भारतीय कलाकार आज न केवल बॉलीवुड में, बल्कि हॉलीवुड फ़िल्मों में भी काम करने लगे हैं. पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड के कई कलाकार हॉलीवुड फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. आज हम आपको उन भारतीय कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो मूल रूप से हैं तो भारतीय, लेकिन रहते अमेरिका में हैं. आज ये एक्टर हॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं.

चलिए जानते हैं वो कौन-कौन से भारतीय मूल के कलाकार हैं जो हॉलीवुड में धमाल मचा रहे हैं-

1- Dev Patel

भारतीय मूल के ब्रिटिश एक्टर देव पटेल (Dev Patel) आज हॉलीवुड के बड़े स्टार बन चुके हैं. उनके माता-पिता अनीता पटेल और राजू पटेल मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं. देव पटेल का जन्म 23 अप्रैल 1990 को लन्दन में हुआ था. देव ने साल 2006 में टीवी शो ‘Skins’ करियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में उन्हें ऑस्कर विनिंग फ़िल्म ‘Slumdog Millionaire’ में लीड रोल मिल गया. इसके बाद वो हॉलीवुड की कई बड़ी फ़िल्मों ‘The Last Airbender’, ‘The Best Exotic Marigold Hotel’, ‘The Road Within’, ‘Lion’, ‘The Personal History of David Copperfield’ और ‘The Green Knight’ में भी नज़र आ चुके हैं.

time

2- Freida Pinto

फ्रीडा पिंटो का जन्म 18 अक्टूबर 1984 को मुंबई में हुआ था. फ्रीडा ने ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फ़िल्म ‘Slumdog Millionaire’ से हॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा वो हॉलीवुड की कई बड़ी फ़िल्मों जैसे- ‘Rise of the Planet of the Apes’, ‘Trishna’, ‘Immortals’, ‘Blunt Force Trauma’, ‘Knight of Cups’ और ‘Mowgli: Legend of the Jungle’ में काम कर चुकी हैं.

bizasialive

3- Naveen Andrews

नवीन एंड्रयूज भी भारतीय मूल के ब्रिटिश-अमेरिकन एक्टर हैं. उनके माता-पिता निर्मला एंड्रयूज और स्टेनली एंड्रयूज दोनों केरल से हैं. नवीन का जन्म 17 जनवरी 1969 को लंदन में हुआ था. नवीन ने हॉलीवुड फ़िल्म ‘The English Patient’ और ‘Rollerball’ में शानदार अभिनय कर सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा भी वो ‘Mighty Joe Young’, ‘Kama Sutra: A Tale of Love’, ‘Bride and Prejudice’, ‘Once Upon a Time in Wonderland’, ‘Sense8’ और ‘Instinct’ जैसी हॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.

.theverge

4- Sendhil Ramamurthy

भारतीय मूल के सेंथिल राममूर्ति भी हॉलीवुड एक्टर हैं. उनका जन्म 17 मई 1974 में अमेरिका के शिकागो में हुआ था. सेंथिल के पिता कन्नड़ और मां तमिलियन हैं. माता-पिता दोनों पेशे से फिज़ीशियन हैं. सेंथिल अमेरिकन साइंस फ़िक्शन ड्रामा सीरीज़ ‘Heroes’ के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा वो ‘In the Beginning’, ‘Blind Dating’, ‘The Slammin’ Salmon’, ‘It’s a Wonderful Afterlife’, ‘The Lifeguard’ और ‘Lego Jurassic World: The Indominus Escape’ हॉलीवुड फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं.

assignmentx

5- Noureen DeWulf

नूरीन डीवुल्फ़ का जन्म 28 फ़रवरी 1984 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक भारतीय गुजराती-मुस्लिम परिवार में हुआ था. नूरीन हॉलीवुड में काम करने वाली भारतीय मूल की सबसे प्रसिद्ध और बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक हैं. नूरीन पहली बार साल 2005 में अमेरिकन टीवी शो ‘West Bank Story’ में नज़र आयी थीं. वो अब तक ‘Ghosts of Girlfriends Past’, ‘The Back-up Plan’, ‘Ocean’s Thirteen’, ‘Killer Pad’, ‘They Came Together’, ‘The Babymakers’ और ‘The Wedding Year’ समेत क़रीब 30 फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. नूरीन को अमेरिकन टीवी शो ‘Anger Management’ के लिए जानी जाती हैं.

