंग’ और शाहिद कपूर स्टारर ‘हैदर’ 2 अक्टूबर 2014 को एक ही दिन रिलीज़ हुई थीं. ये दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही थीं. इस दौरान ‘बैंग बैंग’ 332 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि बेहद कम बजट में बनीं ‘हैदर’ ने 98.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी.  

timesofindia

इनमें से आपने कौन-कौन सी कॉम्बो फ़िल्में देखी थीं?

ये भी पढ़ें- इन 10 बॉलीवुड स्टार्स ने अपने फ़िल्मी किरदार को रियल बनाने के लिए ख़ुद को पूरी तरह से बदल डाला