शहर की भाग दौड़ से दूर अपने धर्मेंद पाजी इन दिनों में फ़ार्महाउस पर वक़्त बिता रहे हैं. धर्मेंद साहब का ख़ूबसूरत सा ये फ़ार्महाउस लोनावला में है, जो कि 100 एकड़ की ज़मीन पर बना है. शहर की चमक-धमक से दूर धर्मेंद साहब यहां पर इतने ख़ुश हैं कि फ़ार्महाउस की ख़ूबसूरती और ख़ुशी वो फ़ैंस से साझा कर रहे हैं.
आप भी देखिये अपने धरम पाजी का ख़ूबसूरत और आलीशान फ़ार्महाउस कैसा है?
1. इंतज़ार का फल आम होता है!
2. मन बहलाने के लिये पशु-पक्षी भी हैं.
3. फ़ार्महाउस में Waterfall भी है.
4. पॉज़िटिव फ़ीलिंग वाला घर.
5. धरम जी का टशन देख रहे है न!
6. वीडियो बनाते-बनाते कोरोना वायरस से बचने की सलाह दे रहे हैं.
7. ज़िंदगी तो बस यही है!
8. बता पते की है, ध्यान से सुनना!
9. अपने खेत की सब्ज़ियों की बात ही अलग है!
10. ओह भाई नज़ारा!
Baarish mein…indoor brisk walk for half an hour…. listen Lata ji,s old song … remember my college days… God willing 🙏…getting ready for a new movie…. need your good wishes. Love 💕 you all. pic.twitter.com/8IJsjhq4GL
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) September 4, 2020
बस धर्मेंद की यही अदा और फॉर्महाउस लोगों को बहुत पसंद आता है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़