कई बार न हम सोचते हैं कि हमारा सपनों का घर ऐसा होगा, वैसा होगा. सोचिये कितनी ख़ुशी होती है, जब एक दिन हम अपना घर बनाने में कामयाब हो जाते हैं. ठीक इसी तरह की ख़ुशी आज कल अभिनेता राजकुमार राव के चेहरे पर भी है. संघर्ष और मुश्किल भरे दिनों को पार करते हुए राजकुमार राव ने अपना ख़ूबसूरत आशियाना तैयार कर लिया है.
एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार ने बताया था कि मुंबई जाने से पहले वो गुड़गांव में 16 लोगों के साथ जॉइंट फ़ैमिली में रहते थे. इसके बाद वो एक्टिंग में करियर बनाने के लिये मुंबई गये. जहां उन्होंने दोस्त के साथ एक रूम भी शेयर किया. इस दौरान उन्होंने काफ़ी मुश्किलें भी उठाईं, पर वो किसी भी मुसीबत से घबराये नहीं. मेहनत करते रहे और अब वो मुंबई में एक नहीं, बल्कि 4-4 घरों के मालिक हैं.
राजकुमार राव ने हाल ही में मुंबई स्थित अपने ख़ूबसूरत घर की झलक फ़ैंस से साझा की है. घर के कोने-कोने में मेहनत के बाद मिलने वाली ख़ुशी झलक रही है. चलिये एक बार घर का राउंड मार लेते हैं.
1. राजकुमार का लिविंग रूम बिल्कुल राजकुमारों वाला है.
2. पर्सनल स्पेस कितना सुकून वाला है.
3. ऐसा Drawing रूम मेहनत का नतीजा होता है.
4. एक कलाकार को दूसरे कलाकार की कलाकारी बहुत पसंद होती है.
5. Wowww!
6. सालों की मेहनत का फल
7. ये हमारे चेहते स्टार का रूम है.
8. कितना अच्छा लुक है न!
9. नये घर की ख़ुशी
10. ख़ूबसूरत
देखा न आपने राजकुमार राव ने अपनी मेहनत और लगन से कितना ख़ूबसूरत घर तैयार किया है. आपको घर देख कर कैसा लगा, हमें कमेंट में बताइयेगा.