celebzz

6- Kunal Nayyar

भारतीय मुल के कुणाल नय्यर एक ब्रिटिश-अमेरिकन एक्टर हैं. उनका जन्म 30 अप्रैल 1981 को लंदन में एक भारतीय परिवार में हुआ था. कुणाल जब 4 साल के थे उनका परिवार भारत लौट आया था और उनकी शिक्षा दिल्ली में ही हुई. इसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए. अमेरिका में रहकर उन्होंने एक्टिंग की डिग्री ली. इसके बाद उन्हें अमेरिकन टीवी शोऔर विज्ञापनों में काम मिलने लगा. साल 2007 में कुणाल को ‘The Big Bang Theory’ में राज का किरदार निभाने को मिला. इसके अलावा वो ‘Ice Age: Continental Drift’, ‘The Scribbler’, ‘Dr. Cabbie’, ‘Consumed’, ‘Trolls’, और ‘Sweetness in the Belly’ जैसी हॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.

celebrityxyz

7- Suraj Sharma 

भारतीय मूल के सूरज शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में आई ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फ़िल्म ‘Life Of Pi’ से की थी. इस फ़िल्म में शानदार एक्टिंग के चलते उन्हें दुनिया भर से काफ़ी सरहाना मिली. 28 वर्षीय सूरज का जन्म दिल्ली में एक मलयाली परिवार में हुआ था. उनके पिता गोकुल चुराई सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं जबकि मां शैलजा शर्मा अर्थशास्त्री हैं. सूरज शर्मा ‘Million Dollar Arm’, ‘Burn Your Maps’, ‘Happy Death Day 2U’, ‘Killerman’ और ‘The Illegal’ जैसी हॉलीवुड फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं.  

timesofindia

8- Mindy Kaling 

हॉलीवुड में ‘मिंडी कलिंग’ के नाम से मशहूर ‘वेरा मिंडी चोकलिंगम’ भारतीय मूल के अवू चोकलिंगम और स्वाति चोकलिंगम की बेटी हैं. मिंडी का जन्म अमेरिका के मैसाचुसेट्स में हुआ था. हॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ-साथ वो हास्य कलाकार, लेखिका, निर्माता और निर्देशक भी हैं. मिंडी कलिंग को असल पहचान NBC सिटकॉम ‘The Office’ से मिली, इसमें उन्होंने केली कपूर का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो ‘No Strings Attached’, ‘The Five-Year Engagement’, ‘A Wrinkle in Time’ और ‘Ocean’s 8’ जैसी हॉलीवुड फ़िल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं.  

imdb

9- Archie Panjabi 

आर्ची पंजाबी भारतीय मूल की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने विदेश में रहकर अपनी एक खास पहचान बनाई है. आर्ची ने साल 1999 में ‘East Is East’ फ़िल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो ‘The Constant Gardener’ फ़िल्म में दिखाई दीं थी, ये फ़िल्म ऑस्कर जीतने में कामयाब भी रही. आर्ची पंजाबी को अमेरिकन टीवी शो ‘The Good Wife’ में कलिंदा शर्मा के रूप में जाना जाता है. इसके लिए उन्हें 3 बार एमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया जा चुका है. 

pinterest

10- Maulik Pancholy 

भारतीय मूल के मौलिक पंचोली का जन्म 18 जनवरी 1974 को अमेरिका में एक गुजराती परिवार में हुआ था. मौलिक पंचोली का पूरा नाम मौलिक नवीन पंचोली है. वो पेशे से हॉलीवुड अभिनेता और लेखक हैं. 42 वर्षीय ये एक्टर सबसे पहले अमेरिकन टीवी शो ’30 Rock’ से सुर्ख़ियों में आया था. इसके अलावा वो ‘Whitney’, ‘Weeds’ व ‘Sanjay And Craig’ टीवी शो के लिए भी जाने जाते हैं. मौलिक पंचोली ‘Hitch’, Love N’ Dancing’, ‘Love Ranch’, Tug’ See You in September’, Raspberry Magic और ‘Horrible Bosses’ जैसी हॉलीवुड फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं.

mrschureads

आपने इनमें किस-किस स्टार को फ़िल्मों में देखा है.