भारत की सबसे कड़ी परीक्षा यूपीएससी यानी Union Public Service Commission (UPSC) है. इसे क्लीयर करने के लिए सिर्फ़ जी तोड़ मेहनत ही नहीं बल्कि धैर्य की भी जरूरत पड़ती है. इसे पास करके ही छात्र आईएएस और आईपीएस जैसे ऊंचे पद प्राप्त करते हैं. वहीं, कई कैंडिडेट इन परीक्षाओं के इंटरव्यू तक ही रह जाते हैं, क्योंकि यहां होती है सवालों की बौछार. जो इन सवालों के सही उत्तर और इंटरव्यू लेने वालों को इंप्रेस कर पाया, वो ही आगे जा पाता है.

thehansindia

इसी क्रम में हम IAS Interview में पूछे गए 10 सवाल और उनके जवाब लाए हैं. इन्हें पढ़कर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि IAS Interview में कितने जटिल सवाल पूछे जाते हैं.

पहला सवाल : उस काम को बताओ जो सिर्फ रात में ही किया जाता है?

जवाब : Dinner (रात्रिभोज)

unsplash

दूसरा सवाल : उस देश का नाम बताओ जहां रात सिर्फ़ 40 मिनट की ही होती है?

जवाब : नॉर्वे (Norway) 

unsplash

तीसरा सवाल : कांटे के ऊपर कांटा है और जितने बजने वाले हैं उसमें उतने ही मिनट बाकी हैं, अब बताओ घड़ी में कितना समय हो रहा है? 

जवाब : घड़ी में 9 बजके 50 मिनट हो रहे हैं और 10 बजने में 10 मिनट बचे हैं.   

maniacs

चौथा सवाल : वो कौन-सी चीज़ है, जिसे खाने के लिए ख़रीदा जाता है, लेकिन उसे खाया नहीं जाता? 

जवाब : बर्तन 

unsplash

पांचवा सवाल : ग़रीब और अमीर व्यक्ति के घर में अगर किसी वजह से आग लग जाती है, तो पुलिस किसके घर की आग को बुझाने के लिए आगे आएगी? 

जवाब : पुलिस आग बुझाने का काम नहीं करती. यह काम फ़ायर ब्रिगेड का होता है. 

unsplash

छठा सवाल : अगर Earth अपनी दिशा में घूमकर उल्टा घूमने लगे, तो क्या होगा? 

जवाब : अगर ऐसा होता है, तो जलवायु में एक बड़ा बदलाव आ जाएगा. हवाओं की दिशा बदल जाएगी. साथ ही पृथ्वी का पूर्वी भाग गर्म और पश्चिमी भाग ठंडा पड़ जाएगा. साथ ही सहारा रेगिस्तान ख़त्म हो जाएगा. ब्राज़ील और अर्जेंटीना जैसे देश रेगिस्तान में तब्दिल हो जाएंगे. शायद और भी कई बदलाव पृथ्वी पर हों.   

unsplash

सातवां सवाल : एक स्त्री को देखकर एक व्यक्ति ने कहा कि इसकी मां का पिता मेरा ससुर है, तो बताओ वो स्त्री उसकी कौन है? 

जवाब : बेटी 

unsplash

आठवां सवाल : क्या कोई व्यक्ति अपनी विधवा पत्नी की बहन से शादी कर सकता है? 

जवाब : नहीं, क्योंकि उस आदमी की मौत हो चुकी है. 

badlegaindia

नौवां सवाल : शरीर के किस अंग में तेज़ाब मौजूद होता है?

जवाब : मूत्राशय (Bladder) 

netdoctor

दसवां सवाल : क्या होगा अगर रेल की पटरियों पर करंट का तार जोड़ दिया जाए और रेलवे ट्रैक दूर-दूर तक फैले हों? 

जवाब : इस सवाल को सुनकर बहुत से लोग यही सोचेंगे कि दूर-दूर तक फैली पटरियों में करंट दौड़ सकता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. करंट ज़्यादा दूर तक नहीं जा पाएगा. इसके पीछे का कारण यह है कि रेल की पटरियां ज़मीन से जुड़ी होती हैं और अर्थिंग की वजह से करंट ज़्यादा दूर तक नहीं जा पाएगा. लेकिन, जहां करंट का तार जोड़ा गया है, वहां लोगों को करंट का झटका झेलना पड़ सकता है. 

unsplash