भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) में संगीत का काफ़ी महत्व माना जाता है. बॉलीवुड (Bollywood) फ़िल्में संगीत के बिना उतनी ही अधूरी हैं जितना पानी बिन मछली. बॉलीवुड फ़िल्मों में जितनी मेहनत कहानी पर की जाती है उतनी ही मेहनत गीत-संगीत पर भी की जाती है. हम भारतीयों को फ़िल्मों में गानों की आदत सी हो गयी है. जब तक किसी फ़िल्म में 3 से 4 गाने न देख ले तब तक हम चैन नहीं आता.  

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं वो कौन-सी बॉलीवुड फ़िल्म थी जिसमें 71 गाने थे? यहां जानिए जवाब

bollywoodhungama

बॉलीवुड की कई ऐसी फ़िल्में जो केवल गानों की वजह से हिट हो गईं. इस दौरान कुछ फ़िल्में ऐसी भी थीं ख़ुद फ्लॉप रहीं, लेकिन उसके गाने सुपरहिट रहे. आज हम आपको बॉलीवुड फ़िल्मों के कुछ ऐसे ही गानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने-अपने दौर में सबसे लंबे गाने (Lengthiest Songs) होने का रिकॉर्ड बनाया है.  

1- अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और बॉबी देओल स्टारर ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ फ़िल्म का ये टाइटल सॉन्ग 14 मिनट 29 सेकंड का था. इसे बॉलीवुड का सबसे लंबा गाना माना जाता है. समीर के लिखे इस गाने को सोनू निगम और उदित नारायण ने गाया था. संगीत अनु मलिक ने दिया था.

2- द मेडले

ऋतिक रोशन, करीना कपूर, रानी मुखर्जी और उदय चोपड़ा स्टारर ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ फ़िल्म का ‘द मेडले’ सॉन्ग 12 मिनट 10 सेकंड का था. हालांकि, ये एक सिंगल सॉन्ग नहीं था. इस मेडले में पुराने और नए दौर के कई हिट गानों को शामिल किया गया था.

3- सुनो जी दुल्हन एक बात सुनो जी  

मल्टीस्टारर फ़िल्म ‘हम साथ साथ हैं’ का गाना ‘सुनो जी दुल्हन एक बात सुनो जी’ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. 12 मिनट 05 सेकेंड लंबे इस गाने में उदित नारायण, सोनू निगम, रूप कुमार राठौर, कविता कृष्णमूर्ति और प्रतिमा रॉय ने अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा था.

4- मैं कहीं भी रहूं 

‘एलओसी कारगिल’ एक बेहतरीन देशभक्ति फ़िल्म थी. इस फ़िल्म का ‘मैं कहीं भी रहूं’ गाना 10 मिनट 18 सेकंड का था. जावेद अख्तर के लिखे इस बेहतरीन गाने को सोनू निगम, उदित नारायण, रूप कुमार राठौड़, हरिहरन और सुखविंदर सिंह ने गाया था. इसका संगीत अनु मलिक ने दिया था.

5- संदेशे आते हैं 

देशभक्ति फ़िल्म की बात हो और ‘बॉर्डर’ का ज़िक्र न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. इस फ़िल्म का मशहूर ‘संदेशे आते हैं’ गाना 10 मिनट 7 सेकंड का था. जावेद अख्तर के लिखे इस गाने को सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने गाया था. इसका संगीत अनु मलिक ने दिया था.

6- सोणी सोणी अंखियों वाली 

अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान और ऐश्वर्या राय समेत अन्य सितारों से सजी मल्टी स्टारर फ़िल्म ‘मोहब्बतें’ का ‘सोणी सोणी अंखियों वाली’ गाना 9 मिनट 10 सेकंड का था. आनंद बख़्शी के लिखे इस गाने को उदित नारायण, जसपिंदर नरूला, श्वेता पंडित ने गाया था. इसका संगीत जतिन-ललित की जोड़ी ने दिया था.

 ये भी पढ़ें- इन 15 फ़ोटोज़ में देखिये स्कूल टाइम में कैसे दिखते थे आज के ये पॉपुलर Bollywood Stars

7- सेंटी वाली मेंटल 

शाहिद कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फ़िल्म ‘शानदार’ का ‘सेंटी वाली मेंटल’ गाना 10 मिनट 5 सेकंड का है. अमिताभ भट्टाचार्य के लिखे इस गाने को अरिजीत सिंह, स्वानंद किरकिरे, अमित त्रिवेदी और नीति मोहन ने गाया है. इसका संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया था.

8- अंताक्षरी  

सलमान ख़ान और भाग्यश्री स्टारर ‘मैंने प्यार किया’ फ़िल्म में एक से बढ़कर एक गाने थे, लेकिन इस फ़िल्म का ‘अंताक्षरी’ सॉन्ग बेहद पॉपुलर हुआ था. ये अंताक्षरी 9 मिनट 22 सेकंड की थी. इसमें 60’s, 70’s और 80’s के दशक के कई हिट गाने शामिल थे.

9- कोई फ़रियाद  

साल 2001 में आयी फ़िल्म ‘तुम बिन’ का ‘कोई फ़रियाद’ सांग बेहद हिट रहा था. ये गाना 9 मिनट 2 सेकंड का था. फ़ैज़ अनवर के लिखे इस गाने को ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह ने गाया था. इसका संगीत निखिल-विनय की जोड़ी ने दिया था.

10- पिया तोसे नैना लागे रे 

देव आनंद और वहीदा रहमान स्टारर फ़िल्म ‘गाइड’ का ‘पिया तोसे नैना लागे रे’ गाना 8 मिनट 53 सेकंड का था. शैलेन्द्र के लिखे इस गाने को स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने गाया था. इसका संगीत एस. डी. बर्मन ने दिया था. किसी ज़माने में ये बॉलीवुड के सबसे लंबे गानों में से एक था.

इनके अलावा भी कई ऐसे बॉलीवुड गाने हैं जो काफ़ी लंबे थे. इन गानों को कहानी के तौर पर पेश किया गया है. इस लिस्ट में कव्वाली भी शामिल हैं.