Celebs Who Belong to Delhiदिल्ली शहर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारत की कई बड़ी हस्तियां दी हैं. ग़ालिब से लेकर मधुबाला तक, देश की राजधानी में कई नामी सेलेब्स की परवरिश हुई है. दिल्ली में पले-बढ़े इनमें से कुछ पर्सनैलिटीज़ ने सिर्फ़ भारत में भी नहीं बल्कि दुनियाभर में फ़ेम कमाया है. यहां तक काफ़ी लोगों आज तक उन सभी सेलेब्रिटीज़ से अनजान हैं, जिनका बचपन दिल्ली में बीता है. 

bbc

यहां हम आपके लिए लाए हैं उन सभी हस्तियों की लिस्ट, जिनका जन्म दिल्ली में हुआ था-

Celebs Who Belong to Delhi

1. सिद्धार्थ मल्होत्रा 

बॉलीवुड के ‘शेरशाह’ सिद्धार्थ मल्होत्रा की स्मार्टनेस पर लाखों लड़कियां फ़िदा हैं. लेकिन काफ़ी कम लोग जानते होंगे कि सिद्धार्थ का जन्म और उनकी परवरिश दिल्ली की एक पंजाबी फ़ैमिली में हुई है. शहीद भगत सिंह कॉलेज के ग्रेजुएट सिद्धार्थ ने अक्सर अपने इंटरव्यूज़ में दिल्ली के फ़ूड, कल्चर और ठिठुरन भरी सर्दी की बात की है.  

superstarsbio

2. सैफ़ अली ख़ान  

भला किसको अंदाज़ा होगा कि ‘पटौदी के नवाब‘ की दिल्ली में भी जड़ें होंगी? बॉलीवुड के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक सैफ़ अली ख़ान दिल्ली में पैदा हुए थे. उन्होंने इस शहर में 2 महीने एडवरटाइज़िंग कंपनी के लिए काम भी किया था.

thenewsminute

ये भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड सेलेब्स के वो भाई-बहन, जिन्होंने एक्टिंग को न चुनकर ख़ुद के लिए बनाया अलग मुक़ाम

3. कृति सैनन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन का जन्म भी दिल्ली में ही हुआ था. कृति ने अपनी ग्रेजुएशन ‘जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंफोर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी’ से की थी. जब भी कोई उनका दिल्ली में वेलकम ‘हमारे शहर’ कहकर करता है, तो वो हमेशा उसे टोकते हुए कहती हैं कि ये शहर उनका भी है.

dnaindia

4. तापसी पन्नू

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू को ‘मनमर्ज़ियां’, ‘बदला’ और ‘थप्पड़’ जैसी फ़िल्मों में अपनी नायाब एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उनका जन्म भी दिल्ली में ही हुआ था. इस शहर में उन्होंने अपनी ज़िंदगी के 22 साल बिताये हैं. (Celebs Who Belong to Delhi)

dnaindia

5. शाहरुख़ ख़ान  

हम जब कभी भी ‘दिल्ली’ और ‘एंटरटेनमेंट’ जैसे शब्दों को एक साथ सुनते हैं, तब हमारा ध्यान तुरंत दुनिया के महान और फेमस स्टार में से एक शाहरुख़ ख़ान की ओर जाता है. हालांकि, सालों से SRK का घर मुंबई रहा है, लेकिन एक्टर ने अपनी दिल्ली की जड़ों को नहीं भुलाया है. वो अक्सर अपने इंटरव्यूज़ में राजेंद्र नगर और CP में अपने स्कूल St. Columba’s के बारे में बात करते रहते हैं.

tv9hindi

6. शाहिद कपूर 

हम सभी को पता है कि शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ‘दिल्ली की कुड़ी’ हैं, लेकिन बेहद कम ही लोग जानते हैं कि एक्टर भी दिल्लीवाले ही हैं. 10 साल की उम्र तक शाहिद अपनी मां और नाना-नानी के साथ दिल्ली में रहे थे. 

indulgexpress

ये भी पढ़ें: लड़े-झगड़े फिर हुए एक, इन 4 बॉलीवुड सेलेब्स की दोस्ती का इतिहास है बेहद कड़वा

7. शक्ति कपूर

फ़िल्मों में कॉमेडी और निगेटिव रोल्स के लिए लोकप्रिय शक्ति कपूर भी दिल्ली से हैं. वो कई बार ‘अंदाज़ अपना अपना‘, ‘राजा बाबू‘, ‘सत्ते पे सत्ता‘ जैसी फ़िल्मों के लिए भर-भर के तारीफ़ें बटोर चुके हैं. (Celebs Who Belong From Delhi)

republicworld

8. रकुल प्रीत सिंह

टॉलीवुड, कॉलीवुड और बॉलीवुड में फ़ेमस पॉपुलर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी दिल्ली की ही रहने वाली हैं.

indianexpress

9. मल्लिका दुआ

स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्ट्रेस मल्लिका दुआ भी दिल्ली की रहने वाली हैं. यहां तक उनके शुरुआती वीडियोज़ के विषय दिल्ली के इर्द-गिर्द ही घूमते थे. क्या आपको उनका आइकॉनिक सरोजिनी नगर वाला वीडियो याद है, जिसने उनको फ़ेम दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी?

abplive

10. करन सिंह ग्रोवर

करन सिंह ग्रोवर टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं. वो नई दिल्ली में पैदा हुए थे. हालांकि, कुछ समय बाद उनका परिवार सऊदी अरेबिया शिफ्ट हो गया था. बाद में वो अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद वापस भारत आए और एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया. वर्तमान में करन के माता-पिता और भाई दिल्ली में रहते हैं.

wikifolder

अब ये स्टार्स दिलवालों की दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं. फैंस के दिलों पर राज तो करेंगे ही.