10 Most Searched Movies In 2023: साल 2023 के अब कुछ दिन बाकी हैं. ये साल बॉलीवुड के लिए बेहद शानदार रहा. इस बीच गूगल (Google) ने इस साल की टॉप सर्च बॉलीवुड और हॉलीवुड मूवीज़ की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचाने वाले कई बड़ी फ़िल्मों के नाम शामिल हैं. बॉलीवुड और हॉलीवुड की इन मूवीज़ में पठान, जवान, आदिपुरुष और ओपेनहाइमर समेत कई मूवीज़ के नाम शुमार हैं.

चलिए जानते हैं साल 2023 में किन-किन बॉलीवुड और हॉलीवुड मूवीज़ को गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च किया गया-

1- Jawan

बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान की Jawan इस साल सबसे ज़्यादा सर्च की जाने वाली फ़िल्म बन गई है. इस एक्शन ड्रामा फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. किंग ख़ान की इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 1160 करोड़ रुपये की कमाई की है.

asombarta

2- Gadar 2

अनिल शर्मा की फ़िल्म गदर ने साल 2001 में सनी देओल को इंडस्ट्री का सबसे महँगा स्टार बनाया था. अब 22 साल बाद गदर 2 ने एक बार फिर से सनी देओल के ढलते करियर को पटरी पर लाने का काम किया है. इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 691 करोड़ रुपये की कमाई की है.

91mobiles

3- Oppenheimer

हॉलीवुड स्टार Cillian Murphy की ये फ़िल्म अमेरिका के मशहूर वैज्ञानिक J. Robert Oppenheimer की ज़िंदगी पर आधारित थी. ये वही वैज्ञानिक थे जिन्होंने एटम बम बनाया था. इस बयोफ़िकल थ्रिलर फ़िल्म को दुनियाभर में काफ़ी पसंद किया गया.

universalpictures

4- Adipurush

प्रभास और कृति सेनोन स्टारर ये पौराणिक एक्शन फ़िल्म हिंदू महाकाव्य ‘रामायण’ पर आधारित है. रिलीज़ से पहले इस फ़िल्म को लेकर फ़ैंस बेहद उत्साहित थे, इसीलिए फ़ैंस ने इसे गूगल पर काफ़ी सर्च भी किया. लेकिन फ़िल्म फ़ैंस के दिलों पर राज नहीं कर पाई.

indianexpress

5- Pathaan

शाहरुख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ये स्पाई एक्शन फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट रही थी. ये किंग ख़ान की कमबैक फ़िल्म थी. इसलिए भी फ़ैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित थे. पठान ने वर्ल्डवाइड 1055 करोड़ रुपये की कमाई की है.

timesofindia

6- The Kerala Story

इस फ़िल्म में केरल की हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन कर सीरिया ले जाने की कहानी दिखाई गई थी. निर्माता-निर्देशक ने फ़िल्म को सच्ची कहानी पर आधारित बताया था. इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 304 करोड़ रुपये की कमाई की है.

gulte

7- Jailer

रजनीकांत को कोई फ़िल्म रिलीज़ हो और फ़ैंस उसे गूगल पर सर्च ना करें ऐसा कैसे हो सकता है. रजनीकांत की इस तमिल एक्शन फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 610 करोड़ रुपये की कमाई की है.

coronavirus

8- Leo

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की इस एक्शन फ़िल्म को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया. फ़िल्म को गूगल पर भी काफ़ी सर्च किया गया. इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 612 करोड़ रुपये की कमाई की है.

indiatoday

9- Tiger 3

सलमान ख़ान, कटरीना कैफ़ और इमरान हाशमी की ये स्पाई-एक्शन फ़िल्म भी इस साल काफ़ी चर्चा रही. सलमान की पिछली 5 फ़िल्में फ़्लॉप रहीं, लेकिन इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस शानदार कमाई करके उनके फ़्लॉप करियर को बचा लिया है.

koimoi

10- Varisu

थलापति विजय की इस एक्शन-ड्रामा फ़िल्म को भी दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया. फ़िल्म को गूगल पर भी काफ़ी सर्च किया गया. फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 301 करोड़ रुपये की कमाई की है.

onlykollywood

ये भी पढ़िए: Most Searched Celebs in 2023: इस साल Google पर इन 10 Celebs को किया गया सबसे ज़्यादा सर्च