Bhuvan Bam हों या Ashish Chanchlani, जैसे Influencers का जलवा सबके सिर चढ़कर बोल रहा है. फ़र्श से अर्श तक पहुंचे ये Influencers न सिर्फ़ अपने मज़ेदार वीडियोज़ से एंटरटेन करते हैं बल्कि कुछ ऐसा भी कर जाते हैं जिससे हमें प्रेरणा भी मिलती है.
1. भुवन बाम ‘
टीटू टॉक्स’ के तीसरे एपिसोड में भुवन ने मुंबई की बस्तियां दिखाईं. इस वीडियो के ज़रिए भुवन ने मज़दूरों और ग़रीबों के मुद्दे उठाए.
2. आशीष चंचलानी
कई मशहूर कन्टेन्ट क्रिएटर्स में से एक, आशीष ने असम और बिहार सीएम रिलीफ़ फ़ंड में 1-1 लाख दान किए और लोगों से भी मदद करने की अपील की.
3. निकुंज लोटिया उर्फ़ Be Younick
मिलेनियल्स के बीच का एक और चर्चित चेहरा. पैंडमिक में निकुंज ने ज़रूरतमंदों को खाने-पीने की चीज़ें मुहैया करवाईं और आर्थिक मदद की. उन्होंने कई फ़ंडरेज़र और क्राउड-फ़न्डिंग कैंपेन.
4. मेघना उर्फ़ SheTroublemaker
मेघना ने किमो मरीज़ों के विग बनाने के लिए अपने 18 इंच बाल काटे. मेघना ने पोस्ट में लिखा कि क्योंकि वो एक पंजाबी हैं तो बाल काटने के लिए माता-पिता को मनाना आसान नहीं था पर उन्होंने सबको मनाया और ये क़दम उठाया.
5. रणवीर अलाहबादिया उर्फ़ Beer Biceps
रणवीर और उनकी कंपनी, Monk- Entertainment ने डॉक्टर और छोटे अस्पतालों को PPE किट देने के लिए Ketto पर 12 लाख रुपये इकट्ठा करने का कैंपेन चलाया.
6. अदनान शेख़
हाल ही में सूसाइड प्रिवेन्शन का मैसेज देते हुए अदनान ने ‘रो रो के गुज़रे दिन’ गाना रिलीज़ किया है. इस गाने से मिले पैसे अदनान ने मास्क लिए और लोगों में दान किये. अदनान #OneMillionMasks मिशन से जुड़े हैं.
7. जीतेंद्र शर्मा उर्फ़ Ted The Stoner
Ted The Stoner… नाम तो सुना ही होगा. Ted अपने पेज पर सिर्फ़ मज़ेदार कन्टेन्ट ही नहीं डालते बल्कि उसके ज़रिए लोगों को जागरूक करने का भी काम करते हैं. Ted ने अपने पेज के ज़रिए 12 हज़ार लावारिस डॉगीज़ को घर दिलाया.
8. . Krissann Barretto
कई शोज़ का हिस्सा रह चुकीं . Krissann का सपना था कि वो 1000 ग़रीब बच्चों को शिक्षा दिलवाएं. Earth Angels Welfare Foundation को उन्होंने पैसे इकट्ठा करने में मदद की.
9. अभि और नियु
अभि और नियु पॉलिटिकल और एनवायरमेंट पर कन्टेन्ट बनाते हैं. राष्ट्रीय मुद्दों पर लॉजिक देते हुए बात करते हैं. हाल ही में उन्होंने उत्तर-पूर्वी राज्यों में आई बाढ़ का मुद्दा उठाया, पैसे दान किये और राहत कार्यों में जुटी NGO की सूची बनाई ताकि लोग भी मदद कर सकें.
10. मदन गौरी
Had a beautiful interaction with 200+ college grads through Agaram Foundation@agaramvision. Such bright minds waiting to capture the world. Massive respect to @Suriya_offl sir for running the educational movement. Lots of love to the people who run Agaram♥️.
— Madan Gowri (@madan3) August 2, 2020
मदन ने अपनी पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए किया. मदन ने अग्रम फ़ाउंडेशन की सुप्रिया के साथ कोलैब किया और 200 कॉलेज ग्रैजुएट्स के लिए मोटिवेशनल सेशन करवाया. पैंडमिक में कैसे सरवाइव करना है और करियर ग्रोथ के लिए क्या करना है मदन ने इस पर टिप्स दिए.