Bollywood Actress: बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनका मेकअप लड़कियों को ख़ूब पसंद आता है. पार्लर वगैराह जाने पर पार्लर वाली से अक्सर कहती दिखती हैं कि दीपिका ने उस फ़िल्म में जैसा मेकअप किया था न वैसा ही चाहिए. इसके अलावा, किसी को आलिया का लुक चाहिए तो किसी को करीना का. इनके मेकअप की दीवानी लड़कियों की कमी नहीं है. जिन बॉलीवुड एक्ट्र्सेस (Bollywood Actress) के मेकअप की आप इतनी दीवानी हैं उनके लुक के पीछे मेकअप आर्टिस्ट की मेहनत होती है, उनका क्रिएटिव दिमाग़ होता है.
एक्ट्रेस (Bollywood Actress) के मेकअप के पीचे जो मेकअप आर्टिस्ट होते हैं उनकी क्रिएटिविटी तो देखी है आज उनका चेहरा भी देख लीजिए.
ये भी पढ़ें: इन 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस की फ़िटनेस को देख कोई नहीं कह नहीं सकता कि ये 40 पार कर चुकी हैं
Bollywood Actress
1. पॉम्पी हंस (Pompy Hans)
करीना कपूर ख़ान के मेकअप आर्टिस्ट पॉम्पी हंस एक फ़ेमस मेकअप आर्टिस्ट हैं. करीना के ख़ूबसूरत लुक के पीछे इन्हीं की मेहनत है. अगर आपको भी करीना जैसी चीकबोन्स करनी हैं तो अपने Contour Cream या पाउडर को अपनी चीकबोन्स के ठीक नीचे और अपनी जॉलाइन पर लगाएं और इसे अच्छे से ब्लेंड करें आपकी भी चीकबोंस फ़्लैट और पहले से बेहतर दिखेगी.
2. महक ओबेरॉय (Mehak Oberoi)
सोनाक्षी सिन्हा की मेकअप आर्टिस्ट महक ओबेरॉय अपने ड्रैमेटिक मेकअप के लिए फ़ेमस हैं. अगर आपको ड्रैमेटिक लुक चाहिए तो इनके इंस्टाग्राम पेज पर देख सकती हैं. सोनाक्षी के अलावा महक, मलाइका अरोड़ा, गौरी ख़ान, अनन्या पांडे, नोरा फ़तेही और करीना कपूर ख़ान का भी मेकअप कर चुकी हैं.
3. डैनियल बाउर (Daniel Bauer)
4. लेखा गुप्ता (Lekha Gupta)
माधुरी दीक्षित नेने के कुछ बोल्ड और बेहतरीन मेकअप के पीछे उनकी मेकअप आर्टिस्ट लेखा गुप्ता हैं. वो डार्क रेड लिपस्टिक को माधुरी दीक्षित पर बख़ूबी अप्लाई करती हैं और बाकी महिलाओं को भी प्रोत्साहित करती हैं जो 40 से ऊपर हो चुकी हैं उन्हें लाल रंग की लिपस्टिक लगाने की टिप्स देती हैं. इसके अलावा, लेखा, कियारा आडवाणी और परिणीति चोपड़ा का भी मेख्प कर चुकी हैं.
5. वरदान नायक (Vardan Nayak)
सारा अली ख़ान के मेकअप आर्टिस्ट वरदान नायक ग्लैमरस लुक के लिए जाने जाते हैं. अगर आपको किसी पार्टी या शादी में जाना है तो वरदान के मेकअप से टिप्स ले सकते हैं. वरदान आंखों पर ज़्यादा द्यान देते हैं. ये एक सीटिंग का 30 हज़ार चार्ज करते हैं. वरदान नायक ने अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और शहनाज़ कौर गिल का भी मेकअप किया है.
6. पुनीत बी सैनी (Puneet B Saini)
आलिया भट्ट के मेकअप आर्टिस्ट पुनीत बी सैनी किसी एक पैटर्न पर टिक कर मेकअप नहीं करते हैं, बल्कि वो बोल्ड के साथ-साथ सिंंपल मेकअप भी ट्राई करते रहते हैं. आलिया का ऑल-ब्रॉन्ज़ लुक हो या ब्राइट पिंक लिप्स ट्राई करने का पुनीत अपने बोल्ड मेकअप के ज़रिए उसे बेहतरीन लुक देने का काम करते हैं. पुनीत के अनुसार, आप मोनोक्रोमैटिक थीम में ब्राइट कलर का यूज़ कर सकते हैं, लेकिन चेहरे को थोड़ा लाइट मेकअप में ही रखें तब ये एक्स्पेरीमेंट करना सही रहेगा. इनके मेकअप की कॉस्ट 75 हज़ार से 1 लाख रुपये तक है.
7. नम्रता सोनी (Namrata Soni)
बॉलीवुड की लोकप्रिय मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी कई सालों से बॉलीवुड स्टार्स का मेकअप कर रही है. इन्होंने अभी तक सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, दिशा पाटनी और शाहरुख़ ख़ान का मेकअप किया है. इसके अलावा, नम्रता कई फ़िल्मों के लिए भी मेकअप कर चुकी हैं. ये एक सीटिंग के 40 हज़ार रुपये लेती हैं.
8. आरती नायर (Arti Nayar)
मेकअप आर्टिस्ट आरती नायर के इंस्टाग्राम पेज पर आप उनके मैकअप को देख सकते हैं. वो अक्सर रील और IGTV वीडियो के माध्यम से मेकअप टिप्स देती रहती हैं और ख़ुद पर मेकअप ट्राई करके दिखाती हैं. आरती ने सोनम कपूर आहूजा और कैटरीना कैफ़ जैसी एक्ट्रेस का मेकअप किया है.
9. मिकी कॉन्ट्रेक्टर (Mickey Contractor)
मिक्की कॉन्ट्रेक्टर, बॉलीवुड में तीन दशकों से एक्ट्रेसेस का मेकअप कर रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन तक मिकी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को अपने मेकअप के ज़रिए ख़ूबसूरत लुक दे चुके हैं. माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्ठी, जैकलीन फ़र्नांडिस और काजोल इनके मेकअप को काफ़ी पसंद करती हैं. मिकी को फ़िल्म ‘कल हो ना हो’ और ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’ के लिए बेस्ट मेकअप के लिए IIFA अवॉर्ड भी मिल चुका है. मिकी एक सीटिंग के 25 हज़ार रुपये चार्ज करते हैं. मिकी के लिए मेकअप का मतलब तड़क-भड़क नहीं, बल्कि सादगी और सिंपल है.
10. संध्या शेखर (Sandhya Shekar)
दीपिका पादुकोण की मेकअप आर्टिस्ट संध्या शेखर का मेकअप आपको ज़रूर देखना चाहिए, जब आप किसी फ़ेस्टिव सीज़न या वेंडिग के लिए तैयार हो रही हैं. संध्या अपने मेकअप में मैट लुक को ज़्यादा महत्व देती हैं. दीपिका सहित कई बड़े स्टार्स का मेकअप कर चुकीं संध्या शेखर अपने इंस्टाग्राम पेज पर अक्सर मेकअप टिप्स देती रहती हैं.
इनके ेकअप की दीवानी सिर्फ़ एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में हैं